9. Climate of India (भारत की जलवायु)
9. Climate of India
भारत की जलवायु
1. भारत की जलवायु की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता कौन-सी है?
(a) हवाओं का मौसमी परिवर्तन
(b) वर्ष भर लगातार वर्षा
(c) पवनों की दिशा में परिवर्तन
(d) ग्रीष्म एवं शीतकालीन पवनों का प्रभावी होना
2. भारतीय मानसून का वर्णन सबसे पहले किस अरब विद्वान् द्वारा किया गया?
(a) अलबरूनी
(b) अल मसूदी
(c) अल अहमदी
(d) इब्न खुरदाद बेह
3. निम्नलिखित में से कौन भारतीय मानसून को प्रभावित नहीं करता है?
(a) एलनिनो
(b) जेटस्ट्रीम
(c) तिब्बत का पठार
(d) गल्फस्ट्रीम
4. भारत में सर्वाधिक वर्षा किस मानसून से होती है?
(a) दक्षिण-पूर्वी मानसून
(b) दक्षिण-पश्चिम मानसून
(c) उत्तर-पूर्वी मानसून
(d) उत्तर-पश्चिम मानसून
5. निम्नलिखित में से किस राज्य में दक्षिण-पश्चिम मानसून से वर्षा नहीं होती है?
(a) राजस्थान
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) पंजाब
6. तमिलनाडु के तटीय भागों में जाड़ों में वर्षा की प्राप्ति किससे होती है?
(a) उत्तर-पूर्वी मानसून से
(b) दक्षिण-पश्चिम मानसून से
(c) स्थलीय एवं सागरीय समीर से
(d) बंगाल की खाड़ी के चक्रवात से
7. दक्षिण-पश्चिम मानसून निम्नलिखित में से किस प्रदेश में सर्वप्रथम प्रवेश करता है?
(a) तमिलनाडु
(b) महाराष्ट्र
(c) गोवा
(d) केरल
8. देश के किस भाग में मानसून के अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी दोनों ही शाखाओं से वर्षा होती है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) बिहार
(c) पंजाब
(d) उड़ीसा
9. असम, पश्चिम बंगाल तथा उड़ीसा राज्यों में मानसून पूर्व आने वाली तड़ित झंझाएं निम्न में से किस नाम से जानी जाती है ?
(a) नारवेस्टर्स
(b) नारईस्टर्स
(c) ईस्टवेस्टर्स
(d) साउथईस्टर्स
10. भारत के कोरोमण्डल तट पर सर्वाधिक वर्षा होती है-
(a) जनवरी-फरवरी में
(c) मार्च-मई में
(b) जून-सितम्बर में
(d) अक्तूबर-नवम्बर में
11. भारत के उत्तर-पश्चिमी भाग में शीतकालीन वर्षा का कारण है-
(a) स्थानीय झंझवात
(b) लौटता मानसून
(c) पश्चिमी विक्षोभ
(d) पूर्वी विक्षोभ
12. तमिलनाडु में शीतकालीन वर्षा का कारण है-
(a) उत्तर-पश्चिम मानसून
(b) उत्तर-पूर्वी मानसून
(c) दक्षिण-पश्चिम मानसून
(d) पश्चिमी विक्षोभ
13. भारत में सर्वाधिक वर्षा प्राप्त करने वाला स्थान है-
(a) बीकानेर
(b) चेरापूँजी
(c) मासिनराम
(d) शिमला
14. भारत में सबसे अधिक तथा सबसे कम वर्षा प्राप्त करने वाले दो राज्यों का सही क्रम निम्नलिखित में से कौन है?
(a) केरल तथा मध्य प्रदेश
(b) मेघालय तथा राजस्थान
(c) असम तथा राजस्थान
(d) केरल तथा राजस्थान
15. मावसिनराम और चेरापूंजी में अधिक वर्षा होती है क्योंकि
(a) यहीं निम्न दाब रहता है
(b) यहाँ सदा भाप भरी हवाएँ चलती है
(c) यहाँ वर्ष भर वर्षा होती रहती है
(d) यहाँ की पहाड़ियों कीप की आकृति की है
16. दिल्ली में अधिक वार्षिक तापान्तर का कारण है-
(a) अल्प वर्षा
(b) कर्क रेखा से निकटता
(c) मरुस्थल से निकटता
(d) समुद्र से अधिक दूरी
17. भारत में शरदकालीन वर्षा का क्षेत्र है-
(a) तमिलनाडु-कर्नाटक
(b) पंजाब-राजस्थान
(c) पंजाब-तमिलनाडु
(d) उड़ीसा-कर्नाटक
18. जम्मू-कश्मीर में होने वाली शीतकालीन वर्षा का कारण कौन-सा है?
(a) लौटता मानसून
(b) पश्चिमी विक्षोभ
(c) स्थानीय पवन
(d) शीतकालीन मानसून
19. वर्षा की सर्वाधिक विरलता निम्नलिखित में से कहाँ पायी जाती है?
