20. Important Objective Questions and Answers (महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्नोत्तर)
20. Important Objective Questions and Answers
(महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्नोत्तर)
बिहार राज्य से सम्बंधित महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्नोत्तर
1. जनजातियों में बिहार में सर्वाधिक संख्या में कौन हैं?
(A) संथाल
(B) उरांव
(C) मुण्डा
(D) गोंड
2. संथाल जनजाति के लोग किस में श्रेष्ठता रखते हैं?
(A) चित्रकारी में
(B) बुनाई में
(C) बर्तन बनाने में
(D) शिकार में
3. बिहार भारत के किस भाग में स्थित है?
(A) दक्षिण-पूर्व
(B) उत्तर-पश्चिम
(C) दक्षिण-पश्चिम
(D) उत्तर-पूर्व
4. बिहार राज्य की सर्वाधिक महत्व की नदी कौन-सी है?
(A) कोसी नदी
(B) गण्डक नदी
(C) गंगा नदी
(D) दामोदर
5. बिहार की जलवायु को किस नाम से पुकारते हैं?
(A) भूमध्यरेखीय जलवायु
(B) उष्ण-आर्द्र जलवायु
(C) सवाना जलवायु
(D) मानसूनी जलवायु
6. बिहार राज्य में सिंचाई का सर्वाधिक प्रयोग किए जाने वाला साधन कौन-सा है:
(A) नहर
(B) नलकूप
(C) तालाब
(D) अन्य साधन
7. बिहार की उत्तर से दक्षिण तक कितनी लम्बाई है:
(A) 602 किमी.
(B) 605 किमी.
(C) 483 किमी.
(D) 345 किमी.
8. गंगा नदी बिहार में किस जिले से प्रवेश करती है:
(A) गोपालगंज
(B) भोजपुर आरा
(C) रोहतास
(D) सीवान
9. बिहार की जलवायु में कितने मौसम प्रचलित हैं:
(A) शीत व ग्रीष्म
(B) शीत, ग्रीष्म, बसन्त व वर्षा
(C) शीत, वर्षा, शिशिर व शीत
(D) ग्रीष्म, वर्षा, शिशिर व शीत
10. शिवालिक श्रेणी का निर्माण हुआ:
(A) पेलियोजोइक में
(B) इयोजोइक में
(C) मेसोजोइक में
(D) केनोजोइक में
11. बिहार की जलवायु है:
(A) मानसूनी
(B) मरुस्थलीय
(C) विषुवत् रेखीय
(D) शीत
12. बिहार की जलवायु में महाद्वीपीय लक्षण अधिक पाए जाते हैं, क्योंकि:
(A) कर्क रेखा की स्थिति
(B) हिमालय की स्थिति
(C) स्थल आबद्ध
(D) भूमध्य रेखा से दूरी
13. बिहार की जलवायु को प्रभावित करने वाला कारक नहीं है:
(A) दक्षिण-पश्चिमी मानसून
(B) कर्क रेखा की स्थिति
(C) हिमालय
(D) गंगा नदी
14. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार बिहार का अधिकांश भाग किस विभाग में आता है:
(A) Caw
(B) Cwg तथा Aw
(C) Cwg
(D) Aw
15. थॉर्नश्वेट के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार बिहार का अधिकांश भाग किस विभाग में आता है:
(A) Caw
(B) Aw
(C) Cwg
(D) Caw तथा Aw
16. ट्रिवार्था के जलवायु वर्गीकरण में बिहार का सर्वाधिक क्षेत्र किस विभाग में आता है:
(A) Caw
(B) Aw
(C) Cwg
(D) Caw तथा Aw
17. बिहार में अधिकांश वर्षा प्राप्त होती है:
(A) नॉरवेस्टर से
(B) चक्रवातों से
(C) अरब सागर के मानसून से
(D) बंगाल की खाड़ी के मानसून से
18. बिहार की कुल सिंचित भूमि का कितना प्रतिशत भाग नहरों द्वारा सींचा जाता है:
(A) 30%
(B) 26%
(C) 28.1%
(D) 28%
19. बिहार की पूर्व से पश्चिम तक कितनी लंबाई है:
(A) 483 किमी.
(B) 500 किमी.
(C) 605 किमी.
(D) 342 किमी.
20. बिहार में गंगा के उत्तरी मैदान में गंगा में मिलने वाली नदियों में आप किसे शामिल नहीं करेंगे:
(A) बागमती
(B) सरयू
(C) सोन
(D) गण्डक
21. ग्रीष्मकाल में बिहार का कौन-सा नगर सर्वाधिक गर्म रहता है:
(A) पटना
(B) गया
(C) वैशाली
(D) जमशेदपुर
22. बिहार में कुल सिंचित भूमि का कितना प्रतिशत भाग नलकूपों द्वारा सींचा जाता है:
(A) 27%
(B) 28%
(C) 50%
(D) 37%
23. बिहार का क्षेत्रफल कितना हैः
(A) 97,136 वर्ग किमी
(B) 89,213 वर्ग किमी
(C) 94,163 वर्ग किमी
(D) 95,412 वर्ग किमी
24. बिहार में ग्रीष्मकाल की अवधि क्या है?
