DECEMBER 2006 UGC NET SOLVED EXAM PAPER
DECEMBER 2006
UGC NET SOLVED EXAM PAPER
द्वितीय प्रश्न-पत्र (भूगोल)
निर्देश-इस प्रश्न-पत्र में पचास (50) बहुविकल्पीय प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न के दो (2) अंक हैं, सभी प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
1. उत्तरी ध्रुव आर्कटिक महासागर के अन्तर्गत अवस्थित है, जबकि दक्षिणी ध्रुव अण्टार्टिका महाद्वीप के अन्तर्गत अवस्थित है। निम्नलिखित में से कौनसा सिद्धान्त इस तथ्य का उपयोग समर्थनकारी तर्क के रूप में करता है?
(A) थियरी ऑफ आइसोस्टेसी
(B) थियरी ऑफ करेंट टेक्टोनिक्स
(C) कॉन्वेक्टिव करेंट थियरी
(D) टेट्राहेड्रल थियरी
2. सिन्धु तथा ब्रह्मपुत्र के उदाहरण हैं-
(A) उत्तरवर्ती अपवाह तन्त्र
(B) अध्यारोपित अपवाह तन्त्र
(C) पूर्ववर्ती अपवाह तन्त्र
(D) अनुवर्ती अपवाह तन्त्र
3. दो अनुक्रमिक ज्वारों के बीच का औसत समय अन्तराल
(A) 6 घण्टे, 13 मिनट
(B) 12 घण्टे, 26 मिनट
(C) 24 घण्टे, 52 मिनट
(D) 18 घण्टे, 39 मिनट
4. स्थान को निर्धारित करने के लिए अक्षांश तथा देशान्तर दोनों को जानना आवश्यक है-
(A) स्थानीय समय
(B) उच्चता
(C) मानक समय
(D) अवस्थिति
निर्देश (प्रश्न 5 से 8 तक) नीचे दो कथन दिए गए हैं, एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है। नीचे दिए गए कूटों से अपना उत्तर चुनिए-
5. अभिकथन (A): क्षोभमण्डल वायुमण्डल का वह निचला भाग है, जिसमें बादल छाने तथा तूफान उठने जैसी मौसमजन्य घटनाएँ घटित होती हैं।
कारण (R) : क्षोभमण्डल में तापमान ऊँचाई के साथ घटता है।
कूट :
(A) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
6. कथन (A): समुद्री तलें महाद्वीपीय तलों से कम पुरानी होती हैं।
कारण (R): कम घनत्व वाली तथा फलस्वरूप उत्प्लावक होने के कारण समुद्री तले ‘सबडक्शन जोन’ के ‘मेण्टल’ में धकेली नहीं जाती।
कूट :
(A) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
7. कथन (A): भूदृश्य के अपरदन को सम्भव बनाने वाली ऊर्जा का परम स्रोत सूर्य है।
कारण (R) : सौर ऊर्जा भूतलीय जल को वाष्पित करता है, जिसमें से कुछ बाद में वर्षा तथा बर्फ के रूप में पर्वतीय प्रदेशों में गिरता है।
कूट :
(A) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
8. कथन (A) : भूकम्प का आकार-प्रकार अधिकेन्द्र के निकट अधिकतम होता है तथा यह दूरी के साथ घटता जाता है।
कारण (R) : भूकम्प द्वारा निष्कासित ऊर्जा को उसे आकार-प्रकार के द्वारा स्थापित किया जा सकता है।
कूट :
(A) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
9. क्षेत्रीय रूपांकन के लिए इनमें से किसका उपयोग किया जा सकता है?
(A) ग्रैविटी पोटेन्शियल मॉडल
(B) रैंक-साइज रूल
(C) लोस्च सेटलमेण्ट मॉडल
(D) सेंट्रल प्लेस मॉडल
10. क्षेत्रीय असन्तुलन इनमें से किस कारण से उत्पन्न नहीं होता है?
(A) संसाधनों का विषम वितरण
(B) टिकाऊ आर्थिक विकास
(C) संसाधनों का अभाव
(D) प्रौद्योगिकी का अभाव
11. ‘नोडल रीजन्स’ का परिसीमन किया जाता है?
