Unique Geography Notes हिंदी में

Unique Geography Notes in Hindi (भूगोल नोट्स) वेबसाइट के माध्यम से दुनिया भर के उन छात्रों और अध्ययन प्रेमियों को काफी मदद मिलेगी, जिन्हें भूगोल के बारे में जानकारी और ज्ञान इकट्ठा करने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस वेबसाइट पर नियमित रूप से सभी प्रकार के नोट्स लगातार विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रकाशित करने का काम जारी है।

BSEB CLASS 12

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-2022, भूगोल का सम्पूर्ण हल सहित प्रश्नपत्र /Intermediate Annual Examination -2022, Geography WithTotal Solution Paper

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-2022, भूगोल(ऐच्छिक) का सम्पूर्ण हल सहित प्रश्नपत्र

(Intermediate Annual Examination -2022, Geography With Total Solution Paper)


इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-2022, भूगोल(ऐच्छिक) का सम्पूर्ण हल सहित प्रश्नपत्र

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्
 
खंड -अ/Section -A
वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर
1.पर्वतों पर किस प्रकार की बस्तियाँ पाई जाती है?
(A) वृत्ताकार 
(B) सीढ़ीनुमा 
(C) आयताकार
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) सीढ़ीनुमा
2. शेंटी टाउन का संबंध है-
(A) महानगर से
(B) गंदी बस्ती से
(C) जुड़वा नगर से
(D) तटीय नगर से
उत्तर – (B) गंदी बस्ती से
3. धनबाद प्रसिद्ध है
(A) कोयला के लिए
(B) राजधानी के लिए
(C) पर्यटन के लिए
(D) इनमें से सभी
उत्तर – (A) कोयला के लिए
4. मिलियन सिटी की जनसंख्या होती है-
(A) एक लाख से कम
(B) पाँच लाख से कम
(C) दस लाख से अधिक
(D) दस लाख से कम
उत्तर – (C) दस लाख से अधिक
5. फेब्रे संबंधित है-
(A) नियतिवाद से
(B) संभववाद से
(C) मानवतावाद से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(B) संभववाद से
6. सिक्किम की राजधानी है
(A) शिलांग
(B) इंफाल
(C) पटना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (D) इनमें से कोई नहीं
7. धारावी मलिन बस्ती कहाँ है?
(A) मुंबई
(B) कोलकाता
(C) दिल्ली
(D) चेन्नई
उत्तर -(A) मुंबई
8. किस देश में सेंट जॉन से बैंकुवर के बीच महामार्ग है?
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) भारत
(D) कनाडा
उत्तर -(D) कनाडा
9. एयर इंडिया संबंधित है
(A) इंटरनेट से
(B) उपग्रह से
(C) वायु मार्ग से
(D) महामार्ग से
उत्तर – (C) वायुमार्ग से
10. यूरोपीय संघ का मुख्यालय किस देश में है?
(A) रूस
(B) बेल्जियम
(C) जर्मनी
(D) कनाडा
उत्तर – (B) बेल्जियम
11. निम्न में से किस संघ का मुख्यालय काठमांडू में अवस्थित है
(A) ओपेक
(B) दक्षेस
(C) आसियान
(D) इनमें से सभी
उत्तर – (B) दक्षेस
12. कारवाड़ पतन है
(A) बिहार में
(B) पश्चिम बंगाल में
(C) कर्नाटक में
(D) गुजरात में
उत्तर – (C) कर्नाटक में
13. ओपेक संबंधित है
(A) कपास निर्यात से
(B) तांबा निर्यात से
(C) पेट्रोलियम निर्यात से
(D) चीनी निर्यात से
उत्तर – (C) पेट्रोलियम निर्यात से
14. माराकाइबो पतन संबंधित है –
(A) वेनेजुएला से
(B) भारत से
(C) ऑस्ट्रेलिया से
(D) रूस से
उत्तर -(A) वेनेजुएला से
15. सलाया-मथुरा पाइपलाइन का सलाया अवस्थित है
(A) बिहार में
(B) पंजाब में
(C) गुजरात में
(D) तमिलनाडु में
उत्तर – (C) गुजरात में
16. वाल्लामकाली (नौका दौड़) संबंधित है –
(A) केरल से
(B) बिहार
(C) गुजरात से
(D) असम से
उत्तर – (A) केरल से
17. वेस्ट सेंट्रल रेलमंडल का मुख्यालय है?
(A) हाजीपुर
(B) जबलपुर
(C) चेन्नई
(D) गाँधीनगर
उत्तर – (B) जबलपुर
18. भरमौर जनजातीय क्षेत्र से संबंधित है?
(A) गद्दी से
(B) मसाई से
(C) बेंदा से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) गद्दी से
19. अलापुझा औद्योगिक केंद्र किस राज्य में अवस्थित है?
(A) बिहार
(B) सिक्किम
(C) त्रिपुरा
(D) केरल
उत्तर – (D) केरल
