23. Major Deserts of The World (विश्व के प्रमुख मरुस्थल)
23. Major Deserts of The World
(विश्व के प्रमुख मरुस्थल)
1. संसार का सबसे बड़ा मरुस्थल है-
(a) कालाहारी
(b) गोबी
(c) सहारा
(d) थार
2. दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा मरुस्थल है-
(a) अटाकामा
(b) कोलोरेडो
(c) कालाहारी
(d) थार
3. गोबी मरुस्थल स्थित है-
(a) आस्ट्रेलिया में
(b) भारत में
(c) पश्चिम अफ्रीका में
(d) मंगोलिया में
4. निम्नलिखित में कौन मरुस्थल नहीं है?
(a) थारू
(b) कालाहारी
(c) सहारा
(d) गोबी
5. नूबियन मरुभूमि कहाँ स्थित है?
(a) इथियोपिया
(b) मिस्र
(c) सोमालिया
(d) सूडान
6. ‘अल गेजीरा’ रेगिस्तान किस देश में स्थित है?
(a) सऊदी अरब
(b) ईरान
(c) सूडान
(d) मिस्र
7. सोनोरान मरुस्थल किस देश में स्थित है?
(a) मैक्सिको
(b) ग्वाटेमाला
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) होंडुरास
8. अटाकामा मरुस्थल किस देश में स्थित है?
(a) अर्जेण्टीना
(b) बोलीबिया
(c) पेरू
(d) चिली
9. सहारा मरुस्थल कहाँ स्थित है?
(a) द० अफ्रीका
(b) मध्य अफ्रीका
(c) मध्य एशिया
(d) उ० अफ्रीका
10. कालाहारी मरुस्थल कहाँ स्थित है?
(a) उत्तरी-पश्चिमी अफ्रीका
(b) उत्तरी-पूर्वी अफ्रीका
(c) दक्षिणी-पश्चिमी अफ्रीका
(d) दक्षिणी-पूर्वी अफ्रीका
11. कालाहारी मरुस्थल किस देश में स्थित है?
(a) जाम्बिया
(b) नामीबिया
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) बोत्सवाना
12. रूब-अल-खाली है-
(a) सऊदी अरब का एक मरुस्थल
(b) इराक का एक मरुस्थल
(c) ईरान का एक पठार
(d) ओमान का एक तेल क्षेत्र
13. दस्त-ए-काविर मरुस्थल निम्न में से किस देश में स्थित है?
(a) सूडान
(b) जॉर्डन
(c) ईरान
(d) सऊदी अरब
14. दक्षिणी कैलीफोर्निया (सं० रा० अ०) में कौन-सा मरुस्थल फैला हुआ है?
(a) सोनोरान
(b) मोजेव
(c) काइजिल कुम
(d) सेचुरा
15. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए-
सूची-I (मरुस्थल) सूची-II (स्थिति)
A. गोबी 1. मंगोलिया
B. अटाकामा 2. भारत
C. पेटागोनिया 3. अर्जेण्टीना
D. थार 4. चिली
कूट: A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 1 4 2 3
(c) 1 4 3 2
(d) 1 2 4 3
16. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए-
सूची-I (मरुस्थल) सूची-II (स्थिति)
A. कालाहारी 1. सं० रा० अ०
B. तकला माकन 2. बोत्सवाना
C. मोजेव 3. चीन
D. सेचुरा 4. पेरू
कूट: A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 1 4
(c) 2 1 3 4
(d) 2 3 4 1
17. सुमेलित कीजिए-
सूची-I (मरुस्थल) सूची-II (स्थिति)
A. थार मरुभूमि 1. उत्तरी पश्चिमी भारत एवं पाकिस्तान
B. सोनोरान मरुस्थल 2. सं० रा० अमेरिका एवं मैक्सिको
C. काइजिल कुम 3. उजबेकिस्तान एवं कजाकिस्तान
D. गोबी मरुस्थल 4. मंगोलिया एवं आन्तरिक मंगोलिया
कूट: A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 1 4
(c) 2 1 3 4
(d) 2 3 4 1
18. विश्व के शीत मरुस्थलों को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(a) टैगा
(b) टुण्ड्रा
(c) स्टेपी
(d) प्रेयरी
19. निम्नलिखित में कौन उष्ण मरुस्थल का उदाहरण प्रस्तुत नहीं करता है?
