Unique Geography Notes हिंदी में

Unique Geography Notes in Hindi (भूगोल नोट्स) वेबसाइट के माध्यम से दुनिया भर के उन छात्रों और अध्ययन प्रेमियों को काफी मदद मिलेगी, जिन्हें भूगोल के बारे में जानकारी और ज्ञान इकट्ठा करने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस वेबसाइट पर नियमित रूप से सभी प्रकार के नोट्स लगातार विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रकाशित करने का काम जारी है।

GENERAL COMPETITIONSModel Paper

Bihar Board 12th Geography Model Paper 2025 (बिहार बोर्ड 12वीं भूगोल मॉडल पेपर 2025)

Bihar Board 12th Geography Model Paper 2025

(बिहार बोर्ड 12वीं भूगोल मॉडल पेपर 2025)


बिहार बोर्ड 12वीं भूगोल मॉडल पेपर 2025

Theory / सैद्धांतिक

खण्ड – अ / SECTION – A

वस्तुनिष्ठ प्रश्न / Objective Type Questions

प्रश्न संख्या 1 से 70 तक के प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें। आपको 35 प्रश्नों के उत्तर देने हैं । 35 × 1 = 35

Question Nos. 1 to 70 have four options, out of which only one is correct. You have to mark your selected options on the OMR sheet. Only 35 questions are to be answered. 35 x 135

1. निम्नलिखित में से कौन मानव भूगोल का उपागम नहीं है?

(A) क्षेत्रीय विभिन्नता

(B) अन्वेषण और वर्णन

(C) स्थानिक संगठन

(D) मात्रात्मक क्रान्ति

Which of the following is not an approach to human geography?

(A) Areal differentiation

(B) Exploration and description

(C) Spatial organisation

(D) Quantitative revolution

उत्तर- (D) मात्रात्मक क्रान्ति

2. नवनिश्चयवाद की संकल्पना का प्रतिपादन किसने किया?

(A) अल्बर्ट डिमांजियाँ

(B) अल्फ्रेड हेटनर

(C) ग्रिफिथ टेलर

(D) फ्रेड्रिक रैटजेल

Who promulgated the concept of Neodeterminism?

(A) Albert Demangeon

(B) Alfred Hettner

(C) G. Taylor

(D) Friedrich Ratzel

उत्तर- (C) ग्रिफिथ टेलर

3. किसने कहा “मानव भूगोल मानव समाजों और धरातल के बीच सम्बन्धों का संश्लेषित अध्ययन है”?

(A) रिटर

(B) रैटजेल

(C) एलन सी० सेम्पल

(D) टेलर

Who said “Human geography is the synthetic study of relationship between human societies and earth’s surface”?

(A) Ritter

(B) Ratzel

(C) Ellen C. Semple

(D) Taylor

उत्तर- (C) एलन सी० सेम्पल

4. व्यवहारवादी भूगोल, मानव भूगोल के किस क्षेत्र का उपक्षेत्र है?

(A) नगरीय भूगोल

(B) जनसंख्या भूगोल

(C) आर्थिक भूगोल

(D) सामाजिक भूगोल

Behavioural geography is a sub-field of which field of human geography?

(A) Urban geography

(C) Economic geography

(B) Population geography

(D) Social geography

उत्तर- (D) सामाजिक भूगोल

5. कृषि भूगोल, मानव भूगोल के किस क्षेत्र का उपक्षेत्र है?

(A) सामाजिक भूगोल

(B) जनसंख्या भूगोल

(C) आर्थिक भूगोल

(D) नगरीय भूगोल

Agriculture geography is a sub-field of which field of human geography?

(A) Social geography

(B) Population geography

(C) Economic geography

(D) Urban geography

त्तर- (C) आर्थिक भूगोल

निम्नलिखित में कौन विरल जनसंख्या वाला क्षेत्र है?

(A) पश्चिमी यूरोप

(B) दक्षिण-पूर्व एशिया

(C) उत्तर-पूर्व संयुक्त राज्य अमेरिका

(D) पश्चिमी आस्ट्रेलिया

Which of the following is sparsely populated region?

(A) Western Europe

(B) South East Asia

(C) North East United States of America

(D) Western Australia

त्तर- (D) पश्चिमी आस्ट्रेलिया

7. निम्नलिखित में कौन एक जन-स्थानान्तरण का प्रतिकर्ष कारक नहीं है?

