JUNE 2008 UGC NET SOLVED EXAM PAPER
JUNE 2008
UGC NET SOLVED EXAM PAPER
पेपर II (भूगोल)
निर्देश इस प्रश्न-पत्र में पचास (50) बहुविकल्पीय प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न के दो (2) अंक हैं। सभी प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
1. V-आकार की घाटी निम्न में निर्मित हुई है-
(A) हिमनदीय अपरदन की प्रौढ़ावस्था में
(B) नदीय अपरदन चक्र की जीर्णावस्था में
(C) नदीय अपरदन चक्र की तरुणावस्था में
(D) शुष्क चक्र की जीर्णावस्था में
2. ‘पैंजिआ’ का प्रयोग किसके द्वारा किया गया था?
(A) अल्फर्ड वेगनर
(B) ए. एन. स्ट्रालर
(C) शार्प
(D) डब्ल्यू. एम. स्मिथ
3. वेंगुएला धारा किस महासागर में प्रवाहित होती है?
(A) प्रशान्त महासागर
(B) हिन्द महासागर
(C) अटलाण्टिक (अन्ध) महासागर
(D) आर्कटिक महासागर
4. “दृश्यभूमि संरचना, प्रक्रिया और अवस्था का प्रकार्य (फलन) है” यह अवधारणा किसके द्वारा प्रस्तुत की गयी?
(A) ग्रिफिथ टेलर
(B) डेविस
(C) पेंक
(D) थॉर्नबरी
5. अम्ल वर्षा किस कारण से होती है?
(A) वायुमण्डल में कार्बन डाइऑक्साइड की अधिकता
(B) वर्षण द्वारा सल्फ्यूरिक एसिड का प्रक्षाल प्रवाह
(C) उष्णकटिबन्धीय वनों से ग्रीन हाउस (हरित गृह) गैसों के उत्सर्जन में अधिकता
(D) वायुमण्डल में गैसों के संयोजन में असाधारण विभिन्नता
6. नीचे दो कथन दिए गए हैं, एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) नाम दिया गया है। नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए-
अभिकथन (A): नदी घाटियाँ अपनी तरुण अवस्था में सामान्यतया संकीर्ण आकार की होती हैं।
कारण (R): जलगर्तिका वेधन नदी घाटियों के नीचे की ओर कटाव के लिए उत्तरदायी प्रमुख अपरदनीय प्रक्रिया है।
कूट :
(A) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(C) (A) सत्य है, परन्तु (R) असत्य है
(D) (A) असत्य है, परन्तु (R) सत्य है
7. निम्नलिखित में से किस प्रकार के बादल सबसे निचली परत में होते हैं?
(A) स्तरी
(B) कपासी
(C) कपासी वर्षा
(D) पक्षाभ
8. प्रदूषण शिखा परिणाम है-
(A) दबाव प्रवणता द्वारा उत्पन्न एक प्रादेशिक वायु का
(B) तापमान के असमान वितरण का
(C) गुप्त ऊष्मा द्वारा उत्पन्न असामान्यताओं का
(D) वायु संहित के विभिन्न प्रकारों के बीच अन्तर्क्रिया का
9. ध्रुवीय वाताग्रीय (पोलर फ्रन्टल) सिद्धान्त किससे सम्बन्धित है?
(A) व्यापारिक पवन क्षेत्र की उत्पत्ति
(B) उष्णकटिबन्धीय चक्रवात की उत्पत्ति
(C) टॉरनेडो की उत्पत्ति
(D) जेट स्ट्रीम की उत्पत्ति
10. प्रवाल द्वीप वलय (ऐटॉल) किसकी भिन्न अवस्थाओं में से एक है?