(A) मार्च से जून तक
(B) फरवरी से मध्य मई तक
(C) मार्च से जुलाई तक
(D) मार्च से मध्य जून तक
25. बिहार की नदियां व उनके अन्य नदियों से मिलने के जोड़े प्रस्तुत हैं। गलत जोड़ा इंगित करें:
नदी मुख्य नदी (जिसमें यह नदी मिलती है)
(A) सरयू नदी- रंगा नदी
(B) कमला नदी- कोसी नदी
(C) पुनपुन नदी- दामोदर नदी
(D) उत्तरी कोयल नदी- सोन नदी
26. बिहार को कहां के मानसून से वर्षा प्राप्त होती है:
(A) अरब सागर
(B) हिन्द महासागर
(C) बंगाल की खाड़ी
(D) इनमें से कोई नहीं
27. बिहार में नहरों द्वारा सिंचाई निम्नलिखित में से किस भाग में अधिक होती है:
(A) बिहार का तराई क्षेत्र
(B) कृषि
(C) कुटीर उद्योग
(D) बड़े उद्योग
28. जनगणना 2011 के अनुसार, राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में 1,000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या है:
(A) 916
(B) 925
(C) 919
(D) 934
29. 2001-11 में राज्य के किस जिले में सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि हुई है:
(A) नवादा
(B) गया
(C) मधेपुरा
(D) मधुबनी
30. जनसंख्या की दृष्टि से बिहार के सर्वाधिक बड़े जिले हैं:
(A) पटना, पश्चिम चम्पारण, मुजफ्फरपुर
(B) पटना, पूर्वी चम्पारण, मुजफ्फरपुर
(C) मुजफ्फर, गया, पश्चिम चम्पारण
(D) नवादा, पटना, गया
31. 2001-11 के बीच बिहार की जनसंख्या वृद्धि दर रही:
(A) 25.07%
(B) 26.34%
(C) 23.54%
(D) 25.34%
32. जनसंख्या की दृष्टि से राज्य के सबसे छोटे जिले हैं:
(A) शेखपुरा, शिवहर, अरवल
(B) शिवहर, जमुई, नालन्दा
(C) मधुबनी, सहरसा, पूर्णिया
(D) सीवान, गया, नवादा
33. बिहार में 1,000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या क्या है:
(A) 940
(B) 916
(C) 944
(D) 946
34. बिहार में ग्रामीण साक्षरता का प्रतिशत है।
(A) 61.83%
(B) 48.24%
(C) 52.23%
(D) 59.20%
35. बिहार में कुल जनसंख्या का कौन-सा भाग कार्यशील जनसंख्या के अन्तर्गत आता है:
(A) एक-चौथाई
(B) एक-तिहाई
(C) आधा
(D) इनमें से कोई नहीं
36. बिहार का सबसे बड़ा नगर कौन-सा है:
(A) पटना
(B) मुंगेर
(C) गया
(D) दरभंगा
37. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की जनसंख्या का घनत्व सबसे कम है?
(A) सारण
(B) पूर्णिया
(C) कैमूर
(D) बांका
38. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत है:
(A) 80.35%
(B) 84.53%
(C) 88.70%
(D) 86.27%
39. बिहार में राजमहल की पहाड़ियों पर निवास करने वाली प्रमुख जाति कौन-सी है:
(A) असुर
(B) भूमिज
(C) सौरिया पहाड़ियां
(D) पहाड़ी खड़िया
40. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत है:
(A) 10.5%
(B) 11.30%
(C) 11.34%
(D) 16.25%
41. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की जनसंख्या का घनत्व सर्वाधिक है:
(A) वैशाली
(B) शिवहर
(C) सीवान
(D) पटना
42. जनजातियां पूर्णरूपेण बहिर्विवाही होती हैं, बहिर्विवाही का निम्नलिखित में क्या सही अर्थ है:
(A) बाहर की जनजातियों से विवाह करना
(B) बहुत बार विवाह करना
(C) एक ही गोत्र में विवाह सम्बन्ध नहीं करना
(D) अपने गोत्र में ही विवाह करना
43. 2011 की जनगणना के आधार पर किस जिले की सबसे कम जनसंख्या है:
(A) गया
(B) शेखपुरा
(C) मुंगेर
(D) अरवल
44. जनसंख्या की दृष्टि से बिहार का देश में कौन-सा स्थान है:
(A) पहला
(B) तीसरा
(C) दूसरा
(D) पांचवां
45. बिहार में देश की कुल जनसख्या का कितना प्रतिशत निवास करता है:
(A) 8.58%
(B) 10.23%
(C) 12.10%
(D) 8.52%
46. 2011 की जनगणना के आधार पर किस जिले की सर्वाधिक जनसंख्या है:
(A) पटना
(B) जहानाबाद
(C) गया
(D) पूर्णिया
47. एक उरांव अपने बाप और बाप के सभी भाइयों को क्या कहता है:
(A) अइयु
(B) बा
(C) मामा
(D) इनमें से सभी असत्य हैं
48. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की जनसंख्या क्या है?