(A) शैक्षणिक सुविधाएँ

(B) बेरोजगारी

(C) महामारियाँ

(D) जलाभाव

Which of the following is not a push factor of human migration?

(A) Educational facilities

(B) Unemployment

(C) Epidemics

(D) Water shortage

उत्तर- (A) शैक्षणिक सुविधाएँ

8. जनसंख्या वृद्धि दर सर्वाधिक है

(A) अफ्रीका में

(B) एशिया में

(C) उत्तर अमेरिका में

(D) दक्षिण अमेरिका में

The highest growth rate of population is in

(A) Africa

(B) Asia

(C) North America

(D) South America

उत्तर- (A) अफ्रीका में

9. निम्नलिखित देशों में किसका लिंगानुपात विश्व में सबसे कम है?

(A) संयुक्त अरब अमीरात

(B) भारत

(C) फ्रांस

(D) इनमें से कोई नहीं

Which of the following countries has the lowest sex-ratio in the world?

(A) United Arab Emirates

(B) India

(C) France

(D) None of these

उत्तर- (D) इनमें से कोई नहीं (लैटविया)

10. निम्नलिखित संख्या में कौन जनसंख्या के कार्यशील आयु वर्ग का प्रतिनिधित्व करती है?

(A) 15 से 59

(B) 15 से 60

(C) 18 से 60

(D) 18 से 65

Which of the following figures represents the working age group of

population ?

(A) 15 to 59

(B) 15 to 60

(C) 18 to 60

(D) 18 to 65

उत्तर- (A) 15 से 59

11. निम्नलिखित में कौन मानव विकास सूचकांक का मापक है?

(A) स्वास्थ्य

(B) शिक्षा

(C) संसाधनों तक पहुँच

(D) इनमें से सभी

Which of the following is a measure of Human Development Index?

(A) Health

(B) Education

(C) Access to resources

(D) All of these

उत्तर- (D) इनमें से सभी

12. डॉ० महबूब-उल-हक मूल निवासी थे

(A) भारत के

(B) पाकिस्तान के

(C) इराक के

(D) अफगानिस्तान के

Dr. Mahbub ul Haq was the native of

(A) India

(B) Pakistan

(C) Iraq

(D) Afghanistan

उत्तर– (B) पाकिस्तान के

13. मानव विकास सूचकांक में विश्व के निम्नलिखित देशों में से किसकी कोटि उच्चतम है?

(A) जर्मनी

(B) नीदरलैंड

(C) नार्वे

(D) स्विट्जरलैंड

Which of the following countries of the world has the highest rank in the Human Development Index?

(A) Germany

(B) Netherlands

(C) Norway

(D) Switzerland

उत्तर- (C) नार्वे

14. निम्नलिखित में किसे कर्तन-दहन कृषि भी कहते हैं?

(A) रोपण कृषि

(B) सघन निर्वाह कृषि

(C) आदिम निर्वाह कृषि

(D) मिश्रित कृषि

Which among the following is also called slash and burn agriculture?

(A) Plantation farming

(B) Intensive subsistence farming

(C) Primitive subsistence farming

(D) Mixed farming

उत्तर- (C) आदिम निर्वाह कृषि

15. सहकारी कृषि अधिक सफल रही है

(A) स्वीडन में

(C) इटली में

(B) डेनमार्क में

(D) भारत में

Co-operative farming has been more successful in

(A) Sweden

(B) Denmark

(C) Italy

(D) India

उत्तर- (B) डेनमार्क में

16. कोको किस प्रकार की कृषि की उपज है?

(A) रोपण कृषि

(B) भूमध्यसागरीय कृषि

(C) प्रारम्भिक स्थानबद्ध कृषि

(D) मिश्रित कृषि

Cocoa is the product of which type of farming?

(A) Plantation farming

(B) Mediterranean farming

(C) Primitive sedentary farming

(D) Mixed farming

उत्तर- (A) रोपण कृषि

17. निम्नलिखित में कौन रोपण फसल है?

(A) राई

(B) गेहूँ

(C) कपास

(D) मक्का

Which of the following is a plantation crop?

(A) Rye

(B) Wheat

(C) Cotton

(D) Maize

त्तर- (C) कपास

18. निम्नलिखित में कौन द्वितीयक आर्थिक क्रियाकलाप है?