(A) प्राकृतिक जलाशय
(B) दबाव तन्त्र
(C) प्रवाल विकास
(D) महासागर में कार्बन कुण्ड का विकास
11. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और नीचे दिए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए
सूची-I (भू-आकृतिक प्रदेश) सूची-II (पहाड़ी/श्रेणी)
(a) अरावली 1. मिशमी पहाड़ियाँ
(b) कर्नाटक पठार 2. दिल्ली रिज
(c) सतपुरा पर्वत 3. बाबा बुदन पहाड़ियाँ
(d) हिमालय 4. मेकल श्रेणी
कूट :
a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 4 3 2 1
(C) 3 2 1 4
(D) 2 3 4 1
12. वॉन थ्यूनेन मॉडल के अनुसार, एकान्तिक क्षेत्र में केन्द्रीय नगर को घेरते हुए, भूमि उपयोग के खण्डों में से चार निम्नलिखित हैं-
1. ईंधन लकड़ी एवं काष्ठ
2. गहन सस्य कृषि (चारण एवं कन्दमूल की फसले)
3. सस्य कृषि (परती और चरागाह के साथ)
4. बाजार बागवानी और ताजा दूध
नीचे दिए कूटों का उपयोग करते हुए भूमि उपयोग खण्डों का केन्द्र से बाहर की ओर सही अनुक्रम का चयन कीजिए-
कूट :
(A) 1, 2, 3 और 4
(B) 4, 2, 3 और 1
(C) 4, 1, 2 और 3
(D) 3, 2, 4 और 1
13. क्षेत्रीय भिन्नता की अवधारणा किसने प्रतिपादित की है?
(A) जीन ब्रून्स
(B) रिचर्ड हार्टशॉर्न
(C) डेविड एम. स्मिथ
(D) एच. एस. वैरोज
14. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और नीचे दिए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I (पुस्तक)
(a) ज्योग्राफिक ह्यूमेन
(b) इन्फ्लुएंस ऑफ ज्योग्राफिक एनवायरमेन्ट
(c) अर्डकुंडे
(d) अल्माजेस्ट
सूची-II (लेखक)
1. टॉलेमी
2. कार्ल रिट्टर
3. जीन ब्रून्स
4. ई. सी. सेम्पुल
कूट :
a b c d
(A) 3 4 2 1
(B) 4 3 1 2
(C) 1 2 3 4
(D) 2 1 4 3
15. ब्रिटेन में परिमाणात्मक क्रान्ति को मुख्य रूप से किसने लोकप्रिय बनाया?
(A) डेविड एम. स्मिथ
(B) टी. डब्ल्यू. फ्रीमेन
(C) पीटर हैगेट
(D) एल. डडले स्टैम्प
16. भौगोलिक विचारधारा के विकास से सम्बन्धित निम्नलिखित अनुक्रमों में से कौनसा सही है?
(A) कान्ट-वैरेनियस-वाइडल डि ला ब्लाश-हमवोल्ट
(B) वैरेनियस-कान्ट-हमबोल्ट-वाइडल डि ला ब्लाश
(C) वाइडल डि ला ब्लाश-हमबोल्ट-वैरेनियस-कान्ट
(D) हमबोल्ट-वैरेनियस-कान्ट-वाइडल डि ला ब्लाश
17. भारत में किसी प्रदेश का अधिवास प्रतिरूप प्रभावित होता है-
(A) सामाजिक अवसंरचना के द्वारा
(B) भौतिक सहलग्नता के द्वारा
(C) जनसंख्या वृद्धि दर के द्वारा
(D) कृषि पद्धतियों के द्वारा
18. नगर-प्रदेश की विशेषता है-
(A) अल्पविकास
(B) पिछड़ापन
(C) खनिज संसाधनों की उपलब्धता
(D) संकेन्द्रित विकास
19. भारत में 1991-2000 के बीच दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर थी-
(A) 20-11%
(B) 26-20%
(C) 23-60%
(D) 21-34%
20. किसी स्थान की केन्द्रीयता किसके आधार पर निर्धारित होती है?
(A) उसकी परिवहन प्रणाली
(B) उसका प्रशासनिक स्तर
(C) उसकी प्रकार्यात्मक सुदृढ़ता
(D) शैक्षणिक संस्थाओं की संख्या
21. रिमलैण्ड सिद्धान्त के प्रतिपादक का नाम बताइए-
(A) मैकिण्डर
(B) स्पाइकमैन
(C) मॉन्कहाउस
(D) हार्टशॉर्न
22. भारत में ग्रामीण विकास के लिए निम्नलिखित में से कौन सा मॉडल उपयुक्त है?