(A) 85 मिलियन
(B) 105 मिलियन
(C) 103 मिलियन
(D) 98 मिलियन
49. जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से भारत में बिहार का क्रम क्या है?
(A) प्रथम
(C) पंचम
(B) चतुर्थ
(D) ग्यारहवाँ
50. बिहार में सबसे कम जनसंख्या वाला जिला है:
(A) पूर्णिया
(C) अररिया
(B) अरवल
(D) शेखपुरा
51. सबसे कम महिला साक्षरता वाला जिला है:
(A) मधेपुरा
(B) सहरसा
(C) सीवान
(D) सारण
52. बिहार की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार क्या है?
(A) कृषि
(B) उद्योग
(C) खनन
(D) परिवहन
53. बिहार के लोगों की जीविका का मुख्य आधार निम्नलिखित में से कौन-सा है:
(A) खनिज पदार्थ
(B) कृषि
(C) कुटीर उद्योग
(D) बड़े उद्योग
54. बिहार के कितने क्षेत्र में कृषि की जाती है:
(A) 50%
(B) 60%
(C) 75%
(D) 66%
55. बिहार राज्य में सरकार के अनेक उपक्रम पटना में हैं, बताइए कौन-सा औद्योगिक उपक्रम पटना में नहीं है:
(A) बिहार स्टेट सुपर फॉस्ट फैक्ट्री लिमिटेड
(B) बिहार स्टेट स्माल लेदर डेवलपमेण्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड
(C) बिहार स्टेट टेक्सट बुक पब्लिशिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड
(D) बिहार स्टेट डेरी कॉरपोरेशन लिमिटेड
56. राज्य की कितनी जनसंख्या कृषि कार्य में संलग्न है:
(A) 80%
(B) 75%
(C) 72%
(D) 50%
57. बिहार में कौन-सी फसलें उगाई जाती हैं:
(A) रबी
(B) खरीफ
(C) जायद
(D) इनमें से सभी
58. बिहार राज्य की प्रथम रेलवे का नाम बताइए:
(A) पूर्वी रेलवे
(B) बिहार स्टेट रेलवे
(C) ईस्ट इण्डिया रेलवे
(D) दक्षिण-पूर्व रेलवे
59. बिहार में फरवरी मार्च में काटी जाने वाली कौन-सी फसल रबी की नहीं है:
(A) गेहूँ
(B) मटर
(C) सरसों
(D) अरहर
60. बिहार में जायद की फसल उगाने वाले जिलों में कौन-सा शामिल नहीं है:
(A) दरभंगा
(B) मुजफ्फरपुर
(C) सहरसा
(D) बांका
61. चावल के उत्पादन में बिहार का देश में कौन-सा स्थान है:
(A) द्वितीय
(B) तृतीय
(C) चतुर्थ
(D) पंचम
62. बिहार में चावल उत्पादक प्रमुख जिलों में किसे शामिल नहीं किया जाएगा?
(A) पटना
(B) गया
(C) मुजफ्फरपुर
(D) कैमूर
63. बिहार में सर्वाधिक क्षेत्र पर कौन-सी फसल बोयी जाती हैं:
(A) धान
(B) गेहूं
(C) मक्का
(D) रागी
64. बिहार में गेहूँ उत्पादक प्रमुख जिलों में किसे शामिल नहीं किया जाएगा?
(A) चम्पारण
(B) मुजफ्फरपुर
(C) बांका
(D) भोजपुर
65. बिहार में कृषि श्रमिक और अन्य श्रमिक किस अन्न को कलेवा के रूप में प्रयोग करते हैं:
(A) मक्का
(B) ज्वार
(C) जौ
(D) रागी (मरुआ)
66. देश के कुल शहद उत्पादन का बिहार में उत्पादन होता है:
(A) 30%
(B) 50%
(C) 12.6%
(D) 15%
67. बिहार राज्य वनों से प्राप्त पदार्थों पर आधारित किस उद्योग में भारत में प्रथम स्थान रखता है:
(A) इमारती लकड़ी उद्योग
(B) बीड़ी उद्योग
(C) कागज उद्योग
(D) लाख उद्योग
68. बिहार में गन्ना उत्पादक जिलों में निम्नलिखित में से कौन शामिल नहीं किया जा सकता है:
(A) मुजफ्फरपुर
(B) दरभंगा
(C) नवादा
(D) चम्पारण
69. बिहार में जूट सर्वाधिक किस जिले में पैदा किया जाता है:
(A) सहरसा
(B) पूर्णिया
(C) चम्पारण
(D) मुजफ्फरपुर
70. बिहार में इन फसलों में से किस फसल का उत्पादन सर्वाधिक होता है?