(A) खेती

(B) मछली पकड़ना

(C) व्यापार

(D) वस्त्र निर्माण

Which of the following is secondary economic activity?

(A) Farming

(B) Catching fish

(C) Trading

(D) Making garments

उत्तर- (D) वस्त्र निर्माण

19. निम्नलिखित में कौन कृषि आधारित उत्पाद नहीं है?

(A) चीनी

(B) नमक

(C) कॉफी

(D) चाय

Which of the following is not an agro based product?

(A) Sugar

(B) Salt

(C) Coffee

(D) Tea

उत्तर- (B) नमक

20. निम्नलिखित में से किस अर्थव्यवस्था में उत्पादन का स्वामित्व व्यक्तिगत होता है?

(A) पूँजीवादी

(B) समाजवादी

(C) मिश्रित

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A) पूँजीवादी

In which of the following economies production is owned individually?

(A) Capitalistic

(B) Socialistic

(C) Mixed

(D) None of these

21. निम्नलिखित में कौन वन आधारित उद्योग है?

(A) लाख उद्योग

(B) चमड़ा उद्योग

(C) गंधक उद्योग

(D) इनमें से कोई नहीं

Which of the following is forest based industry?

(A) Lac industry

(B) Leather industry

(C) Sulphur industry

(D) None of these

उत्तर- (A) लाख उद्योग

22. निम्नलिखित में से कौन चतुर्थक आर्थिक क्रियाकलापों से सम्बन्धित है?

(A) पुस्तकों का मुद्रण

(B) संगणक विनिर्माण

(C) कागज और लुग्दी निर्माण

(D) विश्वविद्यालय शिक्षण

Which of the following is related to quaternary economic activities?

(A) Printing books

(B) Manufacturing computer

(C) Paper and pulp production

(D) University teaching

उत्तर- (D) विश्वविद्यालय शिक्षण

23. निम्नलिखित में कौन एक पंचम क्रियाकलाप है?

(A) खेती

(B) आखेट

(C) बाह्यस्रोतन

(D) व्यापार

Which of the following is a quinary activity?

(A) Farming

(B) Hunting

(C) Outsourcing

(D) Trade

उत्तर- विचारधाराओं की रचना

24. लम्बी दूरी तक भारी सामान ढोने के लिए कौन सबसे सस्ता परिवहन साधन है?

(A) सड़क परिवहन

(B) रेल परिवहन

(C) जल परिवहन

(D) वायु परिवहन

Which mode of transportation is the cheapest for transporting heavy goods for long distance?

(A) Roadways

(B) Railways

(C) Waterways

(D) Airways

उत्तर- (C) जल परिवहन

25. बृहद ट्रंक मार्ग सम्बन्धित है-

(A) उत्तर अटलांटिक समुद्री मार्ग से

(B) उत्तमाशा अन्तरीप समुद्री मार्ग से

(C) भूमध्यसागर-हिन्द महासागर मार्ग से

(D) उत्तर प्रशान्त समुद्री मार्ग से

Great Trunk route is related to

(A) the North Atlantic Ocean route

(B) the Cape of Good Hope Ocean route

(C) the Mediterranean-Indian Ocean route

(D) the North Pacific Ocean route

त्तर- (A) उत्तर अटलांटिक समुद्री मार्ग से

Note: उत्तरी अटलांटिक समुद्री मार्ग लोकप्रिय रूप से Big Trunk Route (बृहद ट्रंक मार्ग) के रूप में जाना जाता है। इसमें विश्व के विदेशी व्यापार का एक-चौथाई हिस्सा शामिल है।

26. बिग इंच पाइप लाइन परिवाहित करता है

(A) दूध

(B) जल

(C) पेट्रोलियम

(D) तरल पेट्रोलियम गैस (LPG)

Big Inch pipeline transports

(A) Milk

(B) Water

(C) Petroleum

(D) Liquid Petroleum Gas (LPG)

त्तर- (C) पेट्रोलियम

27. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहाँ है?

(A) ब्रुसेल्स

(B) वियना

(C) जेनेवा

(D) न्यूयार्क

Where is the headquarters of World Trade Organisation?