(A) ट्रक-रेलवे-नौप्रेषण-बैलगाड़ी
(B) बैलगाड़ी-ट्रक-रेलवे-जलयान
(C) रेलवे-जलयान-वायु-परिवहन-बैलगाड़ी
(D) बैलगाड़ी-रेलवे-वायु-परिवहन-जलयान
23. निम्नलिखित में से किसने शस्य संयोजन विधि को सर्वप्रथम सूत्रबद्ध किया?
(A) नेल्सन
(B) दोई
(C) रफीउल्ला
(D) वीवर
24. जनसंख्या प्रवास-प्रवाह किसके द्वारा निर्धारित होता है?
(A) राजनीतिक निर्णय
(B) ‘पुश एण्ड पुल’ कारक
(C) ऐतिहासिक घटनाएँ
(D) धार्मिक कारक
25. हॉयट ने प्रतिपादित किया-
(A) शहर संरचना का खण्डीय मॉडल
(B) कोटि-आकार नियम
(C) प्रमुख (प्राइमेट) नगर की अवधारणा
(D) नगर संरचना का बहुकेन्द्रीय मॉडल
26. सूची-I का सूची-II के साथ मिलान कीजिए और नीचे दिए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I सूची-II
(राज्य) (लौह-अयस्क का संचित भण्डार %)
(a) ओडिशा 1. 0.7
(b) झारखण्ड 2. 18
(c) मध्य प्रदेश 3.26
(d) राजस्थान 4. 22
कूट :
a b c d
(A) 3 4 2 1
(B) 4 3 1 2
(C) 1 2 3 4
(D) 2 1 4 3
27. जनांकिकी संक्रमण मॉडल निम्नलिखित में से किस क्षेत्र के जनांकिकी अनुभव के आँकड़ों पर आधारित है?
(A) उत्तर-पश्चिमी यूरोप
(B) संयुक्त राज्य अमरीका
(C) दक्षिण-पूर्वी एशिया
(D) दक्षिणी अमरीका
28. नीचे दो कथन दिए गए हैं, एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) नाम दिया गया है। नीचे दिए गए कूटों से अपने उत्तर का चयन कीजिए-
अभिकथन (A): जापान एक विकसित देश है।
कारण (R): देश के विकास के लिए उसके प्राकृतिक संसाधनों का देश के भीतर होना नितान्त आवश्यक है।
कूट :
(A) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(C) (A) सही है और (R) गलत है
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
29. वेबर द्वारा प्रस्तावित औद्योगीकरण के सिद्धान्त का नाम बताइए-
(A) परिवहन लागत सिद्धान्त
(B) संसाधन आधारित सिद्धान्त
(C) स्वच्छन्द (फुटलूज) उद्योग सिद्धान्त
(D) श्रम आधारित सिद्धान्त
30. कृषि के विविधीकरण की आधुनिक अवधारणा किससे सम्बन्धित है?
(A) फसलों की अधिक संख्या
(B) मूल्यवर्द्धित फसलें
(C) एकल फसलें
(D) पारिस्थितिक रूप से सर्वाधिक उपयुक्त फसलें
31. वॉन-थ्युनेन ने किस वर्ष में कृषि भूमि उपयोग के भूमण्डलीकरण का मॉडल विकसित किया है?
(A) 1817
(B) 1826
(C) 1850
(D) 1847
32. गोंडों का संकेन्द्रण मुख्य रूप से कहाँ है?
(A) भारतीय थार मरुस्थल में
(B) बघेलखण्ड प्रदेश में
(C) बस्तर प्रदेश में
(D) बुन्देलखण्ड प्रदेश में
33. निम्नलिखित में से कौनसी फसल अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बड़े पैमाने की पूर्ति और माँग के लिए उपयोगी होती है?
(A) मिलेट (ज्वार बाजरा आदि)
(B) चावल
(C) गेहूँ
(D) चना
34. भारतीय उपमहाद्वीप में मानसून की उत्पत्ति मुख्यतः किससे सम्बन्धित है?