(A) स्थानिक परस्पर क्रिया के आधार पर
(B) एकरूपता के आधार पर
(C) संसाधन के आधार पर
(D) जिंसों के प्रवाह के आधार पर
12. लोगों के प्रवास का लाभकारी प्रभाव आरम्भिक समय से ही रहा है। इनमें से महत्वपूर्ण है-
(A) विचारों का विसरण
(B) भाषा का प्रचार-प्रसार
(C) विज्ञान तथा प्रौद्योगिकीय नव-प्रवर्तनों का प्रचार- प्रसार
(D) उपर्युक्त सभी
13. ग्रामीण क्षेत्रों में सामान्य रूप से उपलब्ध कराने के लिए छोटे शहर पनपते हैं-
(A) बाजार की सुविधा
(B) शैक्षिक सुविधाएँ
(C) स्वास्थ्य सुविधाएँ
(D) प्रशासनिक सुविधाएँ
14. भारत में शहरी केन्द्रों के वर्गीकरण की सर्वाधिक महत्वपूर्ण कसौटी है-
(A) स्थल
(B) आकार
(C) आबादी
(D) कार्य
15. ‘रैंक साइज रूल’ में निम्नतर दर्जा वाले शहर की जनसंख्या के अनुपात में होती हैं-
(A) लघुतम शहर की जनसंख्या
(B) विशालतम शहर की जनसंख्या
(C) मध्यक्रम वाले शहर की जनसंख्या
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
16. राजनीतिक भूगोल का जनक किसे कहा जाता है?
(A) रूडोल्फ जेलेन
(B) हैसोफर के.
(C) रेट्जेल एफ.
(D) हार्टशोर्न आर.
17. राजनीतिक भूगोल में रिमलैण्ड थियरी की विचारधारा किसकी देन है?
(A) स्पाइकमैन एन. जे.
(B) वार्नर ई.
(C) वेगर्ट एच. डब्ल्यू.
(D) महान ए. टी.
18. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कर सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का उपयोग कर सही उत्तर चुनिए-
सूची-I (भूगोलवेत्ता) सूची-II (सिद्धान्त)
(a) वाइडल दे लेक्लेशे 1. यूनिटी इन डाइवर्सिटी
(b) जीन ब्रुनेहेस 2. सोशल डिटर्मिनेशन
(c) कार्ल रिटर 3. टेरेस्ट्रियल होल
(d) फाइड रैट्जेल 4. इण्टरैक्शन
कूट:
a b c d
(A) 3 2 1 4
(B) 4 2 1 3
(C) 3 4 1 2
(D) 2 1 3 4
19. वह दार्शनिक दृष्टिकोण जो इस बात का पक्षपोषण करता है कि मनुष्य अपनी प्रकृति के निर्माण के लिए उत्तरदायी होता है-
(A) पॉजिटिविज्म (वस्तुनिष्ठवाद)
(B) फंक्शनलिज्म (प्रकार्यवाद)
(C) एक्सिस्टेंशियालिज्म (अस्तित्ववाद)
(D) प्रैग्मेटिज्म (व्यावहारिकतावाद)
20. फसल संयोजन का परिकलन के आधार पर किया है-
(A) निवल कृष्यित क्षेत्र का प्रतिशत क्षेत्र
(B) सकल कृष्यित क्षेत्र का प्रतिशत क्षेत्र
(C) एक क्षेत्र में नये फसलों का दर्जाकरण
(D) इनमें से किसी के आधार पर नहीं
21. झरिया कोयला क्षेत्र कहाँ अवस्थित है?
(A) बिहार में
(B) झारखण्ड में
(C) उड़ीसा में
(D) छत्तीसगढ़ में
22. भूगोल के विकास के परिप्रेक्ष्य में प्रमुख ब्रिटिश भूगोल-वेत्ताओं का सही अनुक्रम है-
(A) ए. जे. हर्बर्टसन, एस. डब्ल्यू. वुलरिज, एच. जे. मैकिण्डर, एल. डी. स्टैम्प
(B) एस. डब्ल्यू. वुलरिज, ए. जे. हर्बर्टसन, एल. डी. स्टैम्प, एच. जे. मैकिण्डर
(C) एच. जे. मैकिण्डर, ए. जे. हर्बर्टसन, एस. डब्ल्यू. वुलरिज, एल. डी. स्टैम्प
(D) एल. डी. स्टैम्प, ए. जे. हर्बर्टसन, एस. डब्ल्यू. वुलरिज, एच. जे. मैकिण्डर
23. निम्नलिखित सागरों पर विचार कीजिए-
1. रेड सी
2. ब्लैक सी
3. डेड सी
4. बाल्टिक सी
खारापन के अवरोही क्रम के आधार पर इन सागरों का सही अनुक्रम है?
