12. Major Agriculture of India (भारत की प्रमुख कृषि)
12. Major Agriculture of India
(भारत की प्रमुख कृषि)
1. निम्नलिखित में से कौन एक खरीफ की फसल है?
(a) जौ
(b) चना
(c) चावल
(d) गेहूँ
2. नकदी फसल में सम्मिलित नहीं है-
(a) गन्ना
(b) कपास
(c) जूट
(d) गेहूँ
3. निम्नलिखित में से कौन एक नकदी फसल है?
(a) मक्का
(b) गेहूँ
(c) तम्बाकू
(d) धान
4. भारत का सबसे बड़ा चावल उत्पादक राज्य है-
(a) उत्तर-प्रदेश
(b) प० बंगाल
(c) आ० प्र०
(d) पंजाब
5. भारत की प्रमुख खाद्य फसल है-
(a) चावल
(b) गेहूँ
(c) गन्ना
(d) चना
6. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र को ‘भारत का चावल का कटोरा’ (Rice bowl of India) कहा जाता है?
(a) उत्तर-पूर्व क्षेत्र
(b) इण्डो-गांगेय क्षेत्र
(c) कृष्णा-गोदावरी डेल्टा
(d) केरल तथा तमिलनाडु
7. भारत में गेहूँ के प्रथम तीन बड़े उत्पादक राज्य हैं-
(a) उ० प्र०, पंजाब व हरियाणा
(b) पंजाब, उ० प्र० व हरियाणा
(c) हरियाणा, पंजाब व उ० प्र०
(d) हरियाणा, उ० प्र० व पंजाब
8. भारत का सर्वाधिक खाद्यान्न उत्पादक करने वाला राज्य है-
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) बिहार
9. भारत की सर्वाधिक एकड़ भूमि में कौन-सी फसल उगायी जाती है?
(a ) गेहूँ
(b) गन्ना
(c) धान
(d) मक्का
10. भारत में उत्तर प्रदेश राज्य का स्थान किसके उत्पादन में प्रथम है?
(a) खाद्यान्न
(b) दुग्ध
(c) गन्ना व चीनी
(d) इनमें से सभी में
11. भारत में हरित क्रान्ति किस मामले में सर्वाधिक सफल रही है?
(a) गेहूं व चावल
(b) ज्वार व तिलहन
(c) गेहूं व आलू
(d) चाय व कॉफी
12. हरित क्रान्ति के फलस्वरूप देश में कुल खाद्यान्न में निम्नलिखित में से किसका अंश कम हो गया है?
(a) गेहूँ
(b) चावल
(c) दलहन व मोटा अनाज
(d) इनमें से कोई नहीं
13. किस राज्य को ‘भारत का धान्य भण्डार’ के रूप में जाना जाता है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पंजाब
(c) हरियाणा
(d) छत्तीसगढ़
14. हरित क्रांति का अर्थ है-
(a) कृषक क्रान्ति
(b) सामाजिक वानिकी
(c) वृक्षारोपण
(d) कृषि के आधुनिक विधियों का उपयोग कर प्रति एकड़ फसल की उपज बढ़ाना
15. भारत में हरित क्रान्ति से जुड़े वैज्ञानिक हैं-
(a) डा० एम० एस० स्वामीनाथन
(b) एस० एस० भटनागर
(c) जे० सी० बोसा
(d) वी० आर० राव
16. भारत का सबसे बड़ा मूंगफली उत्पादक राज्य है-
(a) आ० प्र०
(b) तमिलनाडु
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र
17. भारत का सबसे बड़ा सोयाबीन उत्पादक राज्य है-
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) उ० प्र०
18. काजू का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है-
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) आ० प्र०
(d) तमित्रनाडु
19. निम्न में से कौन-सा राज्य भारत का अग्रणी दलहन उत्पादक है?
(a) राजस्थान
(b) उत्तर प्रदेश
(c) पंजाब
(d) म० प्र०
20. भारत का वह एकमात्र राज्य जो केशर का उत्पादन करता है?
(a) जम्मू-कश्मीर
(c) हिमाचल प्रदेश
(b) सिक्किम
(d) उत्तराखंड
21. भारत में रेशम का सबसे अधिक उत्पादन करने वाला राज्य कौन-सा है?