(A) एलनिनो और एलनिनो-दक्षिणी दोलन घटनाएँ
(B) स्थल स्थित मौसमी क्षोभ
(C) भारतीय उपमहाद्वीप की आकृति
(D) भारतीय महासागर में समुद्रतलीय तापमान परिवर्तन
35. राज्यों का कौनसा अनुक्रम लिंग अनुपात के अधोमुखी क्रम में है?
(A) आन्ध्र प्रदेश-तमिलनाडु-छत्तीसगढ़-केरल
(B) तमिलनाडु-केरल-आन्ध्र प्रदेश-छत्तीसगढ़
(C) केरल-छत्तीसगढ़-तमिलनाडु-आन्ध्र प्रदेश
(D) छत्तीसगढ़-आन्ध्र प्रदेश-केरल-तमिलनाडु
36. मेघालय राज्य निम्नलिखित में से किस जनजातीय संयोजन के लिए जाना जाता है?
(A) खासी-मिजो
(B) गारो-खासी
(C) नागा-मिजो
(D) खासी-नागा
37. नीचे दो कथन दिए गए हैं, एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) नाम दिया गया है। नीचे दिए गए कूटों से अपने उत्तर का चयन कीजिए- अभिकथन (A): नये औद्योगिक नगरों में पुरुष-प्रौढ़ जनसंख्या की अधिकता होती है।
कारण (R) : प्रवास आयु एवं लिंग चयनात्मक है।
कूट :
(A) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
38. महाराष्ट्र में पश्चिमी घाट किस नाम से जाना जाता है?
(A) नीलगिरि
(C) अन्नामलाई
(B) कार्डमम् हिल्स
(D) सह्याद्रि
39. महासागर और समुद्र की गहराइयाँ दर्शाने वाले मानचित्र को कहते हैं-
(A) मानव जाति मानचित्र
(B) पर्वतीय मानचित्र
(C) अनुगम्भीर मानचित्र
(D) भूवैज्ञानिक मानचित्र
40. निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे बड़ा मानचित्रीय मापक है?
(A) 1:500,000
(B) 1:100,000
(C) 1:50,000
(D) 1:10,000
41. नदी का बेसिन है-
(A) लघु प्रदेश
(B) वृहत प्रदेश
(C) पहाड़ी प्रदेश
(D) पिछड़ा प्रदेश
42. निम्नलिखित में से कौन-सा नोडल प्रदेश है?
(A) औद्योगिक प्रदेश
(B) जनजातीय प्रदेश
(C) महानगरीय प्रदेश
(D) राज्य में केन्द्रीय क्षेत्र (सेन्ट्रल डिस्ट्रिक्ट)
43. अग्रगामी सहलग्नताएँ सुलभ बनाती हैं-
(A) विविधीकरण को
(B) असन्तुलित विकास को
(C) संसाधनों पर अत्यधिक दबाव को
(D) सामाजिक विकास को
44. राष्ट्रीय दूरस्थ संवेदन एजेन्सी (एन.आर.एस.ए.) कहाँ अवस्थित है?
(A) देहरादून में
(B) हैदराबाद में
(C) बंगलुरू में
(D) थुम्बा में
45. निम्नलिखित में कौन-सी केन्द्रारेखीय माप है?