(A) आलू
(B) प्याज
(C) मिर्च
(D) तम्बाकू
71. जूट की भांति रेशे की फसल जो बिहार में पैदा होती है? निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(A) पटसन
(B) मेस्टा
(C) सनई
(D) इनमें से कोई नहीं
72. बिहार के निम्नलिखित नगरों में से किस नगर में काच उद्योग केन्द्रित नहीं है:
(A) मरकुण्डा
(B) हाजीपुर
(C) भवानीनगर
(D) शाहपुर
73. बिहार में सूती वस्त्र उद्योग के केन्द्रों में निम्नलिखित में से किसे शामिल नहीं किया जाएगा?
(A) गया
(B) फुलवारी शरीफ
(C) शाहपुर
(D) मुजफ्फरपुर
74. बिहार का एकमात्र तेल शोधक निम्नलिखित में से किस स्थान पर है:
(A) मुंगेर
(B) बरौनी
(C) सिन्दरी
(D) डालमिया नगर
75. बिहार में निम्नलिखित में से किस जिले में चीनी मिल नहीं है:
(A) मुजफ्फरपुर
(B) बांका
(C) सारण
(D) अरवल
76. बिहार के कुछ नगरों व उससे सम्बन्धित उद्योगों के जोड़ प्रस्तुत हैं, गलत जोड़ा बताएं:
(A) हाजीपुर- प्लाईवुड उद्योग
(B) समस्तीपुर- कागज व लुग्दी उद्योग
(C) पूर्णिया- जूट उद्योग
(D) चकुलिया- खाद्य तेल उद्योग
77. बिहार राज्य के किस व्यक्तिगत प्रतिष्ठान के सर्वाधिक औद्योगिक संस्थान हैं:
(A) टाटा इन्जीनियरिंग कम्पनी
(B) रोहतास इण्डस्ट्रीज लिमिटेड
(C) हिन्द इन्जीनियरिंग कम्पनी
(D) इनमें से कोई नहीं
78. देश का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग ग्राण्ड ट्रंक रोड बिहार में किस नाम से गुजरता है?
(A) एनएच-1
(B) एनएच-2
(C) एनएच-18
(D) एनएच-30
79. बिहार में सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है?
(A) एनएच-28
(B) एनएच-31
(C) एनएच-32
(D) एनएच-23
80. विक्रमशिला पुल का निर्माण किस नदी पर हुआ है?
(A) गंगा
(B) सोन
(C) गण्डक
(D) कोसी
81. बिहार में रेल परिवहन की शुरुआत हुई:
(A) वर्ष 1855 में
(B) वर्ष 1860 में
(C) वर्ष 1865 में
(D) वर्ष 1870 में
82. रेल परिवहन की दृष्टि से बिहार का देश में कौन-सा स्थान है?
(A) दूसरा
(B) तीसरा
(C) चौथा
(B) वर्ष 1860 में
83. व्यावसायिक जल परिवहन के उद्देश्य से कहां एक जेट्टी बनाया गया है?
(B) वर्ष 1860 में
(C) मोकामा में
(B) भागलपुर में
(D) डिहरी में
84. जयप्रकाश नारायण अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहां स्थित है?
(A) पटना
(B) गया
(C) बिहटा
(D) मुजफ्फरपुर
85. बिहार में पशुधन एवं दुग्ध उत्पादन का ग्रामीण आय में क्या योगदान है?
(A) दो-तिहाई
(B) एक-तिहाई
(C) एक-चौथाई
(D) आधा
86. विश्व में भारत का गौवंशीय पशु-सम्पदा में स्थान है:
(A) तीसरा
(B) दूसरा
(C) पहला
(D) छठा
87. बिहार में सर्वाधिक मछली उत्पादक जिला कौन-सा है?
(A) पूर्णिया
(B) गया
(C) दरभंगा
(D) किशनगंज
88. राज्य में गायों-भैंसों की सर्वाधिक संख्या वाला जिला निम्न में कौन-सा नहीं है?
(A) पटना
(B) कटिहार
(C) भोजपुर
(D) गया
89. बिहार में बकरियों तथा मुर्गियों-बत्तखों के मामले में प्रचुर संकेन्द्रण वाला जिला निम्न में कौन-सा है?
(A) कटिहार
(B) बेगूसराय
(C) जमुई
(D) वैशाली
90. बिहार में जनसंख्या नियन्त्रण हेतु ‘बिहार राज्य जनसंख्या परिषद’ का गठन किसकी अध्यक्षता में किया गया है?