(a) लेह
(b) जैसलमेर
(c) जोधपुर
(d) बीकानेर
20. यदि भारत में कर्क रेखा के स्थान पर विषुवत् रेखा होती, तो यहाँ की जलवायु पर क्या प्रभाव पड़ता?
(a) अधिक ताप एवं कम वर्षा
(b) अधिक ताप एवं अधिक वर्षा
(c) कम ताप एवं कम वर्षा
(d) कम ताप एवं अधिक वर्षा
21. मानसून वर्षा की विशेषता नहीं है-
(a) मौसमी वर्षा
(b) अनिश्चित तथा अनियमित वर्षा
(c) वर्षा का असमान वितरण
(d) वर्षा होने वाले दिनों की निरन्तरता
22. भारत का अधिकांश भाग कर्क रेखा के उत्तर में स्थित है पर इसे एक उष्ण कटिबन्धीय देश कहते हैं, क्योंकि-
(a) कर्क रेखा भारत के मध्य से गुजरती है
(b) भारत के निवासी उष्ण कटिबन्ध से आये हैं
(c) जनसंख्या का अधिक घनीकरण उष्ण कटिबंधीय भाग में है
(d) देश की जलवायु का निर्धारण उष्ण कटिबंधीय मानसून से होता है
23. पुणे में मुम्बई से कम वर्षा होती है, क्योंकि-
(a) पुणे कम ऊँचाई पर स्थित है
(b) इसके निकट घने वन नहीं है
(c) यह मुंबई की अपेक्षा विषुवत् रेखा से अधिक दूर है
(d) यह वृष्टि छाया में पड़ता है
24. यद्यपि भारत का केवल दक्षिणी भाग उष्ण कटिबंध में स्थित है, तथापि सम्पूर्ण भारत की जलवायु उष्ण कटिबन्धीय है। इसका कारण है-
(a) भारत मानसून के प्रभाव के अन्तर्गत आता है।
(b) भारत के उत्तर भाग की स्थिति महाद्वीपीय है।
(c) देश के मध्य भाग से कर्क रेखा गुजरती है।
(d) ऊँची हिमालय पर्वत श्रेणियाँ उत्तरी ठण्डी हवाओं से इसकी रक्षा करती है।
25. भारत में वर्षा का औसत है-
(a) 98 सेमी०
(b) 118 सेमी०
(c) 128 सेमी०
(d) 138 सेमी०
26. मानसूनी जलवायु की प्रमुख विशेषता है-
(a) मूसलाधार एवं पर्वतीय वर्षा
(b) मूसलाधार एवं चक्रवातीय वर्षा
(c) मूसलाधार एवं संवाहनिक वर्षा
(d) वायु की दिशा में मौसमी परिवर्तन
27. भारत के उत्तर-पश्चिम भाग में शीतकाल में वर्षा होती है-
(a) झंझावतों से
(b) लौटते मानसून से
(c) पश्चिमी विक्षोभों से
(d) उष्ण कटिबन्धीय चक्रवातों से
28. भारत के उत्तरी मैदानों में शीतकाल में वर्षा होती है-
(a) पश्चिमी विक्षोभ से
(b) बंगाल की खाड़ी की मानसूनी शाखा से
(c) अरब सागर की मानसूनी शाखा से
(d) लौटते मानसून से
29. निम्न में से भारत के किन क्षेत्रों में 200 मिमी० वर्षा होती है?
(a) केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक
(b) जम्मू कश्मीर
(c) पं० बंगाल, उड़ीसा, बिहार
(d) असम, मणिपुर, त्रिपुरा
30. आम्र वर्षा (Mango Shower)-
(a) आमों की बौझार
(b) आम का टपकना
(c) बिहार एवं बंगाल में मार्च एवं अप्रैल में होने वाली वर्षा
(d) आम की फसल
31. भारत में वर्षा का आधिक्य होते हुए भी यह देश प्यासी धरती समझा जाता है, इसका कारण है-
(a) वर्षा के पानी का तेजी से वह जाना
(b) वर्षा का पानी शीघ्रता से भाप बनकर उड़ जाता है
(c) वर्षा का कुछ थोड़े ही महीनों में जोर होना
(d) इनमें से सभी
32. भारत में सबसे कम वर्षा का क्षेत्र है-
(a) कच्छ से लेकर पंजाब-हरियाणा तक
(b) पंजाब से लेकर दिल्ली तक
(c) मध्य प्रदेश का क्षेत्र
(d) उड़ीसा का बालागीर क्षेत्र
33. नीचे स्थानों के युग्म दिये गये हैं, उनमें कौन-सा ऐसा युग्म है जिसके दोनों नगर लगभग समान अक्षांश पर अवस्थित हैं फिर भी उनकी वार्षिक वर्षा की कुल मात्रा में अन्तर सर्वाधिक सुस्पष्ट है?
