12. Important Grasslands of the World (विश्व के महत्वपूर्ण घास के मैदान)
Important Grasslands of the World
(विश्व के महत्वपूर्ण घास के मैदान)
➤ शीतोष्ण घास प्रदेश (Temperate Grasslands)
पम्पास- अर्जेंटीना, उरुग्वे, ब्राजील
प्रेयरी- उत्तरी अमेरिका
डाउंस- आस्ट्रेलिया
वेल्ड- दक्षिण अफ्रीका
स्टेपीज- पश्चिम रूस, मध्य एशिया (यूरेशिया)
केंटरबरी- न्यूजीलैंड
पुस्ताज- हंगरी (यूरोप)
बुग्याल और मर्ग- भारत
नोट: गढ़वाल हिमालय में पाए जाने वाले उच्च अक्षांशीय अल्पाइन घास भूमियों को ‘बुग्याल’ कहा जाता है।
➤ उष्णकटिबन्धीय घास प्रदेश (Tropical Grasslands)
सवाना- पूर्वी अफ्रीका (केन्या, तंजानिया), वेनेजुएला, कोलंबिया, ब्राजील
लानोज- वेनेजुएला
कैम्पास- ब्राजीलियन उच्च भूमि
पार्कलैंड- दक्षिणी अफ्रीका
सेल्वास- अमेजन बेसिन
सेराडो- ब्राजील
पटाना- श्रीलंका
साहेल (अकेसिया सवाना)- अफ्रीका महाद्वीप में लाल सागर से अटलांटिक सागर तक एक पट्टी के रूप में
प्रमुख प्रश्नोत्तर
1. निम्न में से कौन शीतोष्ण कटिबंधीय घासभूमि नहीं है?
(A) पम्पाज
(B) लानोज
(C) पुस्ताज
(D) कैण्टरबरी
उत्तर- (B) लानोज
2. कनाडा के मध्य अक्षांशीय घास के मैदान कहलाते हैं?
(A) प्रेयरी
(B) पम्पास
(C) स्टेपी
(D) डाउन्स
उत्तर- (A) प्रेयरी
3. निम्नलिखित में से उष्ण कटिबंधीय घास के मैदान हैं?
1. कैम्पोस
2. पम्पास
3. सवाना
4. स्टेपी
कूट:
(A) 1 और 4
(B) 1 और 3
(C) 2 और 3
(D) 1 और 2
उत्तर- (B) 1 और 3
4. निम्नलिखित में से कौन शीतोष्ण कटिबंधीय घासभूमि है?
(B) कैम्पोस
(C) वेल्ड
(D) लानोज
उत्तर- (C) वेल्ड
5. निम्न में से कौन शीतोष्ण कटिबंधीय घासभूमि है?
(A) सवाना
(B) कैम्पोस
(C) वेल्ड
(D) लानोज
उत्तर- (C) वेल्ड
6. अर्जेण्टीना में पाये जाने वाले शीतोष्ण कटिबंधीय घास के मैदान को क्या कहा जाता है?
(B) लानोज
(C) पम्पास
(D) स्टेपी
उत्तर- (C) पम्पास
7. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I (घासभूमियाँ) सूची-II (अवस्थिति)
अ. पम्पास 1. उत्तरी एशिया
ब. डाउन्स 2. ऑस्ट्रेलिया
स. स्टेपी 3. अर्जेंटीना
द. प्रेयरी 4. उत्तरी अमेरिका
कूट:
अ. ब. स. द.
(A) 3 2 4 1
(B) 3 2 1 4
(C) 2 3 4 1
(D) 2 3 1 4
उत्तर- (B) 3 2 1 4
8. निम्न में से कौन उष्ण कटिबंधीय घासभूमि कहलाते हैं?
(A) लोनाज
(B) वेल्ड
(C) प्रेयरी
(D) स्टेपी
उत्तर- (A) लोनाज
9. निम्नलिखित में सही सुमेलित है-
(A) डाउन्स- ऑस्ट्रेलिया
(B) कैम्पास- ब्राजील
(C) पार्कलैंड- अफ्रीका
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर- (D) उपर्युक्त सभी
10. निम्नलिखित में सही सुमेलित नहीं है-
(A) दक्षिण अफ्रीका- वेल्ड
(B) अर्जेंटीना- पम्पास
(C) ऑस्ट्रेलिया- डाउंस
(D) ब्राजील- लानोज
उत्तर- (D) ब्राजील- लानोज
11. दक्षिण अफ्रीका में चरागाह क्षेत्र को क्या कहा जाता है?
(B) स्टेपी
(C) प्रेयरी
(D) वेल्ड
उत्तर- (D) वेल्ड
12. पम्पास एवं स्टेपी निम्नलिखित में से किस श्रेणी में आते हैं?
(A) उच्च अक्षांशीय घासभूमि
(B) मध्य अक्षांशीय घासभूमि
(C) निम्न अक्षांशीय घासभूमि
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (C) निम्न अक्षांशीय घासभूमि
13. पटाना नामक उष्ण कटिबंधीय घास के मैदान निम्न में से किस देश में पाये जाते हैं?
(A) ब्राजील
(B) हंगरी
(C) श्रीलंका
(D) इण्डोनेशिया
उत्तर- (C) श्रीलंका
14. सवाना घास भूमियाँ मुख्यत: कहाँ पायी जाती है?
(A) मध्य एशिया में
(B) उत्तरी अमेरिका में
(C) उत्तरी मध्य अफ्रीका में
(D) ऑस्ट्रेलिया में
उत्तर– (C) उत्तरी मध्य अफ्रीका में
15. सुमेलित नहीं है-
(A) कैंटरबरी- न्यूजीलैंड
(B) वेल्ड- दक्षिण अफ्रीका
(C) पार्कलैंड- ब्राजील
(D) लानोज- वेनेजुएला
उत्तर– (C) पार्कलैंड- ब्राजील
16. विश्व में किस घास के मैदान को विश्व के रोटी का टोकरी कहा जाता है
(A) डाउन्स
(B) स्टेपी
(C) प्रेयरी
(D) वेल्ड
उत्तर- (B) स्टेपी