35. World Agriculture (विश्व की कृषि)
35. World Agriculture
(विश्व की कृषि)
1. कृषि किस प्रकार की मानवीय आर्थिक क्रिया है?
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) तृतीयक
(d) चतुर्थक
2. निम्नलिखित में से कौन-सी एक नकदी फसल है?
(a) गेहूँ
(b) बाजरा
(c) धान
(d) रबड़
3. निम्नलिखित में से कौन खरीफ की फसल है?
(a) चावल
(b) मक्का
(c) कपास
(d) इनमें से सभी
4. निम्नलिखित में से किसकी गणना नकदी फसल के रूप में होती है?
(a) कपास
(b) जूट
(c) चाय
(d) इनमें से सभी
5. निम्नलिखित में से कौन खरीफ की फसल है?
(a) धान
(b) मक्का
(c) ज्वार
(d) चना
6. निम्नलिखित में से कौन मुद्रादायिनी फसलों का समूह है?
(a) कपास, चाय, आलू एवं जूट
(b) चावल, मक्का, एवं चना
(c) कपास, गेहूँ एवं मक्का
(d) चावल, मक्का एवं चना
7. सर्वप्रथम कृषि प्रदेशों का विश्व वर्गीकरण किसने प्रस्तुत किया था?
(a) डडले स्टाम्प
(b) डी० ह्विटलसी
(c) कुमारी सेम्पुल
(d) वॉन थ्यूनेन
8. विश्व के कृषि प्रदेशों का सर्वाधिक मान्य सीमांकन है-
(a) डी० ह्विटलसी
(b) आई खोखर
(c) एल० डी० स्टाम्प
(d) ओ० जानसन
9. विश्व के सम्पूर्ण धरातलीय क्षेत्र का कितना प्रतिशत भाग कृषि योग्य है?
(a) 1%
(b) 5%
(c) 11%
(d) 51%
10. वॉन ध्यूनेन ने अपना कृषि अवस्थिति सिद्धान्त किस वर्ष दिया?
(a) 1706 ई०
(b) 1726 ई०
(c) 1826 ई०
(d) 1926 ई०
11. वान थ्यूनेन ने अपने कृषि अवस्थिति सिद्धान्त में केन्द्र के चारों ओर कितनी पेटियों की संख्या बतायी है?
(a) 6
(b) 7
(c) 9
(d) 10
12. वान थ्यूनेन का कृषि अवस्थिति सिद्धान्त किस पर आधारित है?
(a) फसल सघनता पर
(b) परिवहन लागत पर
(c) फसल प्रतिस्थापन पर
(d) तुलनात्मक लाभ पर
13. विश्व का सबसे बड़ा गेहूँ उत्पादक देश है-
(a) चीन
(b) भारत
(c) सं०रा०अ०
(d) फ्रांस
14. निम्नलिखित में से किस देश में गेहूँ की प्रति हेक्टेयर उपज सबसे अधिक है?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) जर्मनी
(d) फ्रांस
15. यूक्रेन का मुख्य कृषि उत्पाद है-
(a) चावल
(b) गेहूँ
(c) मक्का
(d) कपास
16. आस्ट्रेलिया में गेहूँ के फार्म संकेन्द्रित हैं-
(a) क्वीन्सलैण्ड में
(b) नॉदर्न टेरीटरीज में
(c) पश्चिमी आस्ट्रेलिया में
(d) न्यूसाउथवेल्स में
17. विश्व में गेहूँ का सबसे बड़ा निर्यातक देश है-
(a) यूक्रेन
(b) चीन
(c) भारत
(d) अर्जेण्टीना
18. संयुक्त राज्य अमेरिका की गेहूँ पेटी (Wheat belt) पायी जाती है-
(a) बड़े मैदान में
(b) इम्पीरियल घाटी में
(c) अटलांटिक तटीय क्षेत्र में
(d) टेनीसी घाटी में
19. कनाडा एक बसन्तकालीन गेहूँ पैदा करने वाला देश है क्योंकि-
I. यहाँ मिट्टी रेगुर किस्म की है।
II. नमी बर्फ के पिघलने से प्राप्त होती है।
III. यह गर्म धूप से ग्रीष्म में पैदा होता है।
IV. भूमि बहुत उबड़-खाबड़ है।
कूट :
(a) I और II
(b) II और III
(c) III और IV
(d) I और IV
20. गेहूँ की कृषि का आदर्श तापमान है-
(a) 10°-15°C
(b) 15°-20°C
(c) 20°-25°C
(d) 25°-30°C
21. नील नदी के डेल्टा क्षेत्र में सर्दी के मौसम में कौन-सी फसल उगायी जाती है?
(a) चावल
(b) तम्बाकू
(c) कपास
(d) गेहूँ
22. गेहूँ की कृषि निम्न में से किससे सम्बन्धित है?
(a) सेल्वास
(b) लानोज
(c) केम्पास
(d) स्टेपी
23. गेहूँ की खेती निम्न में से किस मृदा से सम्बन्धित है?
(a) चेरनोजम
(b) पॉडजोल
(c) लाल
(d) जलोढ़
24. कथन (A): चीन विश्व का सबसे बड़ा गेहूँ उत्पादक देश है।
कारण (R): विश्व में गेहूँ के अन्तर्गत सर्वाधिक क्षेत्रकल चीन में पाया जाता है।
(a) A और R दोनों सही है और R, A की सही व्याख्या है।
(b) A और R दोनों सही है, परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है, परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।
25. विश्व में गेहूँ के अन्तर्गत सर्वाधिक क्षेत्रफल किस देश में है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) यू०एस०ए०
(d) आस्ट्रेलिया
26. बसन्तकालीन गेहूँ की खेती कहाँ की जाती है?