(A) मुख्यमंत्री
(B) उप मुख्यमंत्री
(C) विधानसभा अध्यक्ष
(D) कल्याण मंत्री
91. ‘मुस्कान-एक अभियान’ नामक कार्यक्रम है:
(A) गर्भवती माताओं के लिए
(B) बालिका शिक्षा के लिए
(C) प्रतिरक्षण के लिए
(D) स्वास्थ्य शिक्षा के लिए
92. डॉट्स प्रणाली द्वारा किस रोग का इलाज किया जाता है?
(A) दमा
(B) खसरा
(C) यक्ष्मा
(D) कुष्ठ
93. प्रति स्वास्थ्य केन्द्र सेवित जनसंख्या के मामले में अव्वल जिला है:
(A) भोजपुर
(B) बांका
(C) शिवहर
(D) गया
94. चिकित्सा के क्षेत्र में अधिकतम प्रति व्यक्ति व्यय वाला जिला है:
(A) शेखपुरा
(B) भागलपुर
(C) गया
(D) पटना
95. सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध तथा बालिका शिक्षा के पक्ष में आवाज उठाने हेतु विद्यालयों में चलाया जा रहा कार्यक्रम है
(A) मीना मच
(B) शिक्षा मंच
(C) उत्थान मंच
(D) सबला
96. ‘मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना’ है:
(A) निरक्षर महिलाओं के लिए
(B) निरक्षर बालिकाओं के लिए
(C) निरक्षर वरिष्ठ पुरुषों के लिए
(D) निरक्षर अल्पसंख्यकों के लिए
97. ‘लोहिया स्वच्छता योजना’ के अन्तर्गत अनुदान दिया जाता है:
(A) शौचालय निर्माण हेतु
(B) नालियों की सफाई व विकास हेतु
(C) सड़क सफाई हेतु
(D) स्वच्छता को बढ़ावा देने हेतु
98. राज्य के किस शहर में पर्यटकों के लिए गंगा नदी पर तैरते जलपान गृह की व्यवस्था की गई है?
(A) पटना
(B) भागलपुर
(C) मोकामा
(D) दीघा
99. बिहार पर्यटन हेतु प्रकाशित निर्देश पुस्तिका का नाम है:
(A) बिहार जर्नी ए मेमोऑर
(B) ए जर्नी थ्रू बिहार
(C) बिहार टूरिज्म ए जर्नी
(D) न्यू लुक इन विहार
100. पटना स्थित गोलघर का निर्माण कब कराया गया?
(A) वर्ष 1719
(C) वर्ष 1786
(B) वर्ष 1772
(D) वर्ष 1795
101. बोधि वृक्ष निम्न में कहां स्थित है?
(A) गया
(B) मुंगेर
(C) राजगीर
(D) नालन्दा
102. द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन कहां हुआ था?
(A) नालन्दा में
(B) राजगीर में
(C) वैशाली में
(D) बिहार शरीफ में
103. श्री हरमिन्दर साहिब स्थित है:
(A) पटना सिटी में
(B) पटना में
(C) मोकामा में
(D) छपरा में
104. बिहार में विश्व शान्ति स्तूप कहां स्थित है?
(A) पटना
(B) राजगीर
(C) नालन्दा
(D) गया
105. राज्य का प्रसिद्ध अजगैबीनाथ मन्दिर कहां स्थित है?
(A) गया
(B) नालन्दा
(C) छपरा
(D) भागलपुर
106. भगवान महावीर का निर्वाण स्थल पावापुरी किस जिले में है?
(A) नवादा
(B) गया
(C) राजगीर
(D) नालन्दा
107. प्रसिद्ध ‘शेरशाह सूरी का मकबरा’ निम्न में कहां स्थित है?
(A) सासाराम में
(B) वैशाली में
(C) दरभंगा में
(D) नवादा में
108. वर्तमान में बिहार में साक्षरता दर क्या है?
(A) 69.83%
(C) 68.6%
(B) 62.6%
(D) 58.8%
109. बिहार में सबसे कम साक्षरता वाला जिला कौन-सा है?
(A) सहरसा
(B) पूर्णिया
(C) सीतामढ़ी
(D) मधेपुरा
110. नालन्दा मेडिकल कॉलेज की स्थापना कब हुई थी?
(A) वर्ष 1969
(B) वर्ष 1976
(C) वर्ष 1965
(D) वर्ष 1972
111. बिहार में कुल महिला साक्षरता दर कितनी है?
(A) 53.57%
(B) 58.82%
(C) 62.10%
(D) 63.32%
112. गाधी संग्रहालय कहां अवस्थित है?
(A) पटना में
(B) भागलपुर में
(C) मुजफ्फरपुर में
(D) गया में
113. प्राकृत जैन शास्त्र शोध संस्थान स्थित है:
(A) पटना मे
(B) गया में
(C) वैशाली में
(D) नालन्दा में
114. बिहार के महान् उर्दू साहित्यकार कौन थे? जिन्होंने ‘मैखाना-ए-इल्हाम’ नामक गजल संग्रह रचा था?
