Unique Geography Notes हिंदी में

Unique Geography Notes in Hindi (भूगोल नोट्स) वेबसाइट के माध्यम से दुनिया भर के उन छात्रों और अध्ययन प्रेमियों को काफी मदद मिलेगी, जिन्हें भूगोल के बारे में जानकारी और ज्ञान इकट्ठा करने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस वेबसाइट पर नियमित रूप से सभी प्रकार के नोट्स लगातार विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रकाशित करने का काम जारी है।

Complete Geography MaterialKVS SOLVED EXAM PAPER

KVS PGT SOLVED EXAM PAPER



KVS PGTKVS PGT का भूगोल के विगत वर्षों के प्रमुख प्रश्नोत्तर

1. भारत में भू-राजस्व अभिलेखों के अनुसार, ‘फसलें चीरी और काटी जाती हैं’ को निम्नलिखित में से किस भू-उपयोग वर्ग के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है?
(A) पेड़ की फसलें और कब्रगाहें
(B) खेती योग्य बंजर भूमि
(C) शुद्ध बोया क्षेत्र
(D) परती भूमि
उत्तर- (C) शुद्ध बोया क्षेत्र

2. उपसौर के दौरान सूर्य और पृथ्वी के बीच निम्नलिखित में से कौन सी उचित दूरी है?
(A) 146 मिलियन किमी.
(B) 147 मिलियन किमी.
(C) 148 मिलियन किमी.
(D) 150 मिलियन किमी.
उत्तर- (B) 147 मिलियन किमी. (KVS PGT 2023)

3. विश्व की प्रमुख विवर्तनिक प्लेटों को दर्शाने वाली निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या सही है?
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9
उत्तर- (B) 7

4. सौर ऊर्जा के निम्नलिखित आंकड़ों में से कौन-सा (कैलोरी प्रति वर्ग सेंटीमीटर प्रति मिनट) पृथ्वी के वायुमंडल के शीर्ष पर प्राप्त औसत को सही ढंग से दर्शाता है?
(A) 1.94
(B) 1.84
(C) 2.94
(D) 2.84
उत्तर- (A) 1.94

5. चंबल नदी निम्नलिखित में से किस राज्य समूह से होकर बहती है?
(A) उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़
(D) राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार
उत्तर- (B) उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान

6. निम्नलिखित में से कौन-सा ढलान प्रोफाइल सही है जब समोच्च अपने उच्च मूल्यों पर एक-दूसरे से दूर होते हैं?
(A) उत्तल ढलान
(B) अवतल ढलान
(C) समान ढलान
(D) लहरदार ढलान
उत्तर- (C) समान ढलान

7. समान वायुदाब वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा कहलाती है-
(A) आइसोहेल
(B) इसोहायत
(C) आइसोबार
(D) आइसोथर्म
उत्तर- (C) आइसोबार

8. वायुमंडलीय गैसों के प्रतिशत के बढ़ते क्रम में निम्नलिखित में से कौन-सा सही क्रम है?
(A) हीलियम, क्सीनन, कार्बन डाइऑक्साइड और आर्गन
(B) ऑक्सीनन, हीलियम, कार्बन डाइऑक्साइड और आर्गन
(C) हीलियम, कार्बन डाइऑक्साइड, क्सीनन और आर्गन
(D) क्सीनन, कार्बन डाइऑक्साइड, हीलियम और आर्गन
उत्तर- (A) हीलियम, ऑक्सीनन, कार्बन डाइऑक्साइड और आर्गन

9. मेरियाना ट्रेंच निम्नलिखित में से किस महासागर में स्थित है?
(A) उत्तरी अटलांटिक महासागर
(B) हिंद महासागर
(C) दक्षिण अटलांटिक महासागर
(D) पश्चिमी प्रशांत महासागर
उत्तर- (D) पश्चिमी प्रशांत महासागर

10. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रतिशत भूपर्पटी पर सिलिकन के निर्माण के लिए सही है?
(A) 22.72
(B) 27.72
(C) 25.72
(D) 30.72
उत्तर – (B) 27.72