(a) रूस और कनाडा में
(b) भारत और पाकिस्तान में
(c) आस्ट्रेलिया और अर्जेण्टीना में
(d) इण्डोनेशिया और मलेशिया में
27. यूक्रेन और रूस की किस मिट्टी में सबसे अधिक गेहूँ उपजता है?
(a) पहाड़ी मिट्टी में
(b) चेरनोजम मिट्टी में
(c) पॉडजोल मिट्टी में
(d) इनमें किसी में नहीं
28. उत्तरी गोलार्द्ध संसार का कितना प्रतिशत गेहूँ उपजाता है?
(a) 50%
(b) 70%
(c) 90%
(d) 25%
29. गेहूँ का निर्यातक देश नहीं है-
(a) ब्रिटेन
(b) अर्जेण्टीना
(c) कनाडा
(d) आस्ट्रेलिया
30. संसार में सिंचाई का सर्वाधिक उपयोग किस फसल की कृषि में होता है?
(a) धान
(b) गेहूँ
(c) कपास
(d) जूट
31. गेहूँ की खेती के लिए कौन-सी जलवायु सबसे उपयुक्त है?
(a) विषुवतीय
(b) उष्ण कटिबंधीय
(c) समशीतोष्ण
(d) टुण्ड्रा
32. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) विश्व का 90% से भी अधिक चावल मानसूनी जलवायु वाले क्षेत्रों से प्राप्त होता है।
(b) इण्डोनेशिया के जावा द्वीप में सालोंभर चावल की खेती की जाती है।
(c) चीन चावल का एक प्रमुख निर्यातक देश हैं।
(d) यूरोप में इटली चावल का प्रमुख उत्पादक है।
33. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
1. थाईलैंड चावल का सबसे बड़ा निर्यातक है।
2. चावल का विश्व व्यापार काफी कम है।
3. दक्षिण कोरिया में चावल की प्रति हेक्टेयर ऊपज काफी अधिक है।
4. विश्व में चावल के अन्तर्गत सर्वाधिक क्षेत्रफल चीन में है।
कूट:
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 1, 2 एवं 4
(c) 2, 3 एवं 4
(d) 1, 2, 3 एवं 4
34. विश्व में चावल के अन्तर्गत सर्वाधिक क्षेत्रफल किस देश में हैं?
(a) चीन
(b) भारत
(c) इण्डोनेशिया
(d) थाईलैंड
35. विश्व में चावल उत्पादक देशों का सही अवरोही क्रम है-
(a) भारत, चीन, थाईलैंड, इण्डोनेशिया”
(b) चीन, भारत, थाईलैंड, इण्डोनेशिया
(c) भारत, चीन, इण्डोनेशिया, थाईलैंड
(d) चीन, भारत, इण्डोनेशिया, थाईलैंड
36. कथन (A): विश्व में उत्पादित चावल का लगभग 5% ही अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए उपलब्ध होता है।
कारण (R): विश्व में सामान्यतः चावल की गहन जीवन निर्वाह कृषि की जाती है।
(a) A और R दोनों सही और R, A की सही व्याख्या है।
(b) A और R दोनों सही है, परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है, परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।
37. इटली में चावल की कृषि के लिए कौन-सी नदी घाटी प्रसिद्ध है?
(a) एल्ब नदी घाटी
(b) पो नदी घाटी
(c) रोन नदी घाटी
(d) एब्रो नदी घाटी
38. निम्नलिखित में से किस फसल को जल भराव की आवश्यकता होती है?
(a) चाय
(b) कॉफी
(c) चावल
(d) गन्ना
39. चावल की कृषि की जाती है-
(a) प्रेयरी घासभूमियों में
(b) सवाना जलवायु प्रदेश में
(c) लैटराइट मृदा प्रदेश में
(d) जलपूरित निम्नवर्ती भागों में
40. निम्नलिखित में कौन-सा देश विश्व में चावल का सबसे अधिक उत्पादन करता है?
(a) इण्डोनेशिया
(b) चीन
(c) भारत
(d) थाईलैण्ड
41. धान की खेती के लिए कौन-सी मिट्टी सबसे अधिक उपयुक्त है?
(a) उपजाऊ दोमट मिट्टी
(b) उपजाऊ चिकनी मिट्टी
(c) लैटेराइट मिट्टी
(d) काली मिट्टी
42. इनमें से कौन चावल का निर्यातक देश नहीं है?
(a) म्यान्मार
(b) थाईलैंड
(c) कम्बोडिया
(d) श्रीलंका
43. दून घाटी (Doon Valley) चावल पैदा करने में सक्षम है क्योंकि-
(a) यहाँ उष्ण ग्रीष्म ऋतु तथा सिंचाई के लिए हिम से पिघला हुआ जल उपलब्ध है।
(b) घाटी के लोग चावल खाने के शौकीन हैं।
(c) अन्य फसलें नहीं उगायी जा सकती है।
(d) यहाँ निर्यात की भारी मांग है।
44. मक्का उत्पादक देशों का अवरोही क्रम है-
(a) यू० एस० ए०, चीन, ब्राजील, मैक्सिको
(b) चीन, यू० एस० ए०, ब्राजील, फ्रांस
(c) यू० एस० ए०, अर्जेण्टीना, चीन, रोमानिया
(d) चीन, ब्राजील, यू० एस० ए०, अर्जेण्टीना
45. विश्व में मक्का की पेटी (Corn belt) किस देश में पायी जाती है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) यू०एस०ए०
(d) कनाडा
46. व्यापारिक पशुपालन एवं मक्का उत्पादन भली भाँति समायोजित है-
(a) आस्ट्रेलिया
(b) पोलैण्ड
(c) चीन
(d) यू० एस० ए०
47. यू० एस० ए० की ‘मक्का पेटी’ में किसानों को अधिकांश आमदनी प्राप्त होती है-
(a) मक्का से
(b) गेहूँ एवं मक्का से
(c) गोमांस हेतु पशुपालन से
(d) ताजे फल व सब्जियों से
48. यू० एस० ए० की मक्का पेटी की पश्चिमी सीमा निर्धारित होती है-
(a) 21°C समताप रेखा से
(b) ओजार्क मैसिफ तथा आन्तरिक निम्न पठार से
(c) पीडमाण्ट प्रदेश से
(d) 50 सेमी० की औसत वार्षिक वर्षा रेखा अथवा गर्मी के 3 महीनों में 20 सेमी० की वर्षा रेखा
49. निम्न में से किस फसल की कृषि विश्व के विस्तृत फार्मों पर ऊर्वर मिट्टी में की जाती है जो जानवरों को खिलाने के काम में आती है?
