29. Tide (ज्वार-भाटा)
29. Tide
(ज्वार-भाटा)
1. प्रगामी तरंग सिद्धान्त निम्नलिखित में से किसकी उत्पत्ति की व्याख्या करता है?
(a) महासागरीय तरंग
(b) ज्वार-भाटा
(c) चक्रवात
(d) उपसागरीय भूकम्प
2. ज्वार-भाटा की उत्पत्ति के सम्बन्ध में प्रगामी तरंग सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया है?
(a) जी बी एयरी
(b) विलियम वेवेल
(c) डेविस
(d) लाप्लास
3. सुमेलित कीजिए-
सूची-I सूची-II
A. सन्तुलन सिद्धान्त 1. सर आइजक न्यूटन
B. गतिक सिद्धान्त 2. लाप्लास
C. प्रगामी तरंग सिद्धान्त 3. विलियम वेवेल
D. स्थैतिक तरंग सिद्धान्त 4. आर० ए० हैरिस
कूट : A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 3 4
(c) 1 2 4 3
(d) 2 1 4 3
4. महासागरों में उठने वाले ज्वार-भाटा का कारण है-
(a) चन्द्रमा का प्रभाव
(b) सशक्त पवनें
(c) आसमान का तापमान
(d) इनमें से कोई नहीं
5. दैनिक ज्वार-भाटा के मध्य समयान्तर होता है-
(a) 12 घण्टे 16 मिनट
(b) 12 घण्टे 26 मिनट
(c) 24 घण्टे 32 मिनट
(d) 24 घण्टे 52 मिनट
6. अर्द्ध दैनिक ज्वार-भाटा प्रायः कितने समय बाद आता है?
(a) 12 घण्टे 16 मिनट
(b) 12 घण्टे 26 मिनट
(c) 24 घण्टे 52 मिनट
(d) 24 घण्टे 26 मिनट
7. जब सूर्य एवं चन्द्रमा पृथ्वी के निकटतम पहुँचकर सीधी अवस्था (syzgy) प्राप्त कर लेती है तो ऐसी स्थिति में आने वाले ज्वार को क्या कहा जाता है?
(a) वृहत् ज्वार
(b) सर्वोच्च ज्वार
(c) विषुवत रेखीय ज्वार
(d) पेरीजियन ज्वार
8. ज्वारों की उत्पत्ति के लिए उत्तरदायी कारक है-
(a) पृथ्वी, चन्द्रमा एवं सूर्य का गुरूत्वाकर्षण बल
(b) पृथ्वी का अपकेन्द्रीय बल तथा चन्द्रमा एवं सूर्य का गुरूत्वाकर्षण बल
(c) पृथ्वी, चन्द्रमा एवं सूर्य का अपकेन्द्रीय बल
(d) पृथ्वी एवं चन्द्रमा का अपकेन्द्रीय बल तथा सूर्य का गुरूत्वाकर्षण बल
9. कथन (A): किसी भी स्थान पर प्रत्येक महीने के शुक्ल पक्ष एवं कृष्ण पक्ष की सप्तमी / अष्टमी को लघु ज्वार आता है।
कारण (R): इस दिन सूर्य और चन्द्रमा समकोणिक स्थिति में होते हैं।
(a) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या है।
(b) A और R दोनों सही है, लेकिन R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है, परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।
10. कथन (A): वृहत् ज्वार प्रत्येक महीने की अमावस्या तथा पूर्णिमा के दिन आता है।
कारण (R): इस दिन सूर्य, पृथ्वी और चन्द्रमा एक सीध में होते हैं।
(a) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या है।
(b) A और R दोनों सही है, लेकिन R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है, परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।
11. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) किसी भी स्थान पर दो ज्वारों के बीच 12 घण्टे 52 मिनट का अन्तराल होता है।
(b) लघु ज्वार में सामान्य ज्वार से 20% नीचा ज्वार आता है।
(c) जब सूर्य, चन्द्रमा और पृथ्वी एक बीच में होते हैं तो वृहत् ज्वार आता है।
(d) उपर्युक्त सभी।
12. विश्व में सबसे ऊँचा ज्वार कहाँ आता है?
(a) कच्छ की खाड़ी
(b) खम्भात की खाड़ी
(c) फंडी की खाड़ी
(d) उत्तरी सागर
13. ज्वार-भाटा की उत्पत्ति में निम्नलिखित में से किसका प्रभाव अधिक होता है?
(a) सूर्य
(b) पृथ्वी
(c) चन्द्रमा
(d) इनमें से किसी का नहीं