11. फ्रांस द्वारा प्रवर्तित SPOT कार्यक्रम में निम्नलिखित में से किस देश का महत्वपूर्ण योगदान रहा है?
(A) जर्मनी
(B) यू.एस.ए.
(C) बेल्जियम
(D) रूस
उत्तर – (C) बेल्जियम

12. निम्नलिखित में से किसने समुद्र तल प्रसार की अवधारणा प्रस्तावित की थी?
(A) बुलार्ड
(B) मैकेंजी
(C) हैरिहेस
(D) मॉर्गन
उत्तर – (C) हैरिहेस

13. ‘अंडे की स्थलाकृति की टोकरी’ निम्नलिखित में से किस भू-आकृतिक प्रक्रिया द्वारा बनाई गई है?
(A) नदी कार्य
(B) हिमानी द्वारा
(C) वायु जनित
(D) समुद्र की लहर द्वारा
उत्तर- (B) हिमानी कार्य

14. सड़क वर्गीकरण की पुरानी योजना के तहत, राष्ट्रीय राजमार्ग-1 निम्नलिखित शहरों में से किस एक को जोड़ता है?
(A) अंबाला-मुरादाबाद
(B) अमृतसर-लखनऊ
(C) अमृतसर- दिल्ली
(D) दिल्ली – हैदराबाद
उत्तर- C) अमृतसर- दिल्ली

15. नर्मदा-तापी द्रोणी निम्न में से किस राज्य से होकर गुजरती है?
(A) महाराष्ट्र – मध्य प्रदेश
(B) महाराष्ट्र – छतीसगढ़
(C) मध्य प्रदेश – गुजरात
(D) मध्य प्रदेश – राजस्थान
उत्तर- (C) मध्य प्रदेश – गुजरात

16. निम्नलिखित भू-आकृतियों में से कौन-सा बहु-चक्रीय अपरदन प्रक्रियाओं का सुराग प्रदान करता है?
(A) नदी वेदिकाएं
(B) गॉर्ज
(C) नदी विसर्प
(D) डेल्टा
उत्तर- (A) नदी वेदिकाएं

17. पौधों को खाने वाले जंतुओं के लिए निम्नलिखित में से किस शब्द का प्रयोग किया जाता है?
(A) प्राथमिक उपभोक्ता
(B) द्वितीयक उपभोक्ता
(C) अपघटक
(D) उत्पादक
उत्तर- (A) प्राथमिक उपभोक्ता

18. निम्नलिखित में से किसने अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था में ‘स्थिति त्रिभुज’ की अवधारणा पेश की?
(A) ए. वेबर
(B) टी. प्लेंडर
(C) ई.एम. हूवर
(D) ए. लॉश
उत्तर- (A) ए. वेबर

19. ‘नव नियतिवाद’ के संस्थापक कौन थे?
(A) सी. डार्विन
(B) एफ. रेटजेल
(C) ई.सी.सेम्पल
(D) जी. टेलर
उत्तर – (D) जी. टेलर

20. निम्नलिखित राज्यों में से किस एक ने 2001-2011 के दौरान भारत में जनसंख्या की सबसे कम दशकीय वृद्धि दर्ज की?
(A) पंजाब
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) नागालैंड
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर- (C) नागालैंड

21. निम्नलिखित में से किस चट्टान में क्रिस्टलीकरण देखा जाता है?
(A) कांग्लोमरेट
(B) शेल
(C) चूना पत्थर
(D) बेसाल्ट
उत्तर- (A) कांग्लोमरेट

22. निम्नलिखित में से किस महासागर में मालदीव द्वीप समूह स्थित हैं?
(A) उत्तरी अटलांटिक महासागर
(B) हिंद महासागर
(C) प्रशांत महासागर
(D) दक्षिण अटलांटिक महासागर
उत्तर- (B) हिंद महासागर

23. भारत का निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य तीन देशों की सीमा को स्पर्श करता है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) सिक्किम
(C) उत्तराखंड
(D) मिजोरम
उत्तर- (B) सिक्किम

24. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्न में से किस राज्य का जनसंख्या घनत्व सबसे अधिक है?
(A) सिक्किम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) जम्मू और कश्मीर
(D) मिजोरम
उत्तर- (C) जम्मू और कश्मीर