(A) शाह रुक्नुद्दीन
(B) शेख गुलाम अली
(C) अली मुहम्मद ‘शाद’
(D) सैयद फजल हक
115. मैथिली बिहार के किस क्षेत्र में बहुतायत से प्रचलित है?
(A) पाटलिपुत्र क्षेत्र में
(B) तिरहुत क्षेत्र में
(C) रांची क्षेत्र में
(D) नालन्दा क्षेत्र में
116. बिहार में हिन्दी को सर्वाधिक महत्व देने वाले और हिन्दी का पथ प्रशस्त करने वाले अग्रिम व्यक्ति कौन थे?
(A) बाबू अयोध्या प्रसाद खत्री
(B) पण्डित चन्द्रशेखर मिश्र
(C) सदल मिश्र
(D) बाबू शिवनन्दन सहाय
117. बिहार राष्ट्रभाषा परिषद् ‘पटना’ की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1950 ई.
(B) 1940 ई.
(C) 1930 ई.
(D) 1920 ई.
118. मंजुषा चित्र शैली किस क्षेत्र में लोकप्रिय थी?
(A) अंग क्षेत्र में
(B) संथाल क्षेत्र में
(C) नालन्दा क्षेत्र में
(D) पाटलिपुत्र क्षेत्र में
119. पटना शैली के कलाकारों में सबसे पहला नाम किसका लिया जाता है?
(A) गुरसहाय लाल का
(B) जयरामदास का
(C) सेवकराम का
(D) शिवदयाल लाल का
120. पाल चित्रकला शैली पर किसका प्रभाव रहा था?
(A) जैन कला का
(B) मुगल कला का
(C) हिन्दू कला का
(D) बौद्ध कला का
121. मधुबनी चित्रकला का प्रमुख चित्रकार था:
(A) गोपाल
(B) सेवकराम
(C) लालचन्द
(D) भारतीदयाल
122. ‘मैला आंचल’ के नाम से चर्चित कौन था:
(A) कुंअरसिंह
(B) फणीश्वरनाथ ‘रेणु’
(C) रामवृक्ष बेनीपुरी
(D) रामनारायण सिंह
123. मुजफ्फरपुर का मेला सम्बन्धित है:
(A) साहित्य वार्षिकोत्सव
(B) महादेव की पूजा
(C) सीता जन्म दिन आयोजन
(D) विवाह योग्य पुरुषों की प्रदर्शनी
124. पारसनाथ प्रसिद्ध है:
(A) शंकर मन्दिर के कारण
(B) जैन मन्दिर के कारण
(C) गर्म जल स्रोत के कारण
(D) भव्य इमारतों के कारण
125. बिहार राज्य की प्रमुख प्रचलित भाषाओं में किसे शामिल नहीं किया जाता है?
(A) अवधी को
(B) मगधी को
(C) भोजपुरी को
(D) मैथिली को
126. बिहार राज्य में आर्य मुण्डा परिवार की भाषाएं प्रचलित हैं। निम्न में से आर्य परिवार में की भाषा नहीं है:
(A) मैथिली
(B) मगधी
(C) अंगिका
(D) भोजपुरी
127. मैथिली भाषा किस जिले की प्रमुख भाषा है:
(A) मुजफ्फरपुर
(B) पटना
(C) सारण
(D) दरभगा (पुराना)
128. भोजपुरी भाषा बोलने वाले प्रमुख जिलों में किस जिले को शामिल नहीं किया जाता है:
(A) भोजपुर
(B) सारण
(C) पूर्वी चम्पारण
(D) पटना
129. मगधी भाषा निम्नलिखित में से किन-किन जिलों में बोली जाती है:
(A) शिवहर व पटना
(B) चम्पारण व सारण
(C) शिवहर व सारण
(D) दरभंगा व भागलपुर
130. मैथिली भाषा के प्रमुख कवि कौन थे:
(A) ग्रियर्सन
(B) ईशान
(C) विद्यापति
(D) दिनकर
131. दक्षिणी बिहार में सर्वाधिक प्रयुक्त की जाने वाली भाषा कौन-सी है:
(A) भोजपुरी
(B) अंगिका
(C) मगधी
(D) मैथिली
132. बिहार में मोइनुल हक स्टेडियम कहां अवस्थित है?
(A) पटना
(B) गया
(C) मुजफ्फरपुर
(D) हाजीपुर
133. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण का गठन कब हुआ?