(a) जौ
(b) जई
(c) राई
(d) मक्का
50. निम्न में से किसे मक्का का जन्म स्थान माना जाता है?
(a) ब्राजील
(b) यूक्रेन
(c) मध्य अमेरिका
(d) भारत
51. अमेरिकी कृषि का हृदय तथा विश्व में सर्वाधिक महत्वपूर्ण कृषि प्रदेश है-
(a) मक्के की पेटी
(b) कपास की पेटी
(c) डेयरी मेखला
(d) शाक कृषि मेखला
52. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) गन्ना उष्ण कटिबंध की फसल है।
(b) क्यूबा के कुल कृषि क्षेत्र के 50 प्रतिशत से भी अधिक भाग पर गन्ना की कृषि की जाती है।
(c) हवाई द्वीप में गन्ने की प्रति हेक्टेयर उपज विश्व में सर्वाधिक है।
(d) उपर्युक्त सभी
53. विश्व में गन्ना का उत्पादन करने वाले प्रमुख देशों का उत्पादन के आधार पर सही अवरोही कम है-
(a) ब्राजील, क्यूबा, भारत, हवाई द्वीप
(b) ब्राजील, भारत, क्यूबा, हवाई द्वीप
(c) भारत, ब्राजील, क्यूबा, हवाई द्वीप
(d) भारत, क्यूबा, ब्राजील, हवाई द्वीप
54. निम्नलिखित में से किस देश में गन्ने की प्रति हेक्टेयर ऊपज विश्व में सर्वाधिक है?
(a) भारत
(b) ब्राजील
(c) क्यूबा
(d) हवाई द्वीप
55. हवाई द्वीप प्रमुख उत्पादक है-
(a) चाय का
(b) चुकन्दर का
(c) गन्ना का
(d) गेहूँ का
56. इनमें से कौन-सा द्वीप गन्ने की उन्नत खेती करता है?
(a) मालागासी
(b) हवाई द्वीप
(c) तस्मानिया
(d) न्यूजीलैंड
57. निम्नलिखित में किस फसल का अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार नहीं होता है?
(a) चावल
(b) कपास
(c) गन्ना
(d) चाय
58. निम्नलिखित में से किस फसल की कृषि मात्र उत्तरी गोलार्द्ध में ही सीमित है?
(a) गन्ना
(b) चुकन्दर
(c) चाय
(d) कपास
59. विश्व का सबसे बड़ा मुंगफली उत्पादक देश है-
(a) भारत
(b) सं०रा०अ०
(c) चीन
(d) इण्डोनेशिया
60. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) मुंगफली उष्ण एवं आर्द्र कटिबंध की फसल है।
(b) भारत विश्व का सबसे बड़ा मुंगफली उत्पादक देश है।
(c) चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका, इण्डोनेशिया, नाइजीरिया मुंगफली के अन्य प्रमुख उत्पादक हैं।
(d) मुंगफली के अन्तर्गत विश्व में सर्वाधिक क्षेत्रफल भारत में है।
61. विश्व में सोयाबीन के सर्वाधिक महत्वपूर्ण उत्पादक देश हैं-
(a) चीन, अर्जेण्टीना, ब्राजील, संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्राजील, चीन एवं अर्जेण्टीना
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्राजील, अर्जेण्टीना एवं चीन
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, ब्राजील एवं अर्जेण्टीना
62. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) नारियल उष्ण एवं आर्द्र कटिबंध की फसल है।
(b) इसकी कृषि के लिए 25°C से अधिक तापमान की आवश्यकता होती है।
(c) नारियल की कृषि के लिए 150 सेमी० से अधिक वर्षा की आवश्यकता होती है।
(d) भारत विश्व का सबसे बड़ा नारियल उत्पादक देश है।
63. विश्व में नारियल का सबसे अधिक उत्पादन करता है-
(a) भारत
(b) फिलीपीन्स
(c) इण्डोनेशिया
(d) वियतनाम
64. विश्व का सबसे बड़ा चाय उत्पादक देश कौन है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) श्रीलंका
(d) कीनिया
65. भूतपूर्व सोवियत संघ का कौन-सा देश चाय का महत्वपूर्ण उत्पादक है?
(a) रूस
(b) यूक्रेन
(c) आर्मीनिया
(d) जार्जिया
66. चाय उत्पादक देशों का उत्पादन की दृष्टि से सही अवरोही क्रम है-
(a) चीन, भारत, कीनिया एवं श्रीलंका
(b) भारत, चीन, कीनिया एवं श्रीलंका
(c) चीन, भारत, श्रीलंका एवं कीनिया
(d) भारत, चीन, श्रीलंका एवं कीनिया
67. चाय के निर्यात में भारत को किस देश से कड़ी प्रतिस्पर्द्धा का सामना करना पड़ रहा है?
(a) चीन
(b) श्रीलंका
(c) कीनिया
(d) इण्डोनेशिया
68. चाय निर्यात के क्षेत्र में विश्व का अग्रणी देश है-
(a) भारत
(b) चीन
(c) श्रीलंका
(d) कीनिया
69. विश्व प्रसिद्ध ‘उलंग’ (Ullang) किस्म की चाय किस देश में पैदा होती है?
