23. Indian Tribes (भारतीय जनजातियाँ)
23. Indian Tribes
भारतीय जनजातियाँ
1. पुनियान तथा इरूला जनजातियाँ किस राज्य में निवास करती है?
(a) आ० प्र०
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र
2. दफला तथा सिंहपो जनजातियाँ किस प्रदेश में पायी जाती है?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) अरुणाचल प्रदेश
3. लेप्चा तथा भूटिया जनजातियाँ का निवास क्षेत्र कहाँ है?
(a) सिक्किम
(b) ओडिसा
(c) मेघालय
(d) मिजोरम
4. ओंग, जारवा, शेम्पेन, सेन्टिनली तथा निकोबारी कहाँ की जनजातियाँ है?
(a) ओडिसा
(b) मिजोरम
(c) मध्य प्रदेश
(d) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह
5. आदिवासी समूह सहारिया का सम्बन्ध किस राज्य से है?
(a) गुजरात
(b) ओडिसा
(c) राजस्थान
(d) महाराष्ट्र
6. निम्नलिखित में कौन-सी एक राजस्थान की जनजाति नहीं है?
(a) भील
(b) मीणा
(c) डोगरी
(d) सहारिया
7. मुण्डा जनजाति कहाँ निवास करती है?
(a) बिहार
(b) झारखण्ड
(c) म० प्र०
(d) ओडिसा
8. भील जनजाति मुख्य रूप से निवास करती है-
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) तीनों के सीमावर्ती क्षेत्रों में
9. कुकी जनजाति के लोग रहते हैं-
(a) मणिपुर में
(b) असम में
(c) मिजोरम में
(d) मेघालय में
10. गारो, खासी तथा जयन्तिया जनजातियाँ किस राज्य में निवास करती है?
(a) मिजोरम
(b) मणिपुर
(c) असम
(d) मेघालय
11. आवो जनजाति सम्बन्धित है-
(a) मेघालय से
(b) असम से
(c) नागालैंड से
(d) त्रिपुरा से
12. गोंड जनजाति का निवास क्षेत्र है-
(a) केरल
(b) हि० प्र०
(c) आ० प्र०
(d) त्रिपुरा
13. निम्नलिखित में से किस राज्य में कुकी जनजाति मुख्यतः निवास करती है?
(a) मणिपुर
(b) नागालैंड
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मिजोरम
14. भारत में अधिकतम जनजातीय आबादी है-
(a) भीलों की
(b) संथालों की
(c) नागाओं की
(d) मुण्डाओं की
15. निम्नलिखित में से कौन जनजाति मौसमी प्रवास से सम्बन्धित है?
(a) थारू
(b) भोटिया
(c) जौनसारी
(d) भोक्सा
16. चेन्चू जनजाति किस प्रदेश के निवासी हैं?
(a) मध्य प्रदेश
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) झारखण्ड
(d) राजस्थान
17. ओरांव जनजाति किस राज्य से सम्बन्धित है?
(a) राजस्थान
(b) म० प्र०
(c) झारखण्ड
(d) नागालैंड
18. टोडा जनजाति कहाँ पायी जाती है?
(a) नागालैंड में
(b) झारखण्ड में
(c) गुजरात में
(d) नीलगिरि पहाड़ियों में
19. झारखण्ड राज्य की सबसे बड़ी जनजाति है-
(a) उरांव
(b) मुण्डा
(c) हो
(d) संथाल
20. गारो जनजाति है-
(a) असम की
(b) मणिपुर की
(c) मिजोरम की
(d) मेघालय की
21. बोडो निवासी हैं-
(a) गारो पहाड़ी के
(b) संथाल परगना के
(c) अमेजन बेसिन के
(d) मध्य प्रदेश के
22. गद्दी (Gaddi) लोक निवासी है-
(a) मध्य प्रदेश की
(b) हिमाचल प्रदेश की
(c) अरुणाचल प्रदेश की
(d) मेघालय की
Sahi h sub