20. पायकारा जलविद्युत परियोजना है
(A) तमिलनाडु में
(B) पंजाब में
(C) असम में
(D) मणिपुर में
उत्तर – (A) तमिलनाडु में
21. हुबली सूती वस्त्र केंद्र कहाँ है?
(A) कर्नाटक
(B) पश्चिम बंगाल
(C) बिहार
(D) हरियाणा
उत्तर -(A) कर्नाटक
22. अरेबिका संबंधित है
(A) चाय से
(B) कॉफी से
(C) गन्ना से
(D) धान से
उत्तर -(B) कॉफी से
23. निम्न में से कौन जूट उत्पादक राज्य है?
(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) असम
(D) पंजाब
उत्तर – (C) असम
24. मेरठ महानगरीय शहर किस राज्य में अवस्थित है?
(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) केरल
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर – (D) उत्तर प्रदेश
25. नीरू-मीरू संबंधित है
(A) जल संभर प्रबंधन से
(B) सिंचाई प्रबंधन से
(C) प्रदूषण प्रबंधन से
(D) पर्यावरण प्रबंधन से
उत्तर – (A) जल संभर प्रबंधन से
26. लूनी नदी के प्रवाह की दिशा है
(A) पूर्वी
(B) पश्चिमी
(C) दक्षिणी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) दक्षिणी
27. रानीगंज प्रसिद्ध है
(A) ताँबा के लिए
(B) कोयला के लिए
(C) हीरा के लिए
(D) यूरेनियम के लिए
उत्तर -(B) कोयला के लिए
28. पानीपत तेलशोधन केंद्र किस राज्य में अवस्थित है?
(A) हरियाणा
(B) बिहार
(C) केरल
(D) असम
उत्तर -(A) हरियाणा
29. निम्न पुस्तकों में कौन हम्बोल्ट द्वारा  लिखित है?
(A) ऑस्ट्रेलिया का भूगोल
(B) कॉसमास
(C) जनसंख्या भूगोल
(D) इनमें से सभी
उत्तर – (B) कॉसमास
30. निम्न में से कौन मानव भूगोल से संबंधित नहीं है?
(A) प्रत्यक्षवाद
(B) संभववाद
(C) समुद्र विज्ञान
(D) मानववाद
उत्तर – (C) समुद्र विज्ञान
31. मसाई जनजाति संबंधित है
(A) आस्ट्रेलिया से
(B) यूरोप से
(C) अंटार्कटिका से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (D) इनमें से कोई नहीं
32. आयु-लिंग पिरामिड का संबंध है
(A) जनसंख्या घनत्व से
(B) पुरुष एवं महिला जनसंख्या से
(C) जनसंख्या साक्षरता से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) पुरुष एवं महिला जनसंख्या से
33. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में जनसंख्या का घनत्व है
(A) 815
(B) 382
(C) 215
(D) 940
उत्तर – (B) 382
34. निम्नलिखित में कौन मानव विकास सूचकांक से संबंधित है?
(A) मनमोहन सिंह
(B) सुचित्रा सेन 
(C) महबूब उल हक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) महबूब उल हक
35. निम्नलिखित देशों में किस में प्रसन्नता को प्रगति का माप माना गया है?
(A) भूटान
(B) भारत
(C) क्यूबा
(D) रूस
उत्तर – (A) भूटान
36. विजाग का सम्बंध है 
(A) सूती वस्त्र उद्योग से 
(B) लौह-इस्पात उद्योग से
(C) चीनी उद्योग
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(B) लौह-इस्पात उद्योग से
37. बुंदेलखंड प्रदेश में किस प्रकार की बस्तियाँ पायी जाती है?
(A)  पल्ली बस्तियाँ
(B)  गुच्छित बस्तियाँ
(C) प्रविकीर्ण बस्तियाँ
(D) इनमें से सभी
उत्तर – (C) प्रविकीर्ण बस्तियाँ
38. निम्न में उत्तर भारत में अवस्थित नगर है
(A) पुणे
(B) चेन्नई
(C) कोचिंग
(D) आगरा
उत्तर -(D) आगरा
39. गाजियाबाद एक उदाहरण है
(A) प्राचीन नगर का
(B) सेटेलाइट अनुषंगी नगर का
(C) मध्यकालीन नगर
(D) आधुनिक नगर का
उत्तर – (B) सेटेलाइट अनुषंगी नगर का
40. ज्वार उत्पादन में अग्रणी राज्य है
(A) महाराष्ट्र
(B) ओडिशा
(C) गोवा
(D) मेघालय
उत्तर – (A) महाराष्ट्र
41. हरित क्रांति में किस फसल का सर्वाधिक उत्पादन था?
(A) सोयाबीन
(B) चना
(C) गेहूँ
(D) कपास
उत्तर -(C) गेहूँ
42. भारत में चाय की खेती कहाँ से आरंभ हुई?
(A) ब्रह्मपुत्र घाटी
(B) नीलगिरी
(C) डालमा हिल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(A) ब्रह्मपुत्र घाटी
43. टोकरी बनाना किस आर्थिक क्रियाकलाप का उदाहरण है?
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) पंचम
उत्तर – (A) प्राथमिक
44. नागासाकी उदाहरण है
(A) तेल पत्तन का
(B) मत्स्य पत्तन का
(C) आंत्रेपो पत्तन का