(a) भारत
(b) वियतनाम
(c) ताइवान
(d) कीनिया
70. यारबा माटे है-
(a) मैक्सिको में एक खाद्य वस्तु
(b) ब्राजील में एक मवेशी प्रजाति
(c) पराग्वे में एक चाय सदृश झाड़ी
(d) अर्जेण्टीना में चर्म शोधन हेतु प्रयुक्त एक पेड़
71. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) चाय उष्ण एवं उपोष्ण कटिबंध की फसल है।
(b) मानसूनी एशिया चाय का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है।
(c) जॉर्जिया और ताइवान की चाय उत्तम कोटि की होती है।
(d) उपर्युक्त सभी
72. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) भारत विश्व में चाय का सबसे बड़ा उत्पादक एवं उपभोक्ता है।
(b) चाय के निर्यात में चीन और श्रीलंका के बाद भारत का तीसरा स्थान है।
(c) श्रीलंका में चाय की कृषि मध्य एवं दक्षिणी पहाड़ी भाग में की जाती है।
(d) संयुक्त राज्य अमरीका विश्व में चाय का सबसे बड़ा आयातक देश है।
73. चाय के अन्तर्गत विश्व में सर्वाधिक क्षेत्रफल किस देश में पाया जाता है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) श्रीलंका
(d) जॉर्जिया
74. चाय की खेती के लिए ढालू जमीन की आवश्यकता क्यों पड़ती है?
(a) ताकि पानी जड़ में जमा न होने पाए
(b) ताकि जड़ों को नीचे फैलने में सुविधा हो
(c) ताकि चाय बागान की दृश्य भूमि नयनाभिराम हो सके
(d) ताकि ढालू जमीन की उर्वरा शक्ति कायम रहे
75. चाय की खेती के लिए सबसे उपयुक्त जलवायु कौन-सी है?
(a) विषुवतीय
(b) समशीतोष्ण
(c) मानसूनी
(d) भूमध्यसागरीय
76. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक चाय की खेती के लिए आवश्यक है?
(a) पर्वतीय ढाल
(b) जलोढ़ मैदान
(c) 50 सेमी० वर्षा
(d) सिंचाई की सुविधा
77. निम्नलिखित में से कौन-सी भौगोलिक दशा चाय उत्पादन के लिए उपयुक्त नहीं है?
(a) उष्ण आई जलवायु
(b) 24°C से 30°C तापमान
(c) समतल मैदान
(d) 125 – 250 सेमी० वर्षा
78. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) कहवा उष्ण जलवायु की फसल है।
(b) कहवा की कृषि पहाड़ी ढालों पर की जाती है।
(c) जमैका का ब्लू माउण्टेन कहवा विश्व में सर्वोच्च कोटि का कहवा माना जाता है।
(d) ग्रेट ब्रिटेन कहवा का सबसे बड़ा आयातक है।
79. कहवा के उत्पादन के आधार पर देशों का सही अवरोही क्रम है-
(a) ब्राजील, कोलम्बिया, इण्डोनेशिया एवं आइवरी कोस्ट
(b) ब्राजील, आइवरी कोस्ट, कोलम्बिया एवं इण्डोनेशिया
(c) ब्राजील, आइवरी कोस्ट, इण्डोनेशिया एवं कोलम्बिया
(d) ब्राजील, कोलम्बिया, आइवरी कोस्ट एवं इण्डोनेशिया
80. फजेण्डा है
(a) मलेशिया में रबड़ के बागान
(b) ग्वाटेमाला में केले के बागान
(c) ब्राजील में कहवा के बागान
(d) श्रीलंका में चाय के बागान
81. कहवे के कुछ उत्पादन का 60 प्रतिशत से भी अधिक भाग प्राप्त होता है-
(a) लैटिन अमेरिका से
(b) अफ्रीका से
(c) एशिया से
(d) उत्तर अमेरिका से
82. पश्चिम एशिया का कौन-सा देश उच्च कोटि के ‘मोचा कहवा’ के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
(a) ओमान
(b) यमन
(c) जॉर्डन
(d) संयुक्त अरब अमीरात
83. ब्राजील किसका प्रमुख उत्पादक है?
(a) कोको का
(b) कपास का
(c) कॉफी का
(d) तम्बाकू का
84. ब्राजील में कहवा उत्पादन सम्बन्धी निम्न कथनों का अध्ययन कीजिए तथा नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए।
I. कहवा दक्षिण-पूर्वी ब्राजील में उगाया जाता है।
II. विश्व का 80 प्रतिशत कहवा यही उत्पन्न करता है।
III. यह टेरारोसा मिट्टी पर उगाया जाता है।
IV. कहवा का अधिकांश भाग लैटिन अमेरिकी देश को निर्यात किया जाता है।
कूट :
(a) I एवं II सही हैं।
(b) I एवं III सही हैं।
(c) I तथा IV सही है।
(d) II एवं III सही है।
85. विश्व की कहवा मण्डी के नाम से कौन प्रसिद्ध है?
(a) रियो-डि-जेनेरो
(b) मनाओस
(c) साओपालो
(d) सेण्टोस
86. फेजेण्डा का सम्बन्ध है-
(a) पशुचारण से
(b) दुग्ध उत्पादन से
(c) कहवा के बागान से
(d) व्यापारिक अन्न उत्पादन से
87. पेट्रोन-कोलोन (Patron Colon) प्रथा जिसमें कहवा के पुराने बगानों को काटकर नये बागान लगाने में खर्च कम पड़ता है, निम्न में से किस देश में प्रचलित है?
(a) कोलम्बिया
(b) ब्राजील
(c) इण्डोनेशिया
(d) भारत
88. ब्राजील में कहवा का अधिक उत्पादन होने का प्रमुख कारण क्या है?