(A) 1, 2, 3, 4
(B) 2, 1, 4, 3
(C) 4, 2, 3, 1
(D) 3, 1, 2, 4
24. ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ के नाम से, एक सर्वाधिक सघन संरक्षण प्रयास, भारत में कब शुरू किया गया?
(A) 1963 में
(B) 1967 में
(C) 1973 में
(D) 1977 में
25. “रिसोर्सेज आर नॉट टू बिकम.” संसाधन की यह परिभाषा किसने दी?
(A) वॉन थुनेन
(B) जिमरमैन
(C) हार्टशोर्न
(D) सिम्पल
26. पशुपालन वाणिज्यिक पैमाने पर भलीभाँति विकसित हुआ है-
(A) मानसून क्षेत्रों में
(B) सवाना क्षेत्रों में
(C) प्रेयरी तथा स्टेप्स क्षेत्रों में
(D) साहेल क्षेत्रों में
27. भारत में गेहूँ का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार
28. निम्नलिखित में से कौन एक स्वच्छन्द उद्योग है?
(A) सूत्री वस्त्र
(B) चीनी
(C) सीमेण्ट
(D) हथकरघा
29. आइसोडोक्स का सम्बन्ध है-
(A) समतुल्य ऊँचाई की रेखा
(B) समतुल्य वृष्टिमान की रेखा
(C) असमानता की रेखा
(D) समतुल्य परिवहन लागत की रेखा
30. निम्नलिखित में से कौन किसी परिवहन प्रणाली से सम्बन्धित नहीं है?
(A) वॉन-थुनन थियरी
(B) डिस्टेंस डिके फंक्शन
(C) प्रिन्सिपल ऑफ लीस्ट अफर्ट
(D) सेण्ट्रल प्लेस थियरी
31. मंगोलॉइड प्रजाति प्रधान रूप से पायी जाती है-
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) पूर्व एशिया
(C) पश्चिम यूरोप
(D) पूर्व अफ्रीका
32. इनमें से किसका सम्बन्ध जनजातीय अर्थव्यवस्था से है?
(A) स्वच्छन्द उद्योग
(B) व्यवस्थित खेती-बाड़ी
(C) स्थानान्तरण खेती-बाड़ी
(D) औद्योगिक अर्थव्यवस्था
33. मानव के प्रजातीय विशेष गुणों का अध्ययन किसमें किया जाता है?
(A) जीवाश्म विज्ञान
(B) जल विज्ञान
(C) समाजशास्त्र
(D) मानव विज्ञान
34. ‘हार्टलैण्ड थियरी’ का निरूपण किसने किया?
(A) एच. जे. मैकिण्डर
(B) आर. हार्टशोर्न
(C) पीटर हैगेट
(D) हर्बर्टसन
35. आर्द्र वातावरण से अनुकूलित पौधे को कहते हैं-
(A) जलोद्भिद्
(B) मरुद्भिद्
(C) समोद्भिद्
(D) शुष्कार्दोद्भिद्
36. पारिस्थितिक अनुक्रमण सामान्यतया जन्म देता है-
(A) हैबिटाट
(B) बायोमे
(C) क्लाइमेटिक फ्रांटियर
(D) क्लाइमेक्स
37. निम्नलिखित में से किस एक राज्य को पेट्रो-डॉलर अर्थव्यवस्था ने अधिकतम प्रभावित किया है?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) पंजाब
(D) गुजरात
38. भारत में राज्य स्तर पर जनसंख्या के वितरण का उत्तम रीति से प्रतिनिधित्व इनमें से किसके द्वारा किया जाता है?
(A) डॉट मेथड
(B) पाई डायग्राम
(C) कोरोप्लेथ
(D) आइसोप्लेथ
39. एक डेटा-शीट में प्रत्यावर्तन मॉडल का उपयोग करने के प्रधान उद्देश्य क्या हैं ?