25. विश्व के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में अधिकतम सूर्यातप प्राप्त होता है?
(A) भूमध्यरेखीय क्षेत्र
(B) उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्र
(C) समशीतोष्ण क्षेत्र
(D) उप-ध्रुवीय क्षेत्र
उत्तर – (A) भूमध्यरेखीय क्षेत्र

26. बस्तियों के संगठन के लिए क्रिस्टालर के सेंट्रल प्लेस मॉडल में K = 3 सिद्धांत निम्नलिखित में से किस एक द्वारा दर्शाया गया है?
(A) बाजार सिद्धांत
(B) परिवहन सिद्धांत
(C) प्रशासनिक सिद्धांत
(D) आर्थिक सिद्धांत
उत्तर – (A) बाजार सिद्धांत

27. यूरोप के लिए रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट प्रोग्राम के तहत SPOT-1 लॉन्च करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी तारीख सही है?
(A) जून 2014
(B) सितंबर 1993
(C) जनवरी 1990
(D) फरवरी 1986
उत्तर – (D) फरवरी 1986

28. पृथ्वी पर उपोष्णकटिबंधीय उच्च दाब पेटी को ……… के रूप में भी जाना जाता है?
(A) डोलड्रम्स
(B) अश्व अक्षांश
(C) व्यापार पवन क्षेत्रों
(D) पश्चिमी
उत्तर – (B) अश्व अक्षांश

29. हिमालय के निम्नलिखित में से किस संभाग की लंबाई पूर्व से पश्चिम की ओर अधिकतम है?
(A) कुमाऊं
(B) भूटान
(C) नेपाल
(D) पंजाब
उत्तर – (C) नेपाल

30. तीस्ता नदी निम्नलिखित में से किस एक की प्रमुख सहायक नदी है?
(A) ब्रह्मपुत्र
(B) गंगा
(C) कोसी
(D) गंडक
उत्तर – (A) ब्रह्मपुत्र

31. जब जमीन पर दो स्थान 500 किमी दूर होते हैं और उन्हें मानचित्र पर 25 सेमी द्वारा दिखाया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सा प्रतिनिधि अंश मानचित्र के पैमाने का प्रतिनिधित्व करता है?
(A) 1: 2000
(B) 1: 20,000
(C) 1: 200,000
(D) 1: 2,000,000
उत्तर – (D) 1: 2,000,000

32. निम्नलिखित में से किसने “द स्टडी ऑफ लैंडफॉर्म्स” पुस्तक लिखी है?
(A) आर्थर होम्स
(B) आर.जे. स्मॉल
(C) एम.जे. सेल्बी
(D) सी.ए.एम. किंग
उत्तर – (B) आर.जे. स्मॉल

33. शुद्ध प्रकाश संश्लेषण के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?
(A) पौधे में कुल प्रकाश संश्लेषण + पानी
(B) पौधे में कुल प्रकाश संश्लेषण – पानी
(C) कुल प्रकाश संश्लेषण – श्वसन
(D) कुल प्रकाश संश्लेषण + श्वसन
उत्तर – (C) कुल प्रकाश संश्लेषण – श्वसन

34. कृष्णा नदी निम्नलिखित में से किस स्थान के पास से निकलती है?
(A) नासिक
(B) प्रवर
(C) महाबलेश्वर
(D) तलकावेरी
उत्तर – (C) महाबलेश्वर

35. लक्षद्वीप की राजधानी निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(A) सिलवासा
(B) कवारत्ती
(C) अगरतला
(D) आइजोल
उत्तर – (B) कवारत्ती

36. ‘रुको और जाओ’ निश्चयवाद के प्रतिपादक कौन थे?
(A) ई.सी.सेम्पल
(B) जे. ब्रंच
(C) जी. टेलर
(D) ई. हंटिंगटन
उत्तर – (C) जी. टेलर

37. ग्रेट बैरियर रीफ ऑस्ट्रेलिया के निम्नलिखित में से किस राज्य के तट पर स्थित है?
(A) क्वींसलैंड
(B) दक्षिण ऑस्ट्रेलिया
(C) न्यू साउथ वेल्स
(D) विक्टोरिया
उत्तर (A) क्वींसलैंड

