1. Major Course (Climatology and Oceanography) / MJC-2 Questions Paper 2024
Major Course or MJC-2
Climatology and Oceanography (Theory)
Solved Questions Paper 2024
(Patliputra University Patna)
UG (Regular) (Sem.-II) Examination, 2024
(Session: 2023-27)
(MJC-2: MAJOR CORE COURSE)
GEOGRAPHY
(Climatology and Oceanography)
Time: Three Hours
Maximum Marks: 70
Note: Candiates are required to give their answers in their own words as far as practicable. The figures in the margin indicate full marks. Answer from all the parts as directed.
परीक्षार्थी यथासंभव अपने शब्दों में ही उत्तर दें। उपांत के अंक पूर्णांक के द्योतक हैं। निर्देशानुसार सभी भागों से प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
PART-A/भाग-अ
(Objective Type Questions)
(वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
Note: Select the correct option from each question. Each question carries 2 marks. [10×2=20]
प्रत्येक प्रश्न से सही विकल्प का चयन कीजिए। प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का है।
1. (i) What are two forms of oxygen found in the atmosphere?
(a) Water and Oxygen
(b) Water and Ozone
(c) Ozone and Oxygen
(d) None of the above
वायुमण्डल में पाये जाने वाले ऑक्सीजन के दो रूप क्या हैं?
(a) जल एवं ऑक्सीजन
(b) जल एवं ओजोन
(c) ओजोन एवं ऑक्सीजन
(d) उपरोक्त से कोई नहीं
उत्तर- (b) जल एवं ओजोन
(ii) The transfer of heat energy through the movement of a mass of substance from one place to another place is called:
(a) Conduction
(b) Convection
(c) Condensation
(d) Radiation
किसी पदार्थ के द्रव्यमान के एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने से ऊष्मा ऊर्जा का स्थानान्तरण कहलाता हैः
(a) चालन
(b) संवहन
((c) संघनन
(d) विकिरण
उत्तर- (b) संवहन
(iii) When two different air masses meet, the boundary zone between them is a:
(a) Front
(b) Fault
(c) Current
(d) Cyclone
जब दो अलग-अलग वायु राशियां मिलती हैं, तो उनके मध्य का सीमा क्षेत्र एक…… होता है।
(a) वाताग्र
(b) अंश
(c) धारा
(d) चक्रवात
उत्तर- (a) वाताग्र
(iv) The centre of a cyclone is a calm area. It is called ….of the storm.
(a) arm
(b) head
(c) heart
(d) eye
चक्रवात का केन्द्र एक शांत क्षेत्र है। इसे तूफान का…… कहा जाता है।
(a) भुजा
(b) सिर
(c) हृदय
(d) नेत्र
उत्तर- (d) नेत्र
(v) Which of the following codes signify the cold climate with dry winters acording to Koppen?
(a) EF
(b) Df
(c) ET
(d) Dw
कोपेन के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा संकेत शीत जलवायु के साथ शुष्क शीत ऋतु को दर्शाता है?
(a) EF
(b) Df
(c) ET
(d) Dw
उत्तर- (d) Dw
(vi) Which of the following gases has the maximum contribution to global warming?
(a) Chlorofluorocarbons (CFCs)
(b) Methane (CH4)
(c) Sulfur Hexafluoride (SF6)
(d) Carbon dioxide (CO₂)
निम्नलिखित में से किस गैस का भूमण्डलीय तापन में सर्वाधिक योगदान है?
(a) क्लोरोफ्लोरोकार्बन (CFCs)
(b) मीथेन (CH4)
(c) सल्फर हेक्साफ्लोराइड (SF)
(d) कार्बन डाइऑक्साइड (CO₂)
उत्तर- (d) कार्बन डाइऑक्साइड (CO₂)
(vii) A mid-ocean ridge is an underwater mountain system formed by:
(a) Plate tectonics
(b) Earthquake
(c) Ocean currents
(d) Submarine landslides
मध्य महासागरीय कटक एक जलमग्न पर्वतीय प्रणाली है, जिसका निर्माण होता है :
(a) प्लेट विवर्तनिकी से
(b) भूकम्प से
(c) महासागरीय धाराओं से
(d) अन्तः सागरीय भूस्खलन से
उत्तर- (a) प्लेट विवर्तनिकी से
(viii) Which of the following oceans has the shape of the english alphabet ‘S’?
