24. Major Cities Located on The River Banks (नदियों के किनारे स्थित प्रमुख नगर)
24. Major Cities Located on The River Banks
(नदियों के किनारे स्थित प्रमुख नगर)
1. निम्नलिखित में कौन-सा शहर नीली नील नदी एवं सफेद नील नदी के संगम पर स्थित है?
(a) काहिरा
(b) बगदाद
(c) खारतूम
(d) अंकारा
2. कौन-सा शहर मिसीसिपी तथा मिसौरी के संगम पर स्थित है?
(a) शिकागो
(b) ब्रेडफोर्ड
(c) सेंट लुईस
(d) वाशिंगटन डी० सी०
3. कौन-सा शहर दजला एवं फरात नदियों के संगम पर स्थित है?
(a) काहिरा
(b) खारतूम
(c) बगदाद
(d) बसरा
4. कौन-सा शहर डिलोवेयर तथा स्चुतकिल नदियों के संगम पर स्थित है?
(a) ब्रेडफोर्ड
(b) शिकागो
(c) न्यूयॉर्क
(d) फिलाडेल्फिया
5. जमशेदपुर शहर किन नदियों के संगम पर बसा है?
(a) दामोदर एवं स्वर्णरखा
(b) दामोदर एवं बराकर
(c) स्वर्णरेखा एवं खरकई
(d) दामोदर एवं खरकई
6. पेरिस शहर किस नदी के तट पर स्थित है?
(a) डेन्यूब
(b) टाइबर
(c) सीन
(d) सतलज
7. वियना शहर किस नदी के किनारे बसा है?
(a) डेन्यूब
(b) टाइबर
(c) टेम्स
(d) हडसन
8. बुडापेस्ट शहर किस नदी के किनारे स्थित है?
(a) टिग्रिस
(b) हडसन
(c) नील
(d) डेन्यूब
9. रोम (इटली) नगर किस नदी के किनारे बसा है?
(a) विस्टुला
(b) एवान
(c) राइन
(d) टाइबर
10. निम्नलिखित में कौन-सा शहर डेन्यूब नदी के किनारे नहीं अवस्थित है?
(a) बेलग्रेड
(b) बुडापेस्ट
(c) रोम
(d) वियना
11. फ्रांस का बोर्डो बन्दरगाह किस नदी के तट पर स्थित है?
(a) सीन
(b) लायर
(c) ओडर
(d) गेरून
12. सीन नदी किस नगर से होकर बहती है?
(a) लंदन
(b) पेरिस
(c) फ्रैंकफर्ट
(d) रोम
13. निम्नलिखित में कौन-सा नगर किसी नदी के तट पर स्थित नहीं है?
(a) इस्ताम्बुल
(b) मास्को
(c) बगदाद
(d) पेरिस
14. निम्ननांकित में किसका सुमेल नहीं है?
(a) वॉन- राइन
(b) काहिरा- नील
(c) न्यूयॉर्क- हडसन
(d) वियना- वोल्गा
15. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही सुमेलित है?
(a) बगदाद- टिग्रिस
(b) रोम- सीन
(c) वॉन- डेन्यूब
(d) पेरिस- टाइबर
16. हैम्बर्ग किस नदी के मुहाने पर स्थित है?
(a) एल्ब
(b) राइन
(c) सीन
(d) रोन
17. निम्न में से कौन-सा शहर नील नदी के किनारे बसा हुआ है?
(a) किन्शासा
(b) नैरोबी
(c) खारतूम
(d) अदीस अबाबा
18. निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?
(a) बर्लिन- स्प्री नदी
(b) रंगून- इरावदी नदी
(c) लन्दन- टेम्स नदी
(d) रोम- टिग्रिस नदी
19. सुमेलित कीजिए
सूची-I (नगर) सूची-II (नदी)
A. रोम 1. हडसन
B. मास्को 2. टेम्स
C. लंदन 3. मस्कोवा
D. न्यूयॉर्क 4. टाइबर
कूट: A B C D
(a) 3 4 2 1
(b) 3 4 1 2
(c) 4 3 1 2
(d) 4 3 2 1
20. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूटों में से सही उत्तर चुनिए-
सूची-I (नगर) सूची-II (नदी)
A. बर्लिन 1. टाइबर
B. लाहौर 2. हडसन
C. न्यूयॉर्क 3. रावी
D. रोम 4. स्प्री
कूट: A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 3 4 1 2
(d) 1 4 2 3
21. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चुनाव कीजिए-
सूची I (नदियाँ) सूची-II (नगर)
A. डेन्यूब 1. वियना
B. मैजेनसेस 2. मैड्रिड
C. सेंट लारेंस 3. ओटावा
D. डार्लिंग 4. सिडनी
कूट: A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 3 4
(c) 1 2 4 3
(d) 2 1 4 3