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) मत्स्य पत्तन का
45. गैरिसन नगर का संबंध है
(A) छावनी से
(B) व्यापार से
(C) तट से
(D) इनमें से सभी से
उत्तर – (A) छावनी से
46. पेरिस और लंदन शहर को जोड़ने वाली सुरंग है
(A) चैनल टनल
(B) सेटेलाइट टनल
(C) पोस्टल टनल
(D) इनमें से सभी
उत्तर – (A) चैनल टनल
47. सर्वाधिक प्रदूषण मिलता है
(A) सन्नगर में
(B) मलिन बस्ती में
(C) महानगर में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) मलिन बस्ती में
48. कुलगार्डी किस देश में अवस्थित है?
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) भारत
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) कनाडा
उत्तर – (C) ऑस्ट्रेलिया
49. रेखिए नगर का विकास होता है
(A) नदी के सहारे
(B) झील के सहारे
(C) पर्वतों पर
(D) मैदान में
उत्तर -(A) नदी के सहारे
50. निम्न में से कौन कालाहारी मरुस्थल की जनजाति है?
(A) बुशमैन
(B) रोका
(C) मसाई
(D) सोमांग
उत्तर – (A) बुशमैन
51. निम्न में से कौन एकल कृषि का उत्पाद है?
(A) रबड़
(B) केला
(C) चाय
(D) इनमें से सभी
उत्तर – (B) केला
52. निम्नलिखित में कौन रूस में अवस्थित है?
(A) टोकियो
(B) तुला
(C) शंघाई
(D) ऐसेन
उत्तर – (B) तुला
53. ऐसेन अवस्थित है
(A) जर्मनी में
(B) भारत में
(C) ऑस्ट्रेलिया में
(D) अफ्रीका
उत्तर – (A) जर्मनी में
54. कौन पेशागत कॉलर का रंग नहीं है?
(A) लाल
(B) नीला
(C) काला
(D) गुलाबी
उत्तर – (C) काला
55. निम्न में से कौन पेशेवर सेवाओं से संबंधित है?
(A) वकील
(B) नाई
(C) धोबी
(D) इनमें से सभी
उत्तर – (D) इनमें से सभी
56. किस मार्ग का उपयोग अर्जेंटीना एवं यूरोप के बीच व्यापार के लिए होता है?
(A) उत्तरी अटलांटिक समुद्री मार्ग
(B) स्वेज मार्ग
(C) पनामा मार्ग
(D) केप मार्ग
उत्तर – (D) केप मार्ग
57. भद्रावती का संबंध है
(A) लौह-इस्पात से
(B) सूती-वस्त्र से
(C) पेट्रो-रसायन से
(D) बंदरगाह से
उत्तर – (A) लौह-इस्पात से
58. किस पतन को स्वेज मार्ग का लाभ प्राप्त है?
(A) कोच्चि
(B) कोलकाता
(C) चेन्नई
(D) पोर्ट ब्लेयर
उत्तर – (A) कोच्चि
59. निम्न नगरों में कौन गुजरात में अवस्थित नहीं है?
(A) सूरत
(B) नासिक
(C) राजकोट
(D) कांडला
उत्तर – (B) नासिक
60. भारत के जल संसाधन से जुड़ी समस्या है
(A) वितरण
(B) उपलब्धता
(C) संरक्षण
(D) इनमें से सभी
उत्तर – (D) इनमें से सभी
61. निम्न में से कौन लौह अयस्क खान छत्तीसगढ़ में है?
(A) नोआमुंडी
(B) किरीबुरू
(C) बैलाडीला
(D) बदामपहाड़
उत्तर – (C) बैलाडीला
62. निम्न में से कौन रेडियो सक्रिय खनिज है?
(A) यूरेनियम
(B) थोरियम
(C) जिरकोनियम
(D) इनमें से सभी
उत्तर – (D) इनमें से सभी
63. सिंदरी प्रसिद्ध है
(A) उर्वरक कारखाना के लिए
(B) नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र के लिए
(C) सूती वस्त्र उद्योग के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) उर्वरक कारखाना के लिए
64. निम्न में से कौन भूमि-निम्नीकरण का कारण है?
(A) भू-क्षारता
(B) मृदा अपरदन
(C) जल जमाव
(D) इनमें से सभी
उत्तर – (D) इनमें से सभी
65. पंचपटमाली खान किस खनिज से संबंधित है?
(A) सोना
(B) बॉक्साइट
(C) यूरेनियम
(D) पेट्रोलियम
उत्तर – (B) बॉक्साइट
66. कोरोना बीमारी से सर्वाधिक प्रभावित होती है
(A) स्वसन तंत्र
(B) तंत्रिका तंत्र
(C) रक्त संचार तंत्र
(D) उत्सर्जन तंत्र
उत्तर – (A) स्वसन तंत्र
67. डेसीबल मापन इकाई है
(A) जल प्रदूषण की
(B) वायु प्रदूषण की
(C) भू-प्रदूषण की
(D) ध्वनि प्रदूषण की
उत्तर – (B) ध्वनि प्रदूषण की
68. निम्न में से कौन जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह कहलाता है?
(A) मार्मागाओ
(B) मंगलोर
(C) न्हवा शेवा
(D) कोलकाता
उत्तर – (C) न्हवा शेवा
69. पारादीप पतन किस नदी के डेल्टा पर स्थित है?
(A) गंगा
(B) महानदी
(C) कावेरी
(D) नर्मदा
उत्तर – (B) महानदी
70. मुक्त आकाश नीति लागू की गई
(A) 1992 में
(B) 1972 में
(C) 2011 में
(D) 2021 में