(a) थार
(b) कालाहारी
(c) गोबी
(d) सहारा
20. महाद्वीपों के सामान्यतः किस भाग में मरुस्थलों की उपस्थिति पायी जाती है?
(a) उत्तरी
(b) दक्षिणी
(c) पूर्वी
(d) पश्चिमी
21. निम्नलिखित में कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) गोबी मरुभूमि- मंगोलिया
(b) कालाहारी मरुस्थल- बोत्सवाना
(c) अटाकामा मरुस्थल- उत्तरी चिली
(d) मोजेव मरुस्थल- मैक्सिको
22. चट्टानी मरुस्थल को सहारा क्षेत्र में किस नाम से जाना जाता है?
(a) हम्मादा
(b) सेरिर
(c) रेग
(d) एर्ग
23. पथरीले मरुस्थल को अल्जीरिया में किस नाम से जाना जाता है?
(a) हम्मादा
(b) रेग
(c) सेरिर
(d) एर्ग
24. विश्व का सबसे बड़ा शीत मरुस्थल है-
(a) गोबी
(b) लुत
(c) काविर
(d) तकला माकन
25. विश्व में सबसे शुष्कतम मरुस्थल है-
(a) अटाकामा
(b) कालाहारी
(c) सहारा
(d) थार
26. विश्व का मरुस्थल विहीन महाद्वीप है-
(a) एशिया
(b) यूरोप
(c) अफ्रीका
(d) आस्ट्रेलिया
27. कालाहारी रेगिस्तान कहाँ है?
(a) दक्षिणी-पश्चिमी अफ्रीका
(b) उत्तरी अफ्रीका
(c) उत्तरी-पश्चिमी मैक्सिको
(d) दक्षिणी-पश्चिमी एशिया
28. सहारा मरुस्थल कहाँ है?
(a) दक्षिणी अफ्रीका
(b) उत्तरी अफ्रीका
(c) एशिया
(d) यूरोप
29. अटाकामा मरुस्थल किस दक्षिण अमेरिकी देश में है?
(a) चिली
(b) पेरू
(c) ब्राजील
(d) कोलम्बिया
30. मरुद्वीप (Oasis) किससे सम्बन्धित है?
(a) हिमनदी
(b) द्वीप
(c) पर्वत
(d) रेगिस्तान
31. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) नामिव मरुस्थल- नामीबिया
(b) कालाहारी मरुस्थल- बोत्सवाना
(c) सोमाली मरुस्थल- सोमालिया
(d) डनकाली मरुस्थल- लीबिया
32. निम्नलिखित मरुस्थलों में कौन सुमेलित नहीं है?
(a) दस्त-ए-लुत- इराक
(b) गोबी- मंगोलिया
(c) काइजिलकुम- उज्बेकिस्तान
(d) अटाकामा- चिली
33. निम्नलिखित में कौन-सा मरुस्थल आस्ट्रेलिया में स्थित है?
1. ग्रेट सैंडी
2. गिब्सन
3. अरूण्टा
4. ग्रेट विक्टोरिया
कूट:
(a) केवल 1 एवं 2
(c) केवल 1, 2, एवं 4
(b) केवल 1, 2 एवं 3
(d) उपर्युक्त सभी
34. अल्जीरिया किस मरुस्थल के अन्तर्गत स्थित है?
(a) कालाहारी
(b) अटाकामा
(c) गोबी
(d) सहारा