(A) मानक दूरी
(B) माध्यिका
(C) समान्तर माध्य
(D) ज्यामितीय माध्य
46. सूची-I का सूची-II के साथ मिलान कीजिए और नीचे दिए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I सूची-II
(a) गणितीय परम्परा 1. फीनीशियन
(b) अन्वेषण 2. थेल्स
(c) आगमनात्मक प्रणाली 3. हॉमर
(d) साहित्यिक परम्परा 4. अरस्तू
कूट :
a b c d
(A) 3 4 2 1
(B) 4 3 1 2
(C) 1 2 3 4
(D) 2 1 4 3
निर्देश (प्रश्न 47 से 50 तक) निम्नलिखित गद्यांश को पढ़िए तथा उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
हरित क्रान्ति का एक खतरा यह है कि इसमें मूल स्थानीय बीजों को वर्जित करके उनकी जगह उच्च उत्पादन हेतु विकसित उन्नत बीजों का उपयोग आवश्यक है। यदि नये उन्नत बीजों पर किसी पादक रोग का आक्रमण हो गया, तो राष्ट्र की सम्पूर्ण फसल एक ही मौसम में नष्ट हो सकती है। शस्य अभिजनन सम्बन्धी वर्तमान शोधों में स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप अलग-अलग किस्मों के विकास पर बल दिया जा रहा है। ये किस्में संक्रामक रोगों से कम प्रभावित होती हैं और फिर भी कम उर्वरकों के उपयोग के साथ अधिक उत्पादन दे सकती हैं। दूसरा खतरा, अधिक दक्षता के उद्देश्य से मशीनी कृषि करने हेतु छोटे खेतों की चकबन्दी करके खेतों के आकार में वृद्धि करने में है। ऐसा करने में कई प्रकार की फसलों का उत्पादन बन्द हो जाता है और जीवनयापन हेतु एक फसल पर निर्भरता हो जाती है। पारम्परिक कृषि पद्धतियों में एशिया का कृषक कई खाद्य फसलों को पैदा करता था, ताकि यदि एक फसल नष्ट हो जाए, तो भुखमरी की स्थिति से बचने के लिए दूसरी फसलों से पर्याप्त खाद्य पदार्थ मिल जाए। अतः, छोटा किसान अधिक दक्ष एक फसली कृषि अपनाने का इच्छुक नहीं है।
अब यह स्पष्ट लगता है कि उत्पादन में भावी वृद्धि, औद्योगिक मध्य अक्षांशीय तकनीक पर निर्भरता कम करने के लिए हरित क्रान्ति की तकनीकों को संशोधित करके ही प्राप्त की जा सकती है। नये बीजों और कृषि पद्धतियों तथा उर्वरकों का उपयोग इन सभी को प्राचीन कृषि प्रणालियों और स्थानीय सांस्कृतिक प्रतिरूपों के साथ ज्यादा अनुकूल होना होगा।
मृदा वैज्ञानिकों ने इंगित किया कि वर्टिसॉल मिट्टी के वृहत् क्षेत्रों की कृषि के अन्तर्गत लाना है। वर्टिसॉल मिट्टियाँ पोषक तत्वों में समृद्ध है, परन्तु उनमें जुताई की कठिनाई को दूर करने के लिए मशीनी कृषि की आवश्यकता होगी। प्राचीन हल एवं कुढाली से इन मिट्टियों में कृषि नहीं की जा सकती। दक्षिण-पूर्वी एशिया में सवाना पर्यावरण वाली अधिकांश कृषि भूमि वर्तमान मानकों के आधार पर पहले ही विकसित की जा चुकी है। अनुर्वर ऑक्सीवॉल मिट्टियों और उष्णकटिबन्धीय मरुस्थलों की सीमा पर स्थित अर्द्धमरुस्थलीय कटिबन्धों में कृषि के किसी बड़े विस्तार की आशा करना अवास्तविक है।
47. ऊपर दिए गए लेखांश की केन्द्रीय विषयवस्तु क्या है?
(A) पारस्परिक कृषि पर बल की आवश्यकता
(B) औद्योगिक मध्य अक्षांशीय प्रौद्योगिकी पर बल की आवश्यकता
(C) हरित क्रान्ति की तकनीकों में सुधार की आवश्यकता
(D) अनुपजाऊ भूमियों के विकास की आवश्यकता
48. हरित क्रान्ति का एक खतरा है-
(A) एक फसली कृषि
(B) बहुफसली कृषि
(C) मशीनों का प्रयोग
(D) खेतों का छोटा आकार
49. वर्तमान शोध अभिमुख है-
(A) नये उर्वरकों और कीटनाशियों के विकास की ओर
(B) स्थानीय दशाओं के लिए उपयुक्त बीजों का विकास
(C) ऑक्सीसॉल वाले क्षेत्रों के विकास की ओर
(D) नई मशीनों के विकास की ओर
50. पारम्परिक एशियाई कृषि बल देती है-
(A) मशीनी कृषि पर
(B) बड़ी मात्रा में उर्वरकों के उपयोग पर
(C) एक फसली कृषि पर
(D) बहुफसली कृषि पर