उत्तर- (A) 1992 में



खंड- ब /Section- B 

Short Answer Type 2uestions

लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर

प्रश्न संख्या 1 से 20 लघु उत्तरीय हैं । किन्हीं 10 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक के लिए 2 अंक निर्धारित हैं।

10 x 2 = 20

Question Nos. 1 to 20 are Short Answer Type. Answer any 10 questions. Each question carries 2 marks.

10 x 2 = 20

1. सतत् पोषणीय विकास क्या है?
उत्तर- सतत् पोषणीय विकास- भावी पीढ़ी के पोषण की आवश्यकता को ध्यान में रखकर वर्तमान पीढ़ी द्वारा पर्यावरण को बिना क्षति पहुँचाए विकास करना, सतत् पोषणीय विकास कहलाता है।
 
2. भारत के कुछ प्रमुख आयात उत्पादों के नाम लिखिए।
उत्तर- भारत के प्रमुख आयात उत्पाद – भारत द्वारा अंतरराष्ट्रीय व्यापार के अंतर्गत कई वस्तुओं का आयात किया जाता है। इनमें प्रमुख उत्पाद शामिल है- सोना, खनिज तेल, कीमती रत्न, मोती, उर्वरक, रसायन, कृत्रिम रोल, पेट्रोलियम उत्पाद इत्यादि।
 