38. निम्नलिखित में से कौन सी श्रृंखला ‘पी’ भूकंपीय तरंगों के छाया क्षेत्र को दर्शाती है?
(A) 95 ̊ से 150 ̊
(B) 100 ̊ से 155 ̊
(C) 105 ̊ से 145 ̊
(D) 105 ̊ से 155 ̊
उत्तर – (C) 105 ̊ से 145 ̊

39. निम्नलिखित में से किस भूकंपीय तरंग में चट्टानों के कणों की आगे पीछे गति देखी जाती है?
(A) ‘पी’ तरंगें
(B) ‘एस’ तरंगें
(C) ‘एल’ तरंगें
(D) रेले (R) तरंगें
उत्तर – (A) ‘पी’ तरंगें

40. कैलीफोर्निया शीत धारा विश्व के निम्नलिखित तटीय क्षेत्रों में से किस एक से होकर गुजरती है?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका का पश्चिमी भाग
(B) दक्षिण अमेरिका का पश्चिमी भाग
(C) कनाडा का पूर्वी भाग
(D) ऑस्ट्रेलिया का पश्चिमी भाग
उत्तर – (A) संयुक्त राज्य अमेरिका का पश्चिमी भाग

41. निम्नलिखित में से किसने भूकंप के ‘प्रत्यास्थ प्रतिक्षेप सिद्धांत’ को प्रतिपादित किया?
(A) एल ग्रीन
(B) जेम्स जीन्स
(C) हैरी हेस
(D) एच.एफ.रीड
उत्तर – (D) एच.एफ.रीड

42. एक महत्वपूर्ण तेलधारी माराकाइबो बेसिन निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है?
(A) ईरान
(B) सऊदी अरब
(C) वेनेजुएला
(D) यू.एस.ए
उत्तर – (C) वेनेजुएला

43. सुनामी आपदा निम्नलिखित में से किस महीने में हुई, जिससे भारत को भारी नुकसान हुआ?
(A) जनवरी 2003
(B) दिसंबर 2003
(C) दिसंबर 2004
(D) दिसंबर 2005
उत्तर – (C) दिसंबर 2004

44. निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी महाराष्ट्र राज्य के बड़े हिस्से पर हावी है?
(A) लाल मिट्टी
(B) लेटराइट मिट्टी
(C) काली मिट्टी
(D) ग्रे मिट्टी
उत्तर – (C) काली मिट्टी

45. बोमडी-ला दर्रा भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(A) सिक्किम
(B) जम्मू और कश्मीर
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश
उत्तर – (C) अरुणाचल प्रदेश

46. निम्नलिखित में से कौन से देश ‘डूरंड रेखा’ से अलग होते हैं?
(A) भारत और पाकिस्तान
(B) भारत और अफगानिस्तान
(C) भारत और चीन
(D) चीन और रूस
उत्तर – (B) भारत और अफगानिस्तान

47. निम्नलिखित में से कौन सा क्षोभमंडल में तापमान की सामान्य गिरावट दर का प्रतिनिधित्व करता है?
(A) 6.5 ̊ सी/किमी
(B) 5.5 ̊ सी/किमी
(C) 6.0 ̊ सी/किमी
(D) 5.0 ̊ सी/किमी
उत्तर – (A) 6.5 ̊ सी/किमी (KVS PGT 2023)

48. शिलाकरण की प्रक्रिया निम्नलिखित में से किस चट्टान में पाई जाती है?
(A) गैब्रो
(B) चूना पत्थर
(C) पेगमेटाइट
(D) बेसाल्ट
उत्तर – (B) चूना पत्थर

49. निम्नलिखित में से किस राज्य में कांडला बंदरगाह स्थित है?
(A) केरल
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) तमिलनाडु
उत्तर – (C) गुजरात

50. भारतीय उपमहाद्वीप में विषुवतीय पछुआ पवनें किस महीने में स्थापित होती हैं?
(A) दिसंबर
(B) फरवरी
(C) जून
(D) अक्टूबर
उत्तर – (C) जून