(A) आश्रित एवं स्वतन्त्र चरों के बीच अनियमितता
(B) आश्रित एवं स्वतन्त्र चरों के बीच सहसम्बन्ध
(C) आँकड़ों में तिरछापन
(D) आँकड़ों में बिखराव
40. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कर सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का उपयोग कर सही उत्तर चुनिए-
सूची-I
(a) बिखराव के किस माप को निम्नतम तथा अधिकतम मान के बीच अन्तर के रूप में परिभाषित किया जाता है।
(b) यह बिखराव का एक माप है।
(c) यदि वैरिएशन का कोफिसिएण्ट वांछित है, तो आप कौनसे परिसूत्र का प्रयोग करेंगे।
(d) नमूने के वेरिएंस तथा मानक विचलन की गणना में किस औसत का प्रयोग किया जाता है।
सूची-II
1. 3(x‾-Median)
2. S÷X (100)
3. रेंज
4. अंकगणितीय मध्य
5. Σ(α-x‾)÷n
कूट :
a b c d
(A) 3 2 5 4
(B) 3 5 2 4
(C) 4 1 2 3
(D) 3 1 2 4
41. विश्व के देशों में भारतीय रेल नेटवर्क का दर्जा है-
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
42. निम्नलिखित में से किसका सम्बन्ध सूती वस्त्र उद्योग से है?
(A) पुणे
(B) वाराणसी
(C) अहमदाबाद
(D) चण्डीगढ़
43. कारगिल के किनारे पर स्थित है।
(A) सिन्धु नदी
(B) झेलम नदी
(C) सुरू नदी
(D) चेनाब नदी
44. इंफाल की राजधानी है।
(A) मणिपुर
(B) नगालैण्ड
(C) मेघालय
(D) अरुणाचल प्रदेश
45. ‘मैकमोहन लाइन’ किन देशों के बीच अन्तर्राष्ट्रीय सीमा है?
(A) भारत तथा बांग्लादेश
(B) भारत तथा चीन
(C) भारत तथा पाकिस्तान
(D) फ्रांस तथा जर्मनी
निर्देश (प्रश्न 46 से 50 तक) निम्नलिखित गद्यांश को पढ़िए तथा उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
समृद्ध राष्ट्र प्रधानतया एक-दूसरे के बीच व्यापार करते हैं। प्रवास बहुधा मानव समूहों के बीच होता है, जो लोग अधिक संवाद भेजते हैं, प्रत्युत्तर में वे बहुत सारे सम्पर्क पाते हैं। प्रवाहों में-प्रत्येक गन्तव्य स्थान पर बलशाली रूप में डाले गए प्रभावी खिंचाव के अनुरूप प्राचुर्यता के स्थानों से प्रभावी माँगों के क्षेत्रों की ओर जाने की प्रवृत्ति होती है। प्रवाह जारी रहने के साथ साम्यावस्था की ओर प्रवृत्त होने की प्रवृत्ति आम प्रतीत होती है।
भौतिक विश्व में सजाए स्थानों के बीच गतिमान होती है, ताकि प्रभविष्णुता सम हो सके। गुरुत्वाकर्षण बल के कारण जल अधोतम बिन्दु की ओर जाने की चेष्टा करता है और यदि इसे समुद्र स्तर तक जाने की स्वतन्त्रता हो, तो यह ऐसा ही करेगा।
इसी प्रकार, हवा उच्च दबाव वाले क्षेत्र से निम्न दबाव वाले क्षेत्र की ओर जाएगी. कारक अभिकर्ता के रूप में उच्च दबाव हवा को एक दिशा में अधिक दूरी तक नहीं ले जा सकता। यह हम आम अनुभव से जानते हैं जब हम पंखे की सहायता से किसी कमरे में हवा प्रवाहित करते हैं अथवा माचिस की तीली को कुछ दूरी से फूंक कर बुझाते हैं। एक खिड़की में पंखा लगाकर बाहर हवा फेंकने तथा कमरे की दूसरी ओर एक अन्य खिड़की खोल देने से अधिक हवा फेंकी जाएगी।