(A) 31 जुलाई, 1980
(B) 31 जुलाई, 1982
(C) 31 जुलाई, 1986
(D) 31 जुलाई, 1989
134. राज्य के छपरा जिला स्थित स्टेडियम का नाम है:
(A) राजेन्द्र स्टेडियम
(B) जगजीवनराम स्टेडियम
(C) इन्दिरा गांधी स्टेडियम
(D) वीर कुंवर सिंह स्टेडियम
135. बिहार राज्य क्रिकेट संघ का गठन कब हुआ?
(A) वर्ष 1930
(C) वर्ष 1935
(B) वर्ष 1932
(D) वर्ष 1937
136. गवर्नर्स गोल्ड कप ट्रॉफी सम्बन्धित है:
(A) फुटबॉल से
(B) बेसबॉल से
(C) तीरंदानी से
(D) हॉकी से
137. बिहार के प्रसिद्ध शतरंज खिलाड़ी है।
(A) दिव्येन्दु बरुआ
(B) रंजन प्रकाश
(C) दुर्गासिंह
(D) रामेश्वरलाल
138. राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी सुखदेव सिंह सम्बन्धित है:
(A) भारोत्तोलन से
(B) हॉकी से
(C) तीरंदानी से
(D) एथलेटिक्स से
139. राज्य में हॉकी के लिए दिया जाने वाला ट्रॉफी है:
(A) रिपब्लिक शील्ड
(B) कजन्स कप
(C) प्रेसीडेन्ट कप
(D) हेमन्त ट्रॉफी
140. बिहार में मण्डन मिश्र पुरस्कार दिया जाता है:
(A) धर्म एवं दर्शन क्षेत्र में
(B) राजनीतिशास्त्र क्षेत्र में
(C) अर्थशास्त्र क्षेत्र में
(D) विधि साहित्य क्षेत्र में
141. गोपालसिंह नेपाली पुरस्कार का सम्बन्धित क्षेत्र है:
(A) बाल साहित्य
(B) समालोचना
(C) नवगीत
(D) हिन्दी सेवा
142. फणीश्वरनाथ ‘रेणु’ स्मृति पुरस्कार किस विधा के लिए दिया जाता है?
(A) उपन्यास एवं कहानी
(B) आंचलिक कथा
(C) काव्य
(D) नाटक एवं रंगमंच
143. अर्थशास्त्र विधा के क्षेत्र में दिया जाने वाला पुरस्कार कौन-सा है?
(A) आर्य भट्ट पुरस्कार
(B) चाणक्य पुरस्कार
(C) अमरनाथ झा पुरस्कार
(D) गोरखनाथ सिंह पुरस्कार
144. राज्य में ललित निबन्ध, संस्मरण एवं यात्रा वृतान्त के लिए कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है?
(A) शिवपूजन सहाय पुरस्कार
(B) भिखारी ठाकुर स्मृति पुरस्कार
(C) मण्डन मिश्र पुरस्कार
(D) विद्यापति पुरस्कार
145. जन-नायक कर्पूरी ठाकुर पुरस्कार दिया जाता है
(A) नवगीत
(B) समालोचना
(C) हिन्दी सेवा
(D) बाल साहित्य
146. बिहार में सर्वप्रथम रुपए के सिक्के का प्रचलन आरम्भ किसने किया था?
(A) शेरशाह ने
(B) हुमायूं ने
(C) लॉर्ड कार्नवालिस ने
(D) बख्तियार खिलजी ने
147. बिहार के प्रथम राज्यपाल निम्न में कौन थे?
(A) माधव श्रीहरि अण्णे
(B) जयरामदास दौलतराम
(C) डॉ. जाकिर हुसैन
(D) नित्यानन्द कानून
148. विश्व में प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन कहां हुआ था?
(A) पावापुरी
(B) पाटलिपुत्र
(C) राजगृह
(D) वैशाली
149. बिहार में ऑपरेशन टास्क फोर्स चलाया गया:
(A) नक्सलवादियों के उन्मूलन हेतु
(B) माफिया गिरोहों के सफाया हेतु
(C) खाद्य पदार्थ में मिलावट रोकने हेतु
(D) वन तस्करों से निजात हेतु
150. निम्न में से ‘बाबूजी’ उपनाम किसका था?
(A) नागार्जुन का
(B) डॉ. राजेन्द्रप्रसाद का
(C) डॉ. श्रीकृष्णन सिंह का
(D) जगजीवनराम का
151. बिहार में पहली ऑन लाइन पंचायत का शुभारम्भ किस जिले में हुआ?
(A) पश्चिम चम्पारण
(B) पूर्वी चम्पारण
(C) बेतिया
(D) वैशाली
152. बिहार का प्रथम अंग्रेजी भाषा का दैनिक अखबार था
(A) सर्चलाइट
(B) इण्डियन नेशन
(C) हिन्दुस्तान टाइम्स
(D) टाइम्स ऑफ इण्डिया
153. बिहार में हिन्दी दैनिक आर्यावर्त अखबार का प्रकाशन कब आरम्भ हुआ
(A) वर्ष 1880
(B) वर्ष 1938
(C) वर्ष 1941
(D) वर्ष 1947
154. बिहार में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा कौन-सी है?