(b) असमान धरातल
(a) भूमध्यरेखीय स्थिति
(c) तकनीकी उन्नति
(d) टेरारोसा मृदा
89. अफ्रीका महाद्वीप में कहवा का सबसे बड़ा उत्पादक कौन है?
(a) घाना
(b) आइवरी कोस्ट
(c) कांगो
(d) इथोपिया
90. ब्राजील की अर्थव्यवस्था मुख्यतः निम्नलिखित में से किसके उत्पादन पर निर्भर करती है?
(a) चाय
(b) कॉफी
(c) तम्बाकू
(d) नारियल
91. निम्नलिखित में से कौन-सा बंदरगाह ‘कॉफी पत्तन’ के नाम से जाना जाता है?
(a) साओपालो
(b) सैंटोस
(c) रियो-डि-जेनेरो
(d) ब्यूनस आयर्स
92. कहवा किस जलवायु की उपज है?
(a) उष्ण कटिबन्धीय
(b) शीत कटिबन्धीय
(c) शीतोष्ण कटिबन्धीय
(d) मध्य अक्षांशीय
93. कहवा से सम्बन्धित निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) कहवा के लिए उष्णतर जलवायु की आवश्यकता होती है।
(b) अच्छी उत्पादन के लिए 15°C से 28°C तापमान आवश्यक होता है
(c) कहवा के लिए धनी वर्षा (150 सेमी० से 250 सेमी०) की आवश्यकता होती है।
(d) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।
94. व्यापारिक दृष्टिकोण से कहवा की किस्म नहीं है-
(a) कॉफिया डाइबीरिका
(b) कॉफिया रोबास्टा
(c) कॉफिया साइबीरिका
(d) कॉफिया अरेबिका
95. विश्व में सबसे उत्तम स्वाद वाला कहवा किसे माना जाता है?
(a) उलंग कहवा
(b) मोचा कहवा
(c) काली पत्ती बाती कहवा
(d) हरी पत्ती वाला कहवा
96. कोको की कृषि के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी भौगोलिक परिस्थितियाँ आवश्यक है?
1. लगभग 25°C से 27°C तापमान
2. 200 सेमी० से अधिक वर्षा
3. लोहा एवं पोटाश युक्त गहरी मिट्टी
4. ढालुआ भूमि
5. तेज एवं चमकदार धूप
कूट:
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 1, 2 एवं 4
(c) 2, 3 एवं 4
(d) 1, 2, 3 एवं 5
97. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
1. क्रिओलो एवं फोरास्टेरो उच्च कोटि के कोको है।
2. किओलो निम्न कोटि का कोको है जबकि फोरास्टेरो उच्च कोटि का कोको है।
3. क्रिओलो कोको मुख्यतः दक्षिण अमेरिका में उपजाया जाता है।
4. फोरेस्टेरो कोको मुख्यतः पश्चिम अफ्रीका में उपजाया जाता है।
कूट:
(a) 1 एवं 2
(b) 3 एवं 4
(c) 1, 3 एवं 4
(d) 2, 3 एवं 4
98. विश्व में कोको उत्पादक देशों का सही अवरोही क्रम है-
(a) घाना, ब्राजील, आइवरी कोस्ट एवं नाइजीरिया
(b) घाना, आइवरी कोस्ट, ब्राजील एवं नाइजीरिया
(c) आइवरी कोस्ट, घाना, ब्राजील एवं नाइजीरिया
(d) आइवरी कोस्ट, ब्राजील, घाना एवं नाइजीरिया
99. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) कपास की कृषि मुख्यतः उपोष्ण कटिबंध में की जाती है।
(b) यू० एस० ए० कपास का सबसे बड़ा निर्यातक है।
(c) कपास का सबसे बड़ा उत्पादक होने के बावजूद चीन कपास का निर्यातक नहीं है।
(d) विषुवतीय क्षेत्र की जलवायु कपास की कृषि के लिए उपयुक्त है।
100. विश्व में कपास का उत्पादन करने वाले प्रमुख देशों का उत्पादन के आधार पर सही अवरोही क्रम है-
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका, सी० आई एस०, चीन एवं भारत
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, सी० आई० एस०, एवं भारत
(c) चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका, सी० आई० एस० एवं भारत
(d) चीन, सी० आई० एस०, संयुक्त राज्य अमेरिका एवं भारत
101. विश्व में कपास की कृषि के अन्तर्गत सर्वधिक क्षेत्रफल किस देश में पाया जाता है?
(a) सी०आई०एस०
(b) चीन
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) भारत
102. विश्व में लम्बी रेशे की कपास के प्रमुख उत्पादक देश हैं-
(a) भारत एवं ब्राजील
(b) पेरू एवं मैक्सिको
(c) चीन एवं पाकिस्तान
(d) यू० एस० ए० एवं मिस्र
103. निम्नलिखित में से कौन-सी भौगोलिक परिस्थिति कपास की कृषि के लिए आवश्यक होती है?
1. 21°C से 27°C तापमान
2. 100-150 सेमी० वर्षा
3. 200 दिन पालारहित
4. चूने की पर्याप्त मात्रा वाली हल्की मृदा
कूट :
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 1, 3 एवं 4
(c) 1, 2 एवं 4
(d) 1, 2, 3 एवं 4
104. विश्व में कपास का वृहत्तम उत्पादक है-
(a) यू०एस०ए०
(b) चीन
(c) मिस्र
(d) भारत
105. विश्व में लम्बे रेशे के कपास का सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यातक देश है-
(a) मिस्र
(b) भारत
(c) चीन
(d) सं०रा०अ०
106. विश्व में कपास का सबसे बड़ा निर्यातक देश निम्न में से कौन है?
(a) चीन
(b) मिस्र
(c) सं०रा०अ०
(d) भारत
107. निम्नलिखित देशों में से किसमें एक सुस्पष्ट कपास मेखला द्रष्टव्य है?