इस प्रक्रिया को अच्छी तरह समझने के लिए धकेलने वाले कारकों पर बल देने की अपेक्षा निम्न दबाव वाले क्षेत्र द्वारा किसी विशेष दिशा में खींची जाने वाली हवा पर विचार करना बेहतर होगा, ठीक उसी प्रकार जैसे पर्वत की चोटी से पानी नीचे गिरता है। इसी प्रकार, मानव से जुड़े क्रियाकलापों में, किसी अन्य स्थान पर अत्यधिक आपूर्ति के परिप्रेक्ष्य में, खिंचाव एक प्रत्यक्ष लगाता है।
अतः इस बात की व्याख्या करने के लिए, कि क्यों कोई सजा अ से ब की ओर गतिमान होती है, इससे अधिक सहायता मिलेगी कि अ पर धकेल के बनिस्पत ब पर खिंचाव पर अधिक ध्यान केन्द्रित किया जाए। अ पर धकेल की दिशात्मकता बहुधा सूचना का गठन नवीन तथ्यों, आँकड़ों, विचारों तथा दिन-प्रतिदिन के संदेशों और विचारों के आदान-प्रदान से होता है। व्यक्तियों, जिंसों तथा सेवाओं की भाँति, सूचना, अपने उत्पन्न होने के स्थान से अपनी माँग के क्षेत्रों में एक स्थान से दूसरे स्थान तक प्रवाहित होती है. जब हम माँग-क्षेत्रों के बारे में सोचते हैं, तब हमें आवश्यकता के स्थानों के स्थान पर प्रभावी माँग के स्थानों का भ्रम नहीं होना चाहिए।
लोगों या व्यक्तियों के प्रवाह के सन्दर्भ में, दलित क्षेत्रों की घटती आबादी वाले पिछड़े इलाकों के प्रवास की तुलना में बड़े तथा प्रबल केन्द्रों में आने-जाने का कार्य अधिक बड़ी मात्रा में होता है। जिंसों के लाने-भेजने के परिप्रेक्ष्य में, विकसित देशों से अर्धविकसित देशों के बीच व्यापार की तुलना में विकसित देशों के मध्य एक-दूसरे के बीच व्यापार अत्यधिक बड़ी मात्रा में होता है।
इसी प्रकार सूचना प्रधानतया एक प्रणाली के सबल विचार-केन्द्रों के मध्य प्रवाहित होती है। इस प्रक्रिया में आलस्य के टापू परे कर दिए जाते हैं, क्योंकि वस्तुतः वे प्रणाली से बाहर होते हैं। अनिर्दिष्ट होती है; जबकि ब पर खिंचाव न केवल अ के लिए बल्कि किसी भी अन्य सम्भावी आपूर्ति-स्रोत के लिए महत्व रखता है।
46. निम्नलिखित में से कौनसा सूचना के प्रवाह को उत्पन्न करने का कारक है?
(A) माँग
(B) उपयोग
(C) गुणवत्ता
(D) मात्रा
47. समृद्ध देशों के बीच जिंसों के विनिमय को प्रधान रूप से प्रभावित करने वाले कारक कौनसे हैं?
(A) उत्पादन का प्राचुर्य
(B) प्रभावी माँग
(C) आर्थिक विकास का स्तर
(D) सूचना का उत्पन्न होना
48. सूचना का उत्पन्न होना निम्नलिखित में से किस पर आश्रित है?
(A) विचारों की प्रकृति
(B) एक प्रणाली में विचार केन्द्रों की शक्ति
(C) विचारों की अवधि
(D) विचारों की प्रभावशीलता
49. उत्पन्न होने के स्थान से गन्तव्य स्थान तक सूचना मुक्त रूप से निम्नलिखित में से किस कारण से प्रवाहित होती है?
(A) उत्पन्न होने के स्थान पर विकर्षण
(B) गन्तव्य स्थान पर आकर्षण
(C) उत्पन्न होने के स्थान तथा गन्तव्य स्थान के बीच दूरी
(D) उत्पन्न होने के स्थान पर प्रचुरता
50. उपरिलिखित गद्यांश का सर्वाधिक उपयुक्त शीर्षक निम्न लिखित में से कौनसा है?
(A) सेवाओं को प्रवाह
(C) लोगों का प्रवास
(B) जिंसों का प्रवाह
(D) सूचना का प्रवाह