(a) कर्नाटक
(b) आ० प्र०
(c) असम
(d) पंजाब
22. फल उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
23. सब्जी उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
24. नारियल उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
25. भारत का कौन-सा राज्य जूट का प्रमुख उत्पादक है?
(a) असम
(b) बिहार
(c) प० बंगाल
(d) उ० प्र०
26. भारत में वृहत्त पैमाने पर जूट की खेती किस नदी घाटी क्षेत्र में की जाती है?
(a) दामोदर
(b) गंगा
(c) हुगली
(d) ब्रह्मपुत्र
27. भारत में सर्वोत्तम चाय कहाँ पैदा होती है?
(a) जोरहट
(b) नीलगिरि
(c) दार्जिलिंग
(d) कूच बिहार
28. भारत में सबसे ज्यादा चाय किस राज्य में पैदा होती है?
(a) प० बंगाल
(b) केरल
(c) असम
(d) तमिलनाडु
29. भारत का सबसे बड़ा कहवा उत्पादक राज्य है
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) आ० प्र०
30. भारत का सबसे बड़ा गन्ना उत्पादक राज्य है-
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक
31. भारत में प्राकृतिक रबड़ का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) आ० प्र०
32. प्राकृतिक रबड़ के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(a) दूसरा
(b) तीसरा
(c) चौथा
(d) पाँचवाँ
33. भारत लम्बे रेशे के कपास का आयात मुख्यतः कहाँ से करता है?
(a) मिस्र व सूडान से
(c) पाकिस्तान से
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका से
(d) इनमें से सभी से
34. तम्बाकू के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
35. नीली क्रान्ति (Blue Revolution) किससे सम्बन्धित है?
(a) पर्यावरण से
(b) कृषि से
(c) मत्स्य उत्पादन से
(d) नदियों की सफाई से
36. भारत में स्वच्छ जलीय मछली का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है-
(a) महाराष्ट्र
(b) तमिलनाडु
(c) प० बंगाल
(d) केरल
37. दुग्ध उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
38. भारत में दूध उत्पादन में अग्रणी राज्य है-
(a) गुजरात
(b) हरियाणा
(c) पंजाब
(d) उत्तर प्रदेश
39. भारत में ऑपरेशन फलड कार्यक्रम का प्रारम्भ कब हुआ था?
(a) 1951 ई०
(b) 1970 ई०
(c) 1975 ई०
(d) 1985 ई०
40. श्वेत क्रान्ति (White Revolution) संबंधित है-
(a) खाद्यान्न उत्पादन से
(b) दुग्ध उत्पादन से
(c) कपास उत्पादन से
(d) मलय उत्पादन से
41. ऑपरेशन फ्लड का सम्बन्ध है-
(a) बाढ़ नियन्त्रण
(b) भूक्षरण रोकयान
(c) दुग्ध उत्पादन
(d) मत्स्य उत्पादन
42. दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में श्वेत क्रांति लाने का श्रेय किसको जाता है?
(a) डा० एम० एस० स्वामीनाथन
(b) डा० वर्गीज कुरियन
(c) डा० अमृता पटेल
(d) डा० पंजाब सिंह
43. निम्नलिखित में कौन कृषि से सम्बन्धित नहीं है?
(a) हरित क्रान्ति
(b) श्वेत क्रान्ति
(c) कृष्ण क्रान्ति
(d) पीली क्रान्ति
44. गुलाबी क्रान्ति (Pink revolution) किससे सम्बन्धित है?
(a) टमाटर उत्पादन
(b) झींगा उत्पादन
(c) मांस उत्पादन
(d) खाद्यान्न उत्पादन
45. गोल क्रान्ति (Round revolution) का संबंध किससे है?
(a) टमाटर उत्पादन
(b ) आलू उत्पादन
(c) अंडा उत्पादन
(d) शलजम उत्पादन
46. भारत का सर्वाधिक पटसन उत्पादक राज्य है-
(a) आ० प्र०
(b) बिहार
(c) तमिलनाडु
(d) प० बंगाल
47. भारत में सर्वाधिक गेहूँ उत्पादक राज्य कौन-सा है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पंजाब
(c) हरियाणा
(d) म० प्र०
48. शुष्क भूमि के लिए सर्वाधिक उचित फसल कौन-सा है?