(a) मिस्र
(b) मैक्सिको
(c) सूडान
(d) सं०रा०अ०
108. एशमाउनी (Ashrnouni) निम्न में से किसकी प्रजाति है?
(a) भेड़
(b) भैंस
(c) कपास
(d) तम्बाकू
109. विश्व के लावा निर्मित मैदानों में निम्न में से किस फसल की सर्वाधिक कृषि की जाती है?
(a) जूट
(b) कपास
(c) चावल
(d) चाय
110. संयुक्त राज्य अमेरिका में कपास की उत्तरी सीमा निर्धारित होती है-
(a) 200 पालारहित दिनों से
(b) 30°C ग्रीष्म तापमान से
(c) 50 सेमी० वर्षा रेखा से
(d) पॉडजॉलिक मृदा की दक्षिणी सीमा से
111. निम्नलिखित में से कौन-सा शस्य उन क्षेत्रों में होता है जहाँ 200 दिन पाला रहित, 500 से 1000 मिमी० वर्षा तथा 20°C तापमान होता है?
(a) जूट
(b) गेहूँ
(c) कपास
(d) धान
112. विश्व में कपास के तीन अग्रणी उत्पादक देशों का अवरोही क्रम है-
(a) चीन, यू० एस० ए०, भारत
(b) चीन, यू० एस० ए०, पाकिस्तान
(c) यू० एस० ए०, भारत, चीन
(d) भारत, यू० एस० ए०, चीन
113. विषुवतीय प्रदेश में कपास की खेती क्यों नहीं की जाती है?
(a) वहाँ श्रमिकों का अभाव है।
(b) वहाँ उपजाऊ मिट्टी नहीं मिलती है।
(c) वहाँ की अधिक वर्षा इसके लिए घातक है।
(d) वहाँ यातायात की सुविधाएँ नहीं है।
114. भारतीय कपास किस किस्म की होती है?
(a) लम्बे रेशे की
(b) मध्यम रेशे की
(c) छोटे रेशे की
(d) सभी किस्म की
115. अफ्रीका के किस देश की कपास लम्बे रेशे की होती है और अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में उसकी बड़ी मांग रहती है?
(a) अल्जीरिया
(b) मिस्र
(c) यूगाण्डा
(d) द० अफ्रीका
116. सबसे उत्तम किस्म की ‘सागर द्वीपीय कपास’ किस देश में पैदा होती है?
(a) मिस्र
(b) बारबाडोस
(c) चीन
(d) सं०रा०अ०
117. निम्नलिखित में से कौन-सी भौगोलिक परिस्थिति जूट की कृषि के लिए आवश्यक है-
1. 25°C से अधिक तापमान
2. 175 सेमी० से अधिक वर्षा
3. नवीन जलोढ़ मिट्टी
4. 80% से अधिक सापेक्षिक आर्द्रता
कूट :
(a) 1 एवं 2
(b) 1, 2 एवं 3
(c) 1, 2 एवं 4
(d) 1, 2, 3 एवं 4
118. कथन (A): भारत विश्व में जूट का सबसे बड़ा उत्पादक है।
कारण (R): जूट की कृषि के अन्तर्गत सर्वाधिक क्षेत्रफल भारत में पाया जाता है।
(a) A और R दोनों सही है और R, A की सही व्याख्या है।
(b) A और R दोनों सही है, परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है, परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।
119. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) जूट उष्ण एवं आर्द्र कटिबंध की फसल है।
(b) जूट की कृषि मुख्यतः भारत एवं बांग्लादेश में गंगा-ब्रह्मपुत्र की डेल्टा में की जाती है।
(c) बांग्लादेश विश्व का सबसे बड़ा जूट उत्पादक देश है।
(d) जूट उत्पादन की दृष्टि से भारत का विश्व में तीसरा स्थान है।
120. जूट उत्पादक देशों का सही अवरोही क्रम है-
(a) भारत, बांग्लादेश एवं चीन
(b) भारत, चीन एवं बांग्लादेश
(c) बांग्लादेश, भारत एवं चीन
(d) बांग्लादेश, चीन एवं भारत
121. जूट उत्पादन देशों में से सबसे अधिक प्रति हेक्टेयर जूट का उत्पादन किस देश में होता है?
(a) ब्राजील
(b) मलेशिया
(c) बांग्लादेश
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
122. विश्व का सर्वाधिक जूट उत्पादक क्षेत्र है
(a) गंगा-ब्रह्मपुत्र डेल्टाई मैदान
(b) गंगा ब्रह्मपुत्र का मैदान
(c) कांगो बेसिन
(d) इरावदी बेसिन
123. रेशम के उत्पादन हेतु व्यापारिक स्तर पर रेशम के कीड़ों का पाला जाना कहलाता है-
(a) सिल्वीकल्चर
(b) सेरीकल्चर
(c) एपीकल्चर
(d) विटीकल्चर
124. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) विश्व का तीन चौथाई से अधिक रेशम एशिया महाद्वीप से प्राप्त होता है।
(b) रेशम के उत्पादन में चीन का विश्व में प्रथम स्थान है।
(c) इटली विश्व में रेशम का सबसे बड़ा आयातक है।
(d) इनमें से कोई नहीं
125. कथन (A): विश्व में रेशम की कृषि मुख्यतः उष्ण एवं उपोष्ण जलवायु वाले क्षेत्रों में ही की जाती है।
कारण (R): रेशम की कृषि के लिए 16°C का न्यूनतम तापमान आवश्यक होता है।
(a) A और R दोनों सही है और R, A की सही व्याख्या है।
(b) A और R दोनों सही है, परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है, परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।
126. कथन (A): भारत कच्चे रेशम का एक प्रमुख निर्यातक देश है।
कारण (R): भारत विश्व में कच्चे रेशम का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है।
(a) A और R दोनों सही है और R, A की सही व्याख्या है।
(b) A और R दोनों सही है, परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है, परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।
127. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) रेशम एक प्रकार के कीड़े से प्राप्त किया जाता है जिसे शहतूत के वृक्षों पर पाला जाता है।
(b) रेशम का उत्पादन उष्ण एवं उपोष्ण कटिबंध में होता है।
(c) चीन, जापान एवं भारत रेशम के क्रमशः सबसे बड़े उत्पादक है।
(d) उपर्युक्त सभी
128. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) रबड़ की कृषि के अन्तर्गत विश्व में सबसे अधिक क्षेत्रफल थाईलैंड में पाया जाता है।
(b) विश्व में प्राकृतिक रबड़ की तुलना में कृत्रिम रबड़ का अधिक उत्पादन होता है।
(c) विश्व के कुल रबड़ उत्पादन का लगभग 90 प्रतिशत दक्षिण- पूर्वी एशिया से प्राप्त होता है।
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका कृत्रिम रबड़ का सबसे बड़ा उत्पादक देश है।
129. रबड़ की कृषि के अन्तर्गत सर्वाधिक क्षेत्रफल किस देश में है?
