Unique Geography Notes हिंदी में

Unique Geography Notes in Hindi (भूगोल नोट्स) वेबसाइट के माध्यम से दुनिया भर के उन छात्रों और अध्ययन प्रेमियों को काफी मदद मिलेगी, जिन्हें भूगोल के बारे में जानकारी और ज्ञान इकट्ठा करने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस वेबसाइट पर नियमित रूप से सभी प्रकार के नोट्स लगातार विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रकाशित करने का काम जारी है।

GENERAL COMPETITIONSइतिहास

4. Chief Governor General and Viceroy (प्रमुख गवर्नर जनरल एवं वायसराय)

4. Chief Governor General and Viceroy

(प्रमुख गवर्नर जनरल एवं वायसराय)



1. बंगाल का पहला गवर्नर जनरल था

➤ वारेन हेस्टिंग्स (1774-75 ई०) 

2. बंगाल में द्वैध शासन की व्यवस्था की

➤ रार्बट क्लाइव ने

3. बंगाल के गवर्नर को गवर्नर जनरल कहा जाने लगा

➤ रेक्यूलेटिंग एक्ट 1773 ई० के अनुसार

4. गीता का अंग्रेजी में अनुवाद किया था

➤ विलियम विलकिन्स ने

5. द एशियाटिक सोसायटी ऑफ बंगाल की स्थापना की थी

➤ सर विलियम जोंस ने 1784 ई० में

6. सिविल सेवायें प्रारंभ की थी

➤ लॉर्ड कार्नवालिस ने

7. भारत में नागरिक सेवा का जनक माना जाता है

➤ कॉर्नवालिस को

8. भारत में सहायक संधि का प्रयोग किया था

➤ फ्रांसीसी गवर्नर डूप्ले ने

9. कलकता में फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना की थी

➤ लॉर्ड वेलेजली ने

10. स्वयं को बंगाल का शेर कहा करता था

➤ लॉर्ड वेलेजली

11. भारत का पहला गवर्नर जेनरल था

➤ लॉर्ड विलियम बैटिक

12. सती प्रथा को समाप्त किया था

➤ लॉर्ड विलियम बैंटिक ने 1829 ई० में

13. अंग्रेजी को शिक्षा का माध्यम बनाया गया

➤ मैकाल की अनुशंसा पर 

14. भारतीय प्रेस का मुक्तिदाता कहा जाता है

➤ चार्ल्स मेटकॉफ को 

15. प्रथम आंग्ल-अफगान युद्ध महत्त्वपूर्ण घटना है

➤ लॉर्ड ऑकलैण्ड के समय की 

16. प्रथम आंग्ल-अफगान युद्ध (1839-42 ई०) समाप्त हुआ

➤ लॉर्ड एलिनबरो के समय

17. नरबलि पर प्रतिबंध लगाया था

➤ लॉर्ड हार्डिंग ने

18. शिक्षा संबंधी सुधारों में बुड डिस्पैच को लागू किया था

➤ लॉर्ड डलहौजी ने  सन् 1854 ई० में 

19. भारत में रेलवे का जनक माना जाता है

➤ लॉर्ड डलहौजी को 

Chief Governor General
लॉर्ड डलहौजी

20. भारत में सिविल सेवाओं की शुरुआत किसने की थी?

➤ लार्ड कार्नवालिस ने

21. भारत में कम्पनी द्वारा नियुक्त अंतिम गवर्नर जनरल तथा भारत का प्रथम वायसराय था

➤  लॉर्ड कैनिंग

22. विधवा पुनर्विवाह अधिनियम पारित हुआ

➤ लॉर्ड कैनिंग के समय 1856 ई० में   

23. बहावी आन्दोलन का दमन किया था

➤ लॉर्ड ऐल्गिन ने

24. वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट को पारित कर समाचार पत्रों पर कठोर प्रतिबंध लगाया था

➤ मार्च 1878 में लॉर्ड लिटन ने

25. वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट को समाप्त किया था

➤ लॉर्ड रिपन ने 1882 ई० में

26. सिविल सेवा में प्रवेश की आयु को 19 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष किया था

➤ लॉर्ड रिपन ने

27. भारत में प्रथम जनगणना हुई थी

➤ लॉर्ड मेयो के समय 1872 में

28. भारत में नियमित जनगणना करवायी गयी

➤ लॉर्ड रिपन के समय 1881 में

29. लॉर्ड रिपिन को ‘भारत के उद्धारक’ की संज्ञा दी

➤ फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने

30. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना हुई थी

➤ लॉर्ड डफरिन के समय

31. 1905 में बंगाल का विभाजन हुआ

➤ लॉर्ड कर्जन के समय

32. 1911 में बंगाल विभाजन को रद्द करने की घोषणा की गयी थी

➤ लॉर्ड हार्डिंग द्वितीय के समय

33. 28 जुलाई, 1914 ई० को प्रथम विश्व युद्ध प्रारंभ हुआ था

➤ लॉर्ड हार्डिंग द्वितीय के समय

34. 1919 में रॉलेट एक्ट तथा 1917 में शिक्षा पर सैडलर आयोग का गठन हुआ था

➤ लॉर्ड चेम्सफोर्ड के शासन में

35. 13 अप्रैल, 1919 ई. को जालियाँवाला बाग हत्या कांड के समय गवर्नर जनरल था

➤ लॉर्ड चेम्सफोर्ड

36. चौरी-चौरा काण्ड (5 फरवरी, 1922 ई०) के समय गवर्नर जनरल था

➤ लॉर्ड रीडिंग

37. 1 सितम्बर, 1939 को द्वितीय युद्ध प्रारंभ के समय गवर्नर जनरल था

➤ लॉर्ड लिनलिथगो

38. ब्रिटिश भारत का अंतिम तथा स्वतंत्र भारत का प्रथम गवर्नर जनरल था

➤ लॉर्ड माउण्टबेटन

39. 1857 के क्रांति के समय गवर्नर जनरल था

➤ लॉर्ड कैनिंग

40. 1907 में सूरत अधिवेशन में कांग्रेस के विभाजन के समय गवर्नर जनरल था

➤ लॉर्ड मिण्टो द्वितीय

41. ब्रिटिश शासन काल का स्वर्णयुग कहा जाता है

➤ लार्ड रिपन के शासन काल को

42. भारत में पहली बार डाक टिकट प्रचलन आरंभ तथा पोस्ट ऑफिस एक्ट पारित हुआ था

➤ लॉर्ड डलहौजी के समय

43. पंजाब का प्रसिद्ध कूका आन्दोलन हुआ था

➤ लॉर्ड नार्थब्रुक के समय

44. स्थानीय स्वशासन की शुरुआत की थी

➤ लॉर्ड रिपन ने

45. भा में लोक सेवा का जनक कहा जाता है।

➤ लॉर्ड कार्नवालिस को

46. भारतीय सिविल सेवा में प्रथम व्यक्ति कौन चुना गया था?

➤ सत्येन्द्र नाथ टैगो

I ‘Dr. Amar Kumar’ am working as an Assistant Professor in The Department Of Geography in PPU, Patna (Bihar) India. I want to help the students and study lovers across the world who face difficulties to gather the information and knowledge about Geography. I think my latest UNIQUE GEOGRAPHY NOTES are more useful for them and I publish all types of notes regularly.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

error:
Home