31. Major River Dams of The World (विश्व के प्रमुख नदी बाँध)
31. Major River Dams of The World
(विश्व के प्रमुख नदी बाँध)
1. आस्वान बाँध निम्नलिखित में से किस नदी पर स्थित है?
(a) जायरे
(b) लिम्पोपो
(c) जेम्बेजी
(d) नील
2. अकोसोम्बो बाँध निम्न में से किस नदी पर स्थित है?
(a) लिम्पोपो
(b) वोल्टा
(c) वोल्गा
(d) कोलोरेडो
3. करीबा बाँध निम्नलिखित में से किस नदी पर स्थित है?
(a) जेम्बेजी
(b) नील
(c) जायरे
(d) नाइजर
4. कैंजी बाँध निम्नलिखित में से किस नदी पर निर्मित है?
(a) जेम्बेजी
(b) नील
(c) जायरे
(d) नाइजर
5. ग्रैण्ड कुली डैम निम्नलिखित में से किस नदी पर स्थित है?
(a) पराना
(b) कोलम्बिया
(c) नील
(d) जेम्बेजी
6. हूवर डैम निम्नलिखित में से किस नदी पर स्थित है?
(a) नील
(b) पराना
(c) कोलोरेडो
(d) जेम्बेजी
7. अफ्रीका का सबसे ऊँचा बाँध नील नदी पर बना है। इसका नाम है-
(a) करीबा
(b) कैंजी
(c) आस्वान
(d) अकोसोम्बो
8. श्री गार्जेज डैम किस नदी पर निर्मित है?
(a) नील
(b) नाइजर
(c) जेम्बेजी
(d) यांगटीसीक्यांग
9. बॉन-बिले बाँध निम्नलिखित में से किस नदी पर स्थित है?
(a) कोलम्बिया नदी
(b) मिसीसिपी नदी
(c) कोलोरेडो नदीं
(d) सेक्रामेन्टो नदी
10. विश्व में सबसे ऊँचा बाँध कौन-सा है?
(a) इनगुरी (रूस)
(b) रोगवन्स्की (ताजिकिस्तान)
(c) भाखड़ा (भारत)
(d) जिनपिंग-आई (चीन)