(A) Brussels

(B) Vienna

(C) Geneva

(D) New York

त्तर- (C) जेनेवा

Note: इसका मुख्यालय जिनेवा, स्विट्जरलैंड में है।

28. भारत एक सदस्य है

(A) साफ्टा का

(B) ओईसीडी का

(C) आसियान का

(D) ओपेक का

India is a member of

(A) SAFTA

(B) OECD

(C) ASEAN

(D) OPEC

त्तर- (C) आसियान का

29. यूरोपीय संघ (ई०यू०) का मुख्यालय कहाँ है?

(A) ब्रुसेल्स

(B) मिस्क

(C) जकार्ता

(D) वियना

Where is the headquarters of European Union (EU)?

(A) Brussels

(B) Minsk

(C) Jakarta

(D) Vienna

उत्तर- (A) ब्रुसेल्स 

30. लेनिनग्राद किस प्रकार का पत्तन है?

(A) विस्तृत पत्तन

(B) वाणिज्यिक पत्तन

(C) औद्योगिक पत्तन

(D) इनमें से कोई नहीं

Which type of port is Leningrad?

(A) Comprehensive port

(B) Commercial port

(C) Industrial port

(D) None of these

उत्तर– (C) औद्योगिक पत्तन

31. निम्नलिखित आर्थिक क्रियाओं में कौन नगरीय अधिवासों से सम्बन्धित है?

(A) द्वितीयक

(B) तृतीयक

(C) चतुर्थक

(C) औद्योगिक पत्तन

Which of the following economic activities is associated with urban settlements?

(A) Secondary

(B) Tertiary

(C) Quaternary

(D) All of these

उत्तर- (C) औद्योगिक पत्तन

32. पर्वतीय प्रदेशों में किस प्रतिरूप का अधिवास पाया जाता है?

(A) रैखिक

(13) वृत्ताकार

(C) सीढ़ीनुमा

(D) तारा

Which pattern of settlement is found in mountainous region?

(A) Linear

(B) Circular

(C) Terraced

(D) Star

त्तर- (C) सीढ़ीनुमा

33. निम्नलिखित में कौन नियोजित नगर है?

(A) लाहौर

(C) ढाका

(B) कैनबरा

(D) इनमें से कोई नहीं

Which of the following is a planned city ?

(A) Lahore

(B) Canberra

(C) Dhaka

(D) None of these

उत्तर– (B) कैनबरा

34. निम्नलिखित प्रदेशों में कौन सुप्रलेखित प्राचीनतम नगरीय बस्ती है?

(A) मेसोपोटामिया

(B) स्वाँग हो घाटी

(C) नील घाटी

(D) सिन्धु घाटी

Which of the following regions is the oldest well-documented urban settlement?

(A) Mesopotamia

(B) Hwang Ho valley

(C) Nile valley

(D) Indus valley

उत्तर- (A) मेसोपोटामिया

35. निम्नलिखित में कौन परिवहन नगर है?

(A) सिंगापुर

(B) अदीस अबाबा

(C) मक्का

(D) बीजिंग

Which of the following is a transport town?

(A) Singapore

(C) Mecca

(B) Addis Ababa

उत्तर- (A) सिंगापुर

36. 2011 की जनगणना के अनुसार किस राज्य का जनसंख्या घनत्व सबसे अधिक है?

(A) बिहार

(B) पश्चिम बंगाल

(C) हरियाणा

(D) केरल

According to 2011 census which state has the highest density of population?

(A) Bihar

(B) West Bengal

(C) Haryana

(D) Kerala

उत्तर- (A) बिहार

Note: 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में बिहार सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाला राज्य है, यहाँ प्रति वर्ग किमी0 में 1106 लोग रहते हैं।

37. किस भाषा परिवार की जनसंख्या सबसे कम है?

(A) द्रविड

(B) आस्ट्रिक

(C) भारतीय-यूरोपीय

(D) चीनी-तिब्बती

Which linguistic family has the lowest population?