(A) भोजपुरी
(B) बांग्ला
(C) मैथिली
(D) मगदी
155. निम्न में कौन ‘भारत रत्न’ से अलंकृत बिहार विभूति नहीं है?
(A) डॉ. जाकिर हुसैन
(B) जे. आर. डी. टाटा
(C) बिस्मिल्ला खां
(D) डॉ. श्रीकृष्ण सिंह
156. देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्रप्रसाद का जन्म स्थल कौन-सा है?
(A) जीरादेई
(B) सिताबवियरा
(C) बिसफी
(D) मैगरा
157. राज्य का प्रथम खगोलीय वेधशाला, इन्दिरा गांधी तारामण्डल कहां स्थित है?
(A) गया
(B) मुजफ्फरपुर
(C) आरा
(D) पटना
158. संयुक्त राष्ट्र के सेमिनार में भाग लेने वाली बिहार की पहली महिला कौन हैं?
(A) गिरिजा देवी
(B) शान्ति देवी
(C) सीता देवी
(D) गंगा देवी
159. विश्वविख्यात शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्ला खां की जन्म स्थली है:
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) मध्य प्रदेश
(D) राजस्थान
160. निम्न में से किसकी याद में 10 सितम्बर को राज्य में ‘बलिदान दिवस’ मनाया जाता है?
(A) बाबू कुंअर सिंह
(B) शीलभद्र याजी
(C) अब्दुल हमीद
(D) चुनचुन पाण्डेय
161. बौद्ध भिक्षु बुद्ध घोष का जन्म कहां हुआ था?
(A) नालन्दा में
(B) वैशाली में
(C) राजगीर में
(D) बोध गया में
162. समाचार-पत्र ‘The Motherland’ का प्रकाशन शुरू किया था:
(A) मौलान मजहरूल हक
(B) प्रफुल्ल चन्द चाकी
(C) बाबू कुंअर सिंह
(D) हसन इमाम
163. निम्न में से किसके सम्मान में राज्य में 1 जुलाई को ‘चिकित्सा दिवस’ के रूप में मनाया जाता है?
(A) विधानचन्द्र रॉय
(B) मुहम्मद युनुस
(C) बृज किशोर प्रसाद
(D) शत्रुघ्न डांगी
164. निम्न में से किसने भारतीय संविधान की मूल प्रति का डिजाइन बनाया?
(A) उपेन्द्र महारथी
(B) नन्दलाल बसु
(C) ईश्वरी प्रसाद वर्मा
(D) मोहनलाल महतो
165. ‘हर्षचरित’ कृति के रचनाकार हैं:
(A) बाणभट्ट
(B) अश्वघोष
(C) नागार्जुन
(D) विद्यापति
166. चन्द्रगुप्त मौर्य के राजगुरु चाणक्य की कृति है:
(A) अर्थशास्त्र
(B) राजतरंगिणी
(C) पदावली
(D) बीजगणित
167. पाटलिपुत्र नामक नगर की स्थापना किसने की थी?
(A) अजातशत्रु
(B) उदयन
(C) बिम्बिसार
(D) बिन्दुसार
168. शेरशाह एवं हुमायूं के बीच चौसा का युद्ध हुआ था:
(A) वर्ष 1532
(B) वर्ष 1536
(C) वर्ष 1539
(D) वर्ष 1542
169. खालसा पंथ की स्थापना किसने की थी?
(A) गुरु तेगबहादुर
(B) गुरु नानक
(C) गुरु हरराम
(D) गुरु गोविन्द सिंह
170. ‘इण्डिया डिवाइडेड’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) महात्मा गांधी
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) प्रो. अब्दुल बारी
(D) डॉ. सच्चिदानन्द सिन्हा
171. निम्न में से किसे ‘बिहार केसरी’ कहा जाता है?
(A) डॉ. श्रीकृष्ण सिंह
(C) अनुग्रह नारायण सिंह
(B) डॉ. विधानचन्द्र रॉय
(D) बाबू जगजीवन राम
172. निम्न में कौन विश्व प्रसिद्ध मधुबनी पेन्टिंग से सम्बन्धित नहीं है?
(A) शान्ति देवी
(B) जगदम्बा देवी
(C) सीता देवी
(D) जोगेश्वरी देवी
Read More:
2. बिहार का प्राकृतिक प्रदेश / भौतिक इकाई
4. बिहार के भौगोलिक इकाई का आर्थिक विकास पर प्रभाव
9. बिहार के आर्थिक पिछड़ेपन के कारण
12. बिहार में कृषि आधारित उद्योग
15. बिहार की जनजातीय समस्या एवं समाधान
16. बिहार में ग्रामीण बस्ती प्रतिरूप
17. पटना नगर नियोजन/पटना का मास्टर प्लान