3. स्थिर जनसंख्या से आप क्या समझते हैं? 
उत्तर- स्थिर जनसँख्या- जब किसी देश में जन्म दर एवं मृत्यु दर लगभग समान हो जाता है तब वहाँ की जनसंख्या वृद्धि स्थिर हो जाती है, इसे ही स्थिर जनसंख्या कहा जाता है।
 
4. साक्षरता को परिभाषित कीजिए।
उत्तर- साक्षरता- भारत में 7 वर्ष एवं इससे अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति जो किसी भी भाषा में दैनिक उपयोग की बातों को लिखना-पढ़ना जानता है और इसकी समझ रखता है, साक्षर व्यक्ति कहलाता है। इसे प्रतिशत में व्यक्त किया जाता है।
5. सवारी पतन क्या है? कोई दो उदाहरण दीजिए।
उत्तर- सवारी पतन- वैसे पतन जिनका मुख्य कार्य सवारियों को चढ़ाना एवं उतारना होता है, सवारी पतन कहलाता है। उदाहरण- मुंबई, लंदन, न्यूयार्क आदि (कोई दो)
 
6. भारत में जनसंख्या वृद्धि की प्रमुख अवधियों का उल्लेख कीजिए।
उत्तर- भारत में जनसंख्या वृद्धि की प्रमुख अवधियाँ-
     भारत में जनसंख्या वृद्धि के प्रमुख अवधियाँ 1901 से 2011 तक इस प्रकार है-
(क) 1901 -1921 तक – धीमी जनसंख्या वृद्धि वाली अवधि
(ख) 1921 -1951 तक – निरंतर जनसंख्या वृद्धि वाली अवधि
(ग) 1951 -1981 तक- विस्फोटक जनसंख्या वृद्धि वाली अवधि
(घ) 1981 -2011 तक- घटती जनसंख्या वृद्धि वाली अवधि
 
7. राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रवास के बीच अंतर स्पष्ट कीजिए।
उत्तर- राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रवास – जब व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह अपने मूल स्थान को छोड़कर दूसरे स्थान पर कानूनी रूप से स्थायी अथवा अस्थायी रूप से बस जाता है तब इसे प्रवास कहा जाता है। ऐसा प्रवास जब देश के अंदर होता है तब इसे राष्ट्रीय प्रवास कहा जाता है और जब ऐसा प्रवास दो या अधिक देशों के बीच होता है तब इसे अंतरराष्ट्रीय प्रवास कहा जाता है।
 
8. अधिवास क्या है? इसके प्रमुख प्रकारों का उल्लेख कीजिए।
उत्तर- अधिवास एवं इसके प्रमुख प्रकार – विभिन्न परिवारों के समूह को एक स्थान पर बसने को अधिवास कहा जाता है। कार्यों के आधार पर मानवीय अधिवास को दो प्रमुख भागों में बाँटा जाता है-
(क) ग्रामीण अधिवास और
(ख) नगरीय अधिवास
 
9. सामूहिक कृषि कैसे की जाती है?
उत्तर- सामूहिक कृषि- सामूहिक कृषि के तहत जोत का स्वामित्व अनेक व्यक्तियों के पास होता है। इसमें उत्पादन सामूहिक श्रम पर आधारित होता है। समूह के सभी सदस्य मिलकर पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार कार्य करते हैं।
 
10. औद्योगिक बस्ती किसे कहा जाता है?
उत्तर- औधोगिक बस्ती- ऐसी बस्ती जहाँ शोध एवं विकास के साथ उत्पादन का काम भी किया जाता है, औद्योगिक बस्ती कहलाता है। ऐसी बस्तियाँ नगरों के बाहर और अंदर विकसित होते हैं।
11. बेंदा समाज में वनों को क्या कहा जाता है?
उत्तर- बेंदा के समाज में वनों को पेंडा कहा जाता है।
12. जैव तकनीक से आप क्या समझते हैं?
उत्तर- जैव तकनीक- किसी विशेष प्रकार के पदार्थों अथवा उत्पादों को बनाने या विकसित करने में जब जीवों या जीवित प्रणालियों का उपयोग किया जाता है, तब इस प्रणाली को जैव तकनीक कहा जाता है।
13.  बाह्यस्रोतीकरण क्या है?
उत्तर- बाह्यस्रोतीकरण- दक्षता को बढ़ाने और कीमत को घटाने के लिए बाहर से किसी कंपनी अथवा व्यक्तियों के समूह से काम लेना बाह्यस्रोतीकरण कहलाता है।
 