(a) गन्ना
(b) जूट
(c) गेहूँ
(d) मूंगफली
49. भारत में सबसे अधिक कॉफी उत्पन्न करने वाला राज्य कौन-सा है?
(a) महाराष्ट्र
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
50. निम्नांकित में कौन खरीफ की फसल नहीं है?
(a) चावल
(b) गेहूँ
(c) गन्ना
(d) कपास
51. निम्नलिखित में वह राज्य कौन-सा है जो गेहूं की खेती नहीं करता है?
(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) प० बंगाल
(d) तमिलनाडु
52. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य मूंगफली का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) बिहार
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) उ० प्र०
53 . गुजरात के विषय में निम्न में कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) यह तम्बाकू का सबसे बड़ा उत्पादक है।
(b) यह मूंगफली का सबसे बड़ा उत्पादक है।
(c) यह नमक का सबसे बड़ा उत्पादक है।
(d) यह दुग्ध उत्पादों का सबसे बड़ा उत्पादक है।
54. भारत में किस खाद्य फसल का उत्पादन सबसे अधिक होता है?
(a) मक्का
(b) चावल
(c) गेहूँ
(d) ज्वार
55. किस फसल के लिए पानी की अधिकता आवश्यक है लेकिन जमाव नहीं?
(a) धान
(b) जूट
(c) चाय
(d) मूंगफली
56. निम्नलिखित में से कौन-सी खरीफ की फसल है?
(a) चना
(b) तिल
(c) मक्का
(d) (b) और (c) दोनों
57. खरीफ की फसल काटी जाती है-
(a) मार्च में
(b) दिसम्बर में
(c) नवम्बर के प्रारम्भ में
(d) जून के प्रारम्भ में
58. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर अंगूरों की पैदावार के लिए प्रसिद्ध है?
(a) नासिक
(b) नागपुर
(c) शोलापुर
(d) उज्जैन
59. निम्नलिखित में से कौन-सी नकदी फसल महाराष्ट्र में पैदा नहीं होती है?
(a) गन्ना
(b) तिलहन
(c) कपास
(d) रबड़
60. रेशा फसले निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(a) जूट, गन्ना, अलसी
(b) कपास, मक्का, तम्बाकू
(c) कपास, सन, जूट
(d) सन, कपास, मक्का
61. झूम है एक-
(a) लोक नृत्य
(b) नदी घाटी का नाम
(c) जनजाति
(d) कृषि का एक तरीका
62. निम्नलिखित में से किस जिले में कॉफी का अधिक उत्पादन होता है?
(a) कुर्ग
(b) मैसूर
(c) हुबली
(d) बेल्लारी
63. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य भारत के सम्पूर्ण रेशम उत्पादन का आधा भाग उत्पन्न करता है?
(a) कर्नाटक
(b) असम
(c) पश्चिम बंगाल
(d) जम्मू-कश्मीर
64 . भारत के कितने प्रतिशत लोग कृषि पर आश्रित हैं?
(a) 90%
(b) 70%
(c) 65%
(d) 80%
65. जूट सबसे अधिक कहाँ होती है?
(a) मुम्बई
(b) कर्नाटक
(c) बंगाल का डेल्टाई क्षेत्र
(d) आन्ध्र प्रदेश
66. नीलगिरि के पहाड़ी क्षेत्रों में किसकी खेती की जाती है?
(a) चाय
(b) रबड़
(c) कॉफी
(d) इलायची
67. दक्षिण भारत में सर्वाधिक चाय उत्पादित करने वाला राज्य है-
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) आ० प्र०
(d) तमिलनाडु
68. सर्वाधिक तम्बाकू उत्पादित करने वाले दो राज्य हैं-
(a) आन्ध्र प्रदेश व उत्तर प्रदेश
(b) बंगाल व महाराष्ट्र
(c) आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु
(d) आन्ध्र प्रदेश व गुजरात
69. किस फसल की बुवाई तथा कटाई के बीच सर्वाधिक अन्तराल पाया जाता है?
(a) गेहूँ
(b) जौ
(c) गन्ना
(d) मक्का
70. राष्ट्रीय रसदार फल अनुसन्धान केन्द्र अवस्थित है-
(a) ईटानगर
(b) शिमला
(c) नागपुर
(d) जूनागढ़