(a) थाईलैंड
(b) मलेशिया
(c) इण्डोनेशिया
(d) भारत
130. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) रबड़ उष्ण एवं आर्द्र कटिबंध का पौधा है।
(b) इण्डोनेशिया का अधिकांश रबड़ सुमात्रा से प्राप्त होता है।
(c) रबड़ श्रीलंका की दूसरी महत्वपूर्ण व्यापारिक फसल हैं
(d) इनमें से कोई नहीं
131. प्राकृतिक रबड़ का उत्पादन करने वाले देशों का सही अवरोही क्रम है-
(a) थाईलैंड, मलेशिया, इण्डोनेशिया एवं भारत
(b) थाईलैंड, इण्डोनेशिया, मलेशिया एवं भारत
(c) मलेशिया, थाईलैंड, इण्डोनेशिया एवं भारत
(d) मलेशिया, थाईलैंड, भारत एवं इण्डोनेशिया
132. विश्व में प्राकृतिक रबड़ का सबसे बड़ा उत्पादक है-
(a) थाईलैंड
(b) इण्डोनेशिया
(c) मलेशिया
(d) भारत
133. विश्व में संश्लेषित या सिन्थेटिक रबड़ का सबसे बड़ा उत्त्पादक है-
(a) थाईलैंड
(b) मलेशिया
(c) इण्डोनेशिया
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
134. विश्व के कुल रबड़ उत्पादन का लगभग 80 प्रतिशत उत्पादित करता है-
(a) जापान व इण्डोनेशिया
(b) चीन व ब्राजील
(c) मलेशिया व इण्डोनेशिया
(d) थाईलैंड व मलेशिया
135. रबड़ की कृषि के लिए कितनी वर्षा होना आवश्यक है?
(a) 100-200 सेमी०
(b) 200-250 सेमी०
(c) 250-300 सेमी०
(d) 300-350 सेमी०
136. रबड़ के बागान मुख्यतः पाये जाते हैं-
(a) शीतोष्ण वनीय क्षेत्र में
(b) स्टेपी वनीय क्षेत्र में
(c) पम्पास वनीय क्षेत्र में
(d) भूमध्यरेखीय वनीय क्षेत्र में
137. रबड़ किस जलवायु का पौधा है?
(a) भूमध्यरेखीय
(b) मानसूनी
(c) भूमध्यसागरीय
(d) प० यूरोपीय तुल्य
138. दक्षिण-पूर्व एशिया में रबड़ किस स्थान से लाया गया?
(a) अमेजन बेसिन से
(b) कांगो बेसिन से
(c) नील नदी डेल्टा क्षेत्र से
(d) गंगा नदी डेल्टा क्षेत्र से
139. प्राकृतिक रबड़ किस क्षेत्र की मुख्य उपज है?
(a) दक्षिण अमेरिका
(b) दक्षिण-पूर्वी एशिया
(c) मध्य अफीका
(d) भूमध्यसागरीय क्षेत्र
140. तम्बाकू की कृषि के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी भौगोलिक परिस्थिति आवश्यक नहीं है?
(a) 18-27°C तापमान
(b) 100-150 सेमी० वर्षा
(c) खनिज एवं जीवांश युक्त दोमट मिट्टी
(d) सस्ते श्रमिक
141. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) तम्बाकू उष्ण एवं उपोष्ण कटिबन्ध की फसल है।
(b) चीन विश्व का सबसे बड़ा तम्बाकू उत्पादक देश है जहाँ इसकी कृषि मुख्यतः हुनान तथा क्वेचाऊ क्षेत्र में होती है।
(c) अमेरिका में तम्बाकू की कृषि मुख्यतः पूर्वी क्षेत्र में की जाती है। वर्जिनिया, केंटुकी, टेनेसी, जार्जिया एवं उत्तरी केरोलिना यहाँ के प्रमुख तम्बाकू उत्पादक प्रान्त हैं।
(d) उपर्युक्त सभी
142. विश्व में तम्बाकू का सबसे बड़ा उत्पादक देश है-
(a) भारत
(b) चीन
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) सी० आई० एस०
143. विश्व में तम्बाकू का उत्पादन करने वाले प्रमुख देशों का उत्पादन के आधार पर सही अवरोही क्रम है-
(a) यू० एस० ए०, चीन, ब्राजील एवं भारत
(b) यू० एस० ए०, चीन, भारत, एवं ब्राजील
(c) चीन, यू० एस० ए०, ब्राजील एवं भारत
(d) चीन, यू० एस० ए०, भारत एवं ब्राजील
144. उच्च कोटि की मादकता वाली सुगन्ध (Aroma) से परिपूर्ण ओरिएण्टल किस्म की तम्बाकू का विश्व में सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) चीन
(c) भारत
(d) तुर्की
145. विश्व में इलायचीं का सबसे प्रमुख उत्पादक देश कौन है?