14. सड़क परिवहन की किन्हीं दो समस्याओं का उल्लेख कीजिए।
उत्तर- सड़क परिवहन की दो समस्याएँ- सड़क परिवहन की दो मुख्य समस्याएँ हैं-
(क) वर्षा ऋतु के दौरान कच्ची सड़कों पर चलना एवं वाहन चलाना मुश्किल हो जाता है। 
(ख) बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सड़कें बाढ़ से बार-बार टूट जाती है।
(ग) पर्वतीय एवं पठारी भागों में सड़क निर्माण कठिन होता है।
(घ) मरुस्थल के बालुई क्षेत्रों में सड़क निर्माण कठिन होता है। (कोई दो)
15. जन्म दर क्या है?
उत्तर- जन्म दर- किसी एक वर्ष के दौरान प्रति एक हजार स्त्रियों द्वारा जन्म दिए गए जीवित बच्चों की संख्या को जन्म दर कहा जाता है।
 
16. अपकर्ष कारक क्या है?
उत्तर- अपकर्ष कारक- वैसे कारक जो जनसंख्या को अपनी ओर आकर्षित करते हैं अथवा किसी स्थान पर बसने के लिए लोगों को आकर्षित करते हैं, अपकर्ष कारक कहलाते हैं। 
  शहरीकरण, औद्योगीकरण, खनिजों की उपलब्धता, शैक्षणिक सुविधाएँ, तृतीयक एवं अन्य प्राथमिक कार्यों की उपलब्धता प्रमुख अपकर्ष कारक है।
 
17. भारत की किन्ही चार खरीफ फसलों के नाम लिखिए।
उत्तर – भारत की खरीफ फसलें- खरीफ की चार प्रमुख फसलें हैं- धान, कपास, अरहर, बाजरा, मूंगफली, ज्वार इत्यादि (कोई चार)
 
18. जल संरक्षण के लिए किन्हीं चार विधियों का सुझाव दीजिए।
उत्तर – जल संरक्षण संबंधित चार सुझाव-
     जल अभाव की स्थिति से निपटने के लिए जल संरक्षण जरूरी है। जल संरक्षण संबंधी चार सुझाव निम्नलिखित है-
(क) जल की बर्बादी रोकने हेतु जन जागरूकता पैदा करना 
(ख) वर्षा जल संग्रह करना 
(ग) छत वर्षा जल संग्रह करना 
(घ) जल के अति शोषण पर रोक लगाना
(च)  नदियों पर बाँध बनाना 
(छ) बॉस ड्रिप सिंचाई को प्रचलित करना (कोई चार)
 
19. भारत के चार अभ्रक उत्पादक क्षेत्रों का उल्लेख कीजिए।
उत्तर- भारत के चार अभ्रक उत्पादक क्षेत्र – भारत के अभ्रक उत्पादक चार क्षेत्रों में शामिल है- झारखंड, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल (कोई चार)
 
20. पेट्रो-रसायन उद्योग का आधार क्या है?

उत्तर- पेट्रो रसायन उद्योग का आधार- पेट्रो रसायन उद्योग का आधार पेट्रोलियम से प्राप्त रसायन उत्पाद है।



दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 

Long Answer Type Questions

प्रश्न संख्या 21 से 26 दीर्घ उत्तरीय हैं। किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दें । प्रत्येक के लिए 5 अंक निर्धारित हैं।

3 x 5 = 15

Question Nos. 21 to 26 are Long Answer Type. Answer any three questions. Each question carries 5 marks. 3 x 5-15