51. सरगासो समुद्र निम्नलिखित में से किस महासागर में सुविकसित है?
(A) उत्तर प्रशांत महासागर
(B) दक्षिण प्रशांत महासागर
(C) उत्तर अटलांटिक महासागर
(D) दक्षिण अटलांटिक महासागर
उत्तर – (C) उत्तर अटलांटिक महासागर

52. माध्यमिक गतिविधियों में लगे श्रमिकों को निम्नलिखित में से किसके द्वारा जाना जाता है?
(A) ब्लू कॉलर
(B) लाल कॉलर
(C) सफेद कॉलर
(D) गोल्डन कॉलर
उत्तर – (A) ब्लू कॉलर

53. भूमध्यसागरीय क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन-सी फसल का सर्वाधिक प्रभुत्व है?
(A) खाद्यान्न फसलें
(B) वाणिज्यिक फसलें
(C) औद्योगिक फसलें
(D) फलों की फसलें
उत्तर – (D) फलों की फसलें

54. निम्नलिखित में से कौन सा अनुपात ‘समुद्री लहर वेग’ का प्रतिनिधित्व करने के लिए सही है?
(A) तरंग ऊँचाई से तरंग लम्बाई तक
(B) तरंग ऊंचाई से तरंग अवधि तक
(C) तरंग लंबाई से तरंग अवधि तक
(D) तरंग लंबाई से तरंग ऊँचाई तक
उत्तर – (C) तरंग लंबाई से तरंग अवधि तक

55. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्न में से किस केंद्र शासित प्रदेश की साक्षरता दर सबसे कम है?
(A) दादरा और नगर हवेली
(B) लक्षद्वीप
(C) पुडुचेरी
(D) दमन और दीव
उत्तर – (A) दादरा और नगर हवेली

56. बाबाबुदन पहाड़ियाँ निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित हैं?
(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
उत्तर – (B) कर्नाटक

57. भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के तहत GSAT-6A को लॉन्च करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी तारीख सही है?
(A) 29 मार्च 2018
(B) 15 अप्रैल 2010
(C) 2 सितंबर 2007
(D) 10 अप्रैल 1982
उत्तर – (A) 29 मार्च 2018

58. एस्थेनोस्फीयर में भूकंपीय तरंगों के वेग में कमी के लिए निम्नलिखित में से कौन सा कारण सबसे उपयुक्त है?
(A) घनत्व में कमी
(B) घनत्व में वृद्धि
(C) गहराई में परिवर्तन
(D) पदार्थ की अवस्था में परिवर्तन
उत्तर – (D) पदार्थ की अवस्था में परिवर्तन

59. “निरंतर अनुपात के सिद्धांत” द्वारा समुद्र-जल की लवणता की गणना करने के लिए निम्नलिखित में से किस लवण को आमतौर पर ध्यान में रखा जाता है?
(A) क्लोरीन
(B) सोडियम
(C) मैग्नीशियम
(D) सल्फेट
उत्तर- (A) क्लोरीन

60. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय 2012 द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार निम्नलिखित में से किस राज्य में सड़कों का घनत्व सबसे अधिक है?
(A) त्रिपुरा
(B) पश्चिम बंगाल
(C) केरल
(D) कर्नाटक
उत्तर- (C) केरल

61. भूगोल के पिता कहे जाने वाले भूगोलवेता इरैटोस्थनीज निम्लिखित में से कहाँ का निवासी था-
(A) अरब
(B) यूनान
(C) रोमन
(D) भारतीय
उत्तर – (B) यूनान (KVS PGT 2023)

62. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार उत्तर प्रदेश की जलवायु है-
(A) Aw
(B) As
(C) Amw
(D) Cwg
उत्तर – (D) Cwg (KVS PGT 2023)

63. नोकरेक राष्ट्रीय उद्यान स्थित है-
(A) मध्य प्रदेश
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) मेघालय
(D) असम
उत्त – (C) मेघालय (KVS PGT 2023)


Tagged:
I ‘Dr. Amar Kumar’ am working as an Assistant Professor in The Department Of Geography in PPU, Patna (Bihar) India. I want to help the students and study lovers across the world who face difficulties to gather the information and knowledge about Geography. I think my latest UNIQUE GEOGRAPHY NOTES are more useful for them and I publish all types of notes regularly.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

error:
Home