(a) भारत
(b) ग्वाटेमाला
(c) मैक्सिको
(d) मालागासी
146. विश्व में अफीम का सर्वाधिक उत्पादन किस देश में होता है?
(a) चीन
(b) पाकिस्तान
(c) अफगानिस्तान
(d) भारत
147. इजमिर की घाटी जो अफीम की कृषि के लिए प्रसिद्ध है, किस देश में स्थित है?
(a) अफगानिस्तान
(b) ईरान
(c) इराक
(d) टर्की
148. ट्रान्सजीनिक फसलों का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) कनाडा
(c) चीन
(d) अर्जेण्टीना
149. विश्व में सर्वाधिक आलू कहाँ पैदा होते हैं?
(a) रूस
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) पोलैंड
(d) नीदरलैंड
150. विश्व में अंगूर का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला देश है?
(a) इटली
(b) फ्रांस
(c) स्पेन
(d) टर्की
151. जैतून विस्तृत क्षेत्र में उगाया जाता है-
(a) फ्रांस में
(b) चीन में
(c) घाना में
(d) पोलैंड में
152. फल एवं सब्जियों के निर्यात हेतु उनकी खेती होती है-
(a) इजरायल में
(b) मिस्र में
(c) नीदरलैंड में
(d) मॉरीशस में
153. न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था निर्भर है-
(a) निर्यातोन्मुख कृषि पर
(b) भारी उद्योगों पर
(c) पर्यटन पर
(d) इलेक्ट्रानिक उद्योग पर
154. विश्व में केले का सबसे बड़ा उत्पादक है-
(a) कोलम्बिया
(b) जिम्बाब्वे
(c) मलेशिया
(d) भारत
155. दुग्ध उत्पादन में किस देश का प्रथम स्थान है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) भारत
(c) नीदरलैंड
(d) डेनमार्क
156. विश्व में ऊन (Wool) का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला देश है-
(a) रूस
(b) आस्ट्रेलिया
(c) न्यूजीलैंड
(d) अर्जेण्टीना
157. विश्व का सबसे बड़ा लौंग उत्पादक देश है-
(a) मैक्सिको
(b) ग्वाटेमाला
(c) जंजीबार
(d) भारत
158. विश्व में मोटे अनाज का सबसे बड़ा उत्पादक देश है-
(a) भारत
(b) चीन
(c) ब्राजील
(d) सी०आई०एस०
159. सुमेलित कीजिए-
सूची-I (फसल) सूची-II (उत्पादक)
A. रबड़ 1. मॉरीशस
B. कहवा 2. कैलीफोर्निया
C. जैतून 3. कोलम्बिया
D. गंन्ना 4. मलेशिया
कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 4 3 1 2
(d) 3 4 2 1
160. बागानी कृषि व्यापक है-
(a) नील नदी घाटी में
(b) मिसीसिपी घाटी में
(c) कैलीफोर्निया में
(d) केरिबियन क्षेत्र में
161. निम्न में से कौन मानव निर्मित धान्य है?
(a) बौना गेहूँ
(b) संकर मक्का
(c) ट्रिटीकेल
(d) सोयाबीन
162. निम्न में से किसको कृषि क्षेत्र में ‘हरित क्रान्ति’ का जन्मदाता कहा जाता है?
(a) नॉर्मन ई० बोरलोग
(b) एम० एस० स्वामीनाथन
(c) ए० वाक्समैन
(d) एस० एन० विनोग्रेडस्कोई
163. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए-
सूची-I (फसल) सूची-II (अग्रणी उत्पादक)
A. चावल 1. भारत
B. मक्का 2. यू० एस० ए०
C. कहवा 3. चीन
D. चाय 4. ब्राजील
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 4 1
(c) 2 4 3 1
(d) 3 2 4 1
164. निम्नलिखित में से कौन-सा देश गेहूँ और चावल दोनों का विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) यू०एस०ए०
(b) चीन
(c) भारत
(d) रूस
165. कुल खाद्यान्न उत्पादन के आधार पर निम्नलिखित देशों का सही अवरोही क्रम है?
1. चीन 2. U.S.A. 3. रूस 4. भारत
कूट :
(a) 1, 2, 3 एवं 4
(b) 1, 2, 4, एवं 3
(c) 2, 1, 3 एवं 4
(d) 2, 1, 4 एवं 3
166. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) इंग्लैंड में कपास की खेती उसकी अपनी आवश्यकताओं के लिए की जाती है।
(b) भारत में जूट का सर्वाधिक उत्पादन पश्चिम बंगाल राज्य द्वारा किया जाता है।
(c) भारत तिलहनों का निर्यातक देश है।
(d) आस्ट्रेलिया भारत से बड़ी मात्रा में ऊन का आयात करता है।
167. सुमेलित कीजिए-
सूची-I (फसल) सूची-II (अग्रणी उत्पादक)
A. जैतून 1. सं०रा०अमेरिका
B. कपास 2. इटली
C. सोयाबीन 3. ब्राजील
D. कॉफी 4. चीन
कूट:
A B C D
(a) 1 4 3 2
(b) 2 1 3 4
(c) 4 1 2 3
(d) 2 4 1 3
168. भारत सर्वश्रेष्ठ उत्पादक एवं उपभोक्ता है-
(a) चावल का
(b) चाय का
(c) तिलहन का
(d) दाल का
169. नकदी फसल में सम्मिलित नहीं है-
(a) गन्ना
(b) कपास
(c) जूट
(d) गेहूँ
170. उत्पाद व उनके प्रमुख उत्पादक देशों के युग्मों में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित है?
1. अंगूर- इटली
2. तिलहन- भारत
3. मोटा अनाज- भारत
4. कहवा- इथोपिया
कूट :
(a) 1, 3 एवं 4
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1, 2 एवं 3
(d) 1, 2, 3 एवं 4