21. यूरोप के किसी एक जलमार्ग का विवरण दीजिए।
उत्तर- यूरोप में नदियों के जाल के कारण कई जलमार्ग विकसित है। इनमें राईन जलमार्ग प्रमुख है। राईन नदी स्विट्जरलैंड से फ्रांस की पूर्वी सीमा होती हुई जर्मनी और नीदरलैंड्स तक बहती है। राईन नदी पर विकसित यह जलमार्ग अटलांटिक महासागर से मिलती है। बेसल से रोटरडम तक इसकी लंबाई 700 किलोमीटर है। समुद्री जहाज इनमें कोलोन तक जाता है। रूर नदी भी इस जलमार्ग से जुड़ा है। फलत: यह पूरा बेसिन आर्थिक रूप से समृद्ध है। राईन के तट पर ड्यूसेलडर्फ क्षेत्र की औद्योगिक एवं व्यापारिक गतिविधियों की जान है। रूर के दक्षिण का जलमार्ग विश्व का सबसे व्यस्त जलमार्ग माना जाता है। राईन जलमार्ग के कारण फ्रांस, बेल्जियम और नीदरलैंड जैसे कई अन्य औद्योगिक एवं व्यापारिक देशों का सम्पर्क अटलांटिक से सीधे हो गया है।
 
22. कृषि कार्य को प्रभावित करने वाले कारकों का वर्णन कीजिए।
उत्तर- कृषि एक प्राथमिक क्रिया है जो विश्व स्तर पर की जाती है। इसमें फसलों का उत्पादन कई कारकों पर निर्भर करता है। कृषि कार्य करने के लिए कई कारक सहायक के रूप में कार्य करते हैं। कृषि कार्य को प्रभावित करने वाले कारकों में प्रमुख है:-
(i) भूमि- भूमि की दृष्टि से समतल मैदानी भागों में कृषि करना सरल होता है। इसके विपरीत पर्वतीय एवं पठारी भागों में कृषि करना तुलनात्मक रूप से कठिन होता है।
(ii) जलवायु- फसल विशेष के लिए विशिष्ट प्रकार के जलवायु की जरूरत होती है। उदाहरण के लिए उष्ण कटिबंधीय, शीतोष्ण कटिबंधीय, शुष्क जलवायु क्षेत्रों में अलग-अलग प्रकार की फसलें उगाई जाती हैं।
(iii) वर्षा- फसलों की वृद्धि के लिए नमी की आवश्यकता होती है। जैसे – धान की फसल और गेहूँ की फसलों के लिये नमी की अलग मात्रा की जरूरत होती है। अधिक पानी में मटर की फसल गल जाती है जबकि मोटा अनाज के लिए शुष्क मौसम सहायक होती है। 
(iv) मृदा- विभिन्न प्रकार की मृदा के भौतिक एवं रासायनिक गुणों में अंतर का असर फसलों के उत्पादन पर पड़ता है।
   इसके अलावा उच्चावच एवं सामाजिक-आर्थिक कारकों का भी कृषि पर असर होता है।
 
23. आकृति के आधार पर ग्रामीण अधिवासों का वर्गीकरण कीजिए।
उत्तर- आकृति के आधार पर ग्रामीण अधिवासों के प्रमुख वर्ग है- 
(i) रेखीय अधिवास- सड़कों, नदियों, रेलमार्गों,  नहरों के सहारे विकसित अधिवासों की आकृति रेखीय होती है। 
(ii) चौकपट्टी अधिवास- जब सड़कें समकोण पर मिलती है तब ऐसी स्थिति में गलियाँ एवं सड़कें लम्बवत तथा समानांतर होती है। ऐसी दशा में विकसित अधिवास चौकपट्टी आकृति का विकसित होता है। 
(iv) अरीय अधिवास- जब अधिवास के बीच झील, तालाब, बाजार या कुआँ की स्थिति हो तथा यहाँ से कई सड़कें बाहर जाती है या बाहर से अंदर की ओर आती है तब विकसित अधिवास की आकृति अरीय हो जाती है। 
(iv) वृत्ताकार अधिवास- झील, तालाब, बाजार या कुआँ के  चारों तरफ विकसित अधिवास की आकृति वृत्ताकार हो जाती है। 
(v) सीढ़ीनुमा अधिवास- पर्वतीय ढालों के सहारे विकसित अधिवास की आकृति विभिन्न ऊंचाइयों के कारण सीढ़ीनुमा आकृति ले लेता है। 
(vi) तीर अधिवास- अंतरिप के सिर पर या नदी के नुकीले मोड़ पर बसे अधिवास तीर आकृति का विकसित होता है।
 
