25. Major Straits of The World (विश्व की प्रमुख जलसन्धियाँ)
25. Major Straits of The World
(विश्व की प्रमुख जलसन्धियाँ)
1. निम्नलिखित में से कौन-सी जलसंधि अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के समानान्तर स्थित है?
(a) पनामा जलसंधि
(c) डोवर जलसंधि
(b) स्वेज जलसंधि
(d) बेरिंग जलसंधि
2. विश्व की सबसे चौड़ी जलसंधि निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(a) डेविस जलसंधि
(b) जिब्राल्टर जलसंधि
(c) बेरिंग जलसंधि
(d) बास पोरस जलसंधि
3. बेरिंग जलसंधि किन दो स्थल भागों को अलग करता है?
(a) भारत और मलेशिया
(b) यूरोप और अफ्रीका
(c) मलेशिया और मोजाम्बिक
(d) एशिया और उत्तरी अमेरिका
4. हार्मुज जलसंधि किन दो देशों को अलग करती है?
(a) बहरीन एवं कतर
(b) ईरान एवं यू० ए० ई०
(c) ओमान एवं यू० ए० ई०
(d) ईरान एवं ओमान
5. आस्ट्रेलिया एवं पापुआ न्यू गिनी को कौन अलग करता है?
(a) टारस जलसंधि
(b) फोवेक्स जलसंधि
(c) बॉस जलसंधि
(d) कुक जलसंधि
6. पाक जलसंधि किन दो देशों को अलग करती है?
(a) भारत एवं पाकिस्तान को
(b) भारत एवं म्यान्मार को
(c) भारत एवं श्रीलंका को
(d) पाकिस्तान एवं ईरान को
7. बेरिंग जलडमरूमध्य अलग करता है-
(a) आर्कटिक महासागर को प्रशान्त महासागर से
(b) अटलांटिक महासागर को हिन्द महासागर से
(c) अटलांटिक महासागर को प्रशान्त महासागर से
(d) प्रशान्त महासागर को हिन्द महासागर से
8. मलक्का जलसंधि किन दो सागरों को संयुक्त करती है?
(a) अण्डमान सागर तथा दक्षिणी चीन सागर
(b) जावा सागर तथा सेलीबीज सागर
(c) मारमारा सागर तथा एजियन सागर
(d) जावा सागर तथा जापान सागर
9. भूमध्य सागर एवं अटलांटिक महासागर को जोड़ने वाली जलसंधि है?
(a) डेविस जलसंधि
(b) मेसिन्ना जलसंधि
(c) जिब्राल्टर जलसंधि
(d) बोनीफैसियो जलसंधि
10. जाफना प्रायद्वीप तथा श्रीलंका की मुख्य भूमि को जोड़ने वाला पास है-
(a) डंकन पास
(b) एलीफेन्टा पास
(c) 10° चैनल
(d) अलबर्टा पास
11. जलडमरूमध्य कहलाता है-
(a) दो सागरों को मिलाने वाली संकड़ी जलधारा
(b) दो समुद्रों के बीच पतली संकरी भूमि पट्टी
(c) समुद्र एवं स्थल का मिलन स्थल
(d) इनमें से कोई नहीं
12. मेडागास्कर एवं अफ्रीकी मुख्य भूमि के बीच स्थित है-
(a) गिनी की खाड़ी
(b) जिब्राल्टर जलसंधि
(c) मौजाम्बिक चैनल
(d) बेरिंग जलसंधि
13. कौन-सी जल संयोजी यूरोप को अफ्रीका से पृथक करती है?
(a) बास पोरस
(b) जिब्राल्टर
(c) डोवर
(d) बेरिंग
14. मलक्का जलडमरूमध्य मिलाता है-
(a) अटलांटिक को भूमध्य सागर से
(b) पर्शियन को हिन्द महासागर से
(c) प्रशान्त को हिन्द महासागर से
(d) अटलांटिक को प्रशान्त महासागर से
15. बाब-अल-मण्डव जलसंधि निम्नलिखित में से किन दो सागरों को जोड़ती है?
(a) लाल सागर एवं ओमान की खाड़ी
(b) फारस की खाड़ी एवं ओमान की खाड़ी
(c) लाल सागर एवं अदन की खाड़ी
(d) ओमान की खाड़ी एवं अदन की खाड़ी
16. हार्मुज जलसंधि निम्नलिखित में से किन दो खाड़ियों को आपस में जोड़ती है?
(a) फारस की खाड़ी तथा ओमान की खाड़ी
(b) ओमान की खाड़ी तथा मसीरा की खाड़ी
(c) मसीरा की खाड़ी तथा अदन की खाड़ी
(d) अदन की खाड़ी तथा ओमान की खाड़ी
17. जिब्राल्टर जलसंधि किन दो देशों को एक दूसरे से अलग करती है?
(a) स्पेन एवं अल्जीरिया
(b) स्पेन एवं मोरक्को
(c) पुर्तगाल एवं अल्जीरिया
(d) पुर्तगाल एवं मोरक्को
18. इंगलिश चैनल स्थित है-
(a) इंग्लैंड एवं फ्रांस के बीच
(b) इंग्लैंड एवं जर्मनी के बीच
(c) इंग्लैंड एवं बेल्जियम के बीच
(d) इंग्लैंड एवं द्वालैंड के बीच
19. दस डिग्री चैनल पृथक करता है-
(a) श्रीलंका और भारत को
(b) लक्षद्वीप को मालदीव से
(c) अंडमान को निकोबार द्वीपों से
(d) अंडमान को म्यान्मार से
20. सुमेलित कीजिए-
सूची-I (जलसंधियाँ) सूची-II (अलग किए जाने वाले भूभाग)
A. बेरिंग जलसंधि 1. ब्रिटेन और फ्रांस
B. डोवर जलसंधि 2. भारत और श्रीलंका
C. जिब्राल्टर जलसंधि 3. अलास्का और रूस
D. पाक जलसंधि 4. स्पेन और उत्तरी अफ्रीका
कूट: A B C D
(a) 1 3 2 4
(b) 1 3 4 2
(c) 3 1 2 4
(d) 3 1 4 2
21. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तया नीचे दिये गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
सूची-I (जल संयोजक) सूची-II (स्थिति)
A. बेरिंग जलसंधि 1. भारत-श्रीलंका
B. पाक जलसंधि 2. यूरोप-अफ्रीका
C. जिब्राल्टर जउसंघि 3. उ० अमेरिका-एशिया
D. मलक्का जउसंधि 4. मलेशिया-सुमात्रा
कूट: A B C D
(a) 3 1 4 2
(b) 3 1 2 4
(c) 1 3 2 4
(d) 1 3 4 2
22. ग्रेट चैनल पृथक करता है-
(a) श्रीलंका को भारत से
(b) लक्षद्वीप को मालदीव से
(c) ग्रेट निकोबार को सुमात्रा से
(d) ग्रेट निकोबार को जावा से