(a) Atlantic ocean
(b) Arctic ocean
(c) Pacific ocean
(d) Indian ocean
निम्नलिखित में से किस महासागर का आकार अंग्रेजी वर्णमाला के ‘S’ के समान है?
(a) अटलांटिक महासागर
(b) आर्कटिक महासागर
(c) प्रशान्त महासागर
(d) हिन्द महासागर
उत्तर- (a) अटलांटिक महासागर
(ix) The deepest part of the Indian Ocean is:
(a) Mariana Trench
(b) Sunda Trench
(c) Tonga Trench
(d) Bonin Trench
हिन्द महासागर का सबसे गहरा भाग है:
(a) मेरियाना गर्त
(b) सुण्डा गर्त
(c) टोन्गा गर्त
(d) बोनिन गर्त
उत्तर- (b) सुण्डा गर्त
(x) The salinity of ocean water is calculated as the amount of salt (in gm) dissolved in——gm of seawater.
(a) 10,000
(b) 100
(c) 1000
(d) More than one of the above
महासागरीय जल की लवणता की गणना….. ग्राम सागरीय जल में घुले लवण की मात्रा (ग्राम में) के रूप में की जाती है?
(a) 10,000
(b) 100
(c) 1000
(d) उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर- (c) 1000
PART-B/ भाग-ब
(Short Answer Type Questions)
(लघु उत्तरीय प्रश्न)
Note: Answer any four questions of the following. Each question carries four marks. [4×5=20]
निम्नलिखित में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक प्रश्न चार अंकों का है। [4×5=20]
2. What do you understand by heat budget of the Earth? Explain in detail.
पृथ्वी के ताप बजट से आप क्या समझते हैं? विस्तार से समझाइये।
3. What is an Air Mass? Write the name of different types of air masses.
वायुराशि क्या है? वायुराशियों के विभिन्न प्रकारों के नाम लिखिए।
4. What is Tropical Cyclone? What is the name given to tropical cyclone in China and Japan?
उष्णकटिबन्धीय चक्रवात क्या है? चीन और जापान में उष्णकटिन्धीय चक्रवात को क्या नाम दिया गया है?
5. What are the indicators of climate change?
जलवायु परिवर्तन के संकेतक क्या हैं?
6. How many types of ocean relief are there? Which is the largest relief in ocean?
महासागरीय उच्चावच के कितने प्रकार होते हैं? महासागर में सबसे बड़ा उच्चावच कौन-सा है?
7. What do you mean by salinity of ocean water? What is the average salinity of ocean water?
महासागरीय जल की लवणता से आप क्या समझते हैं? महासागरीय जल की औसत लवणता क्या है?
PART-C/ भाग-स
(Long Answer Type Questions)
(दीर्घ उत्तरीय प्रश्न)
Note: Answer any three questions of the following. Each question carries three marks.
[3×10=30]
निम्नलिखित में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक प्रश्न तीन अंकों का है।
Present an account of the composition and structure of atmosthere.
वायुमण्डल के संघटन एवं संरचना का विवरण प्रस्तुत कीजिए।
9. What is front? Explain various types of fronts with diagrams.
वाताग्र क्या है? वाताग्र के विभिन्न प्रकारों की व्याख्या रेखाचित्रों के साथ कीजिए।
10. Critically examine the classification of climate as given by Koppen.
कोपेन द्वारा दिये गये जलवायु वर्गीकरण का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
11. Describe the major features of the bottom relief of Indian Ocean.
हिन्द महासागर के नितल की प्रमुख उच्चावच विशेषताओं का वर्णन कीजिए।
12. Give an account of the horizontal distribution of salinity in ocean water.
महासागरीय जल में लवणता के क्षैतिज वितरण का विवरण दीजिए।