24. प्रवास के सामाजिक-जनांकिकीय परिणामों का वर्णन कीजिए।
उत्तर- प्रवास के कई विभिन्न परिणाम है। प्रवास के कारण विभिन्न भागों में लोगों के भी बिखराव होने से सांस्कृतिक एकता सुदृढ़ होती है। ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों के प्रवास के कारण ग्रामीण आबादी विशेषकर पुरुष आबादी घटती जा रही है जबकि शहरी आबादी बढ़ती जा रही है। युवा वर्ग के प्रवास के कारण लिंगानुपात, आयु-संरचना एवं शिक्षित वर्ग की संख्या में गंभीर असंतुलन उत्पन्न हो गया है। 
     सामाजिक दृष्टि से कुशल युवा वर्ग के प्रवास के कारण आधुनिक एवं तकनीकी विचारों का वितरण एवं प्रचार-प्रसार होता है। शिक्षित महिलाओं का ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवास से साक्षरता के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है। नौकरी करने वाले लोगों के नगर से गांव में प्रवास से ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक जागरूकता बढ़ी है। इसके कारण पुरुष एवं महिलाओं के बीच का अंतर कम होता जा रहा है तथा महिलाओं के सशक्तिकरण को इससे बल मिला है। इन सबसे समाज प्रगति करता जा रहा है।
25. भारत के पेट्रोलियम संसाधन का विवरण दीजिए।
उत्तर- पेट्रोलियम एक ऐसा अकार्बनिक तरल पदार्थ है जो भारत के टर्शियरी युग के चट्टानों में पाया जाता है। भारत में लगभग 14 लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में तेल के 16 अरब टन भंडार है। देश में पहली बार असम के डिगबोई क्षेत्र में पेट्रोलियम का पता चला था 19850-51 में भारत में कच्चे तेल का कुल उत्पादन 3 लाख टन था जो 2020 में बढ़कर 32 लाख टन हो गया। भारत में पेट्रोलियम उत्पादन के प्रमुख क्षेत्रों में असम क्षेत्र, गुजरात क्षेत्र एवं मुंबई हाई शामिल है।
                 
      असम क्षेत्र के अंतर्गत डिगबोई, नाहरकटिया, हुगरीजन, मोरान , गुजरात क्षेत्र में अंकलेश्वर, कलोल, कोसंबा, लुनेज, मेहसाना प्रमुख तेल उत्पादक क्षेत्र है। मुंबई हाई अरब सागर में स्थित भारत का सबसे बड़ा तेल उत्पादक क्षेत्र है।  इसके अलावा गोदावरी और कावेरी नदी बेसिन में भी पेट्रोलियम पाया जाता है। भारत के कुल पेट्रोलियम उत्पादन का 63% मुंबई हाई क्षेत्र से, 18% गुजरात क्षेत्र से तथा 16% असम क्षेत्र से प्राप्त होता है। देश में कुल 18 प्रमुख तेल शोधनशालाओं में कच्चे तेल का परिष्करण किया जाता है।
26. भारत का मानचित्र बनाइए और निम्नलिखित को प्रदर्शित कीजिए :
(A)पटना 
(B)चेन्नई 
(C) गंगा नदी 
(D) जमशेदपुर 
(E) मुंबई
 उत्तर –


Read More:-

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के भूगोल का सम्पूर्ण प्रश्नोत्तर

(खण्ड 1: मानव भूगोल के मूल सिद्धांत)

Part 1: Principal of Human Geography
बिहा बोर्ड कक्षा 12वीं के भूगोल का सम्पूर्ण प्रश्नोत्तर
(खण्ड 2: भारत- लोग और अर्थव्यवस्था)
Part 2: India- People and Economy

PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER सम्पूर्ण हल सहित (बिहार बोर्ड भूगोल 12वीं कक्षा)

Tagged:
I ‘Dr. Amar Kumar’ am working as an Assistant Professor in The Department Of Geography in PPU, Patna (Bihar) India. I want to help the students and study lovers across the world who face difficulties to gather the information and knowledge about Geography. I think my latest UNIQUE GEOGRAPHY NOTES are more useful for them and I publish all types of notes regularly.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

error:
Home