(a) बंगलौर और चेन्नई
(b) अजमेर और शिलांग
(c) मुम्बई और विशाखापतनम
(d) नागपुर और कोलकाता
34. भारतीय उपमहाद्वीप पर ग्रीष्म ऋतु में उच्च तापमान एवं निम्न दाब हिन्द महासागर में वायु का आकर्षण करते हैं जिसके कारण प्रभावित होती
(a) दक्षिण-पूर्व मानसून
(b) दक्षिण-पश्चिम मानसून
(c) व्यापारिक हवाएँ
(d) पश्चिमी हवाएँ
35 . अल्पकालिक जलवायु सम्बन्धी भविष्य कथन के लिए पिछले दशक में ज्ञात हुई निम्नलिखित स्थितियों में से कौन-सी एक भारतीय उपमहाद्वीप में विरल क्षीण वर्षा मानसून से सम्बद्ध है?
(a) ला-नीना
(b) धारा प्रवाह की गति
(c) एलनिनो तथा दक्षिणी दोलन
(d) विश्वव्यापी स्तर पर पादप गृह प्रभाव
36. निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है?
(a) नार्वेस्टर पूर्वी-भारत
(b) आँधी-उत्तर प्रदेश
(c) चेरी ब्लासम-कर्नाटक
(d) आम्र बौछार-आन्ध्र प्रदेश
37. ग्रीष्मकाल में आने वाले तूफानों को निम्नलिखित में से किस राज्य में ‘काल वैशाखी’ के नाम से जाना जाता है?
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) राजस्थान
(d) पश्चिम बंगाल
38. विश्व में सर्वाधिक वर्षा मावसिनराम में होने का कारण है-
(a) पहाड़ियों का कीपाकार आकृति में होना
(b) वहाँ सदा निम्न दाब बना रहना
(c) वहाँ सदा उच्च दाब बना रहना
(d) वहाँ काफी सघन वनस्पति पाया जाना
39. दक्षिण-पश्चिम मानसूने से सम्पूर्ण भारत में कुल कितने प्रतिशत वर्षा मिलती है?
(a) लगभग 40%
(b) लगभग 75%
(c) लगभग 90%
(d) लगभग 100%
40. चेन्नई में जाड़ों में वर्षा होती है-
(a) दक्षिण-पश्चिम मानसून से
(b) उत्तर-पूर्वी मानसून से
(c) स्थलीय व सामुद्रिक हवाओं से
(d) इनमें से कोई नहीं
41. चेन्नई की जलवायु कोलकाता की जलवायु की तुलना में गर्म क्यों रहती है, जबकि दोनों स्थान समुद्र तट पर स्थित हैं?
(a) क्योंकि चेन्नई कोलकाता की अपेक्षा समुद्र तट से कुछ ही दूरी पर है।
(b) चेन्नई के आस-पास रेत ही रेत है।
(c) चेन्नई विषुवत् रेखा के अधिक समीप है।
(d) चेन्नई ठंडी हवाओं के मार्ग में नहीं पड़ता है, जबकि कोलकाता पड़ता है।
42. मानसून निवर्तन से सबसे अधिक वर्षा कहां होती है?
(a) मुम्बई
(b) दिल्ली
(c) चेन्नई
(d) कोलकाता
43. ‘आम्र बौछार’ (Mango Showers) के बारे में कौन-सा कथन सत्य है?
(a) यह केरल राज्य में मानसून के पश्चात् होती है।
(b) यह केरल राज्य तथा पश्चिमी तटीय मैदानी भाग में मानसून पूर्व काल में प्राप्त होती है।
(c) यह पंजाब तथा हरियाणा में मानसून पूर्व काल में प्राप्त होती है।
(d) उपर्युक्त सभी।
44. निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता भारतीय वर्षा की नहीं है?
(a) भारत में वर्षा की अनिश्चितता है।
(b) भारत के समस्त क्षेत्रों में वर्षा का वितरण समान है।
(c) यहाँ के अधिकांश क्षेत्रों में वर्ष के कुछ ही महीनों में वर्षा होती है।
(d) यहाँ के सभी क्षेत्रों में वर्षा का वितरण समान नहीं है।
45. भारतीय मानसून मौसमी विस्थापन से इंगित है, जिसका कारण है-
(a) स्थल तथा समुद्र का विभेदी तापन
(b) मध्य एशिया की ठंडी हवा
(c) तापमान की अति एकसमानता
(d) इनमें से कोई नहीं
46. भारत के किस राज्य में जाड़े के मौसम में वर्षा होती है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) प० बंगाल
(d) उड़ीसा
47. भारत के पश्चिमी समुद्री तट पर वर्षा किस मानसून से होती है?
(a) उत्तर-पूर्व
(c) दक्षिण-पूर्व
(b) उत्तर-पश्चिम
(d) दक्षिण-पश्चिम
48. निम्न में से किस राज्य में प्रत्यावर्ती मानसून का अधिक प्रभाव होता है?
(a) उड़ीसा
(b) पश्चिम बंगाल
(c) तमिलनाडु
(d) पंजाब
49. ‘मानसून’ किस भाषा का शब्द है?
(a) अरबी
(b) अँग्रेजी
(c) फ्रेंच
(d) स्पेनिश