(A) Dravidian

(B) Austric

(C) Indo-European

(D) Sino-Tibetan

उत्तर- (D) चीनी-तिब्बती

38. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का जनसंख्या घनत्व था

(A) 482 व्यक्ति/वर्ग किमी

(B) 382 व्यक्ति/वर्ग किमी

(C) 324 व्यक्ति/वर्ग किमी

(D) 282 व्यक्ति/वर्ग किमी

According to 2011 census, the density of population of India was

(A) 482 persons/sq.km

(B) 382 persons/sq.km

(C) 324 persons/sq.km

(D) 282 persons/sa km

उत्तर- (B) 382 व्यक्ति/वर्ग किमी

39. भारत में पुरुष प्रवास की प्रमुख धारा है-

(A) नगरीय से नगरीय

(B) ग्रामीण से नगरीय

(C) ग्रामीण से ग्रामीण

(D) नगरीय से ग्रामीण

The main stream of male migration in India is

(A) urban to urban

(B) rural to urban

(C) rural to rural

(D) urban to rural

उत्तर- (D) नगरीय से ग्रामीण

40. मानव विकास सूचकांक, 2011 के संदर्भ में विश्व के देशों में भारत की निम्न में से कौन कोटि थी?

(A) 131

(B) 129

(C) 134

(D) 128

Which of the following was India’s rank in term of Human Development Index among the countries of the world in 2011?

(A) 131

(B) 129

(C) 134

(D) 128

उत्तर- (C) 134

41. मानव विकास सूचकांक में भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसकी कोटि उच्चतम है?

(A) केरल

(B) तमिलनाडु

(C) हरियाणा

(D) पंजाब

Which of the following states of India has the highest rank in Human Development Index?

(A) Kerala

(B) Tamil Nadu

(C) Haryana

(D) Punjab

उत्तर– (A) केरल

42. निम्नलिखित केन्द्र शासित प्रदेशों में किसकी साक्षरता दर उच्चतम है?

(A) लक्षद्वीप

(B) दमन और दीव

(C) अंडमान और निकोबार

(D) चंडीगढ़

Which of the following union territories has the highest literacy rate?

(A) Lakshadweep

(B) Daman & Diu

(C) Andaman & Nicobar

(D) Chandigarh

उत्तर- (A) लक्षद्वीप

43. निम्नलिखित में कौन गैरिसन नगर है?

(A) मथुरा

(B) पटना

(C) जमशेदपुर

(D) उधमपुर

Which of the following is a garrison town?

(A) Mathura

(B) Patna

(C) Jamshedpur

(D) Udhampur

उत्तर- (D) उधमपुर

44. निम्नलिखित में कौन खनन नगर है?

(A) कानपुर

(B) अंबाला

(C) रानीगंज

(D) पुरी

Which of the following is a mining town?

(A) Kanpur

(B) Ambala

(C) Raniganj

(D) Puri

उत्तर- (C) रानीगंज

45. हरित क्रांति सम्बन्धित है-

(A) दूध उत्पादन से

(B) खाद्यान्न उत्पादन से

(C) चाय उत्पादन से

(D) इनमें से कोई नहीं

Green revolution is related to

(A) milk production

(B) food production

(C) tea production

(D) none of these

उत्तर- (B) खाद्यान्न उत्पादन से

46. निम्नलिखित में कौन भारतीय कृषि की समस्या है?

(A) अनियमित मानसून

(B) विखंडित जोत

(C) निम्न उत्पादकता

(D) इनमें से सभी

Which of the following is the problem of Indian agriculture?

(A) Erratic monsoon

(B) Fragmented landholdings

(C) Low productivity

(D) All of these

त्तर- (D) इनमें से सभी

47. निम्नलिखित में कौन रेशेदार फसल नहीं है?

(A) कपास

(B) जूट

(C) चाय

(D) मेस्टा

Which of the following is not a fibrous crop?

(A) Cotton

(B) Jute

(C) Tea

(D) Mesta

उत्तर- (C) चाय

48. निम्नलिखित में कौन फसल शुष्क कृषि से सम्बन्धित नहीं है?

(A) ज्वार

(B) बाजरा

(C) रागी

(D) गन्ना

Which of the following crops is not related to dry farming?

(A) Jawar

(B) Bajra

(C) Ragi

(D) Sugarcane

उत्तर- (D) गन्ना

49. निम्नलिखित में कौन खाद्य फसल है?

(A) कपास

(B) गन्ना

(C) चाय

(D) गेहूँ

Which among the following is a food crop?

(A) Cotton

(B) Sugarcane

(C) Tea

(D) Wheat

उत्तर- (D) गेहूँ

50. निम्नलिखित राज्यों में से कौन कॉफी उत्पादक है?

(A) कर्नाटक

(B) केरल

(C) तमिलनाडु

(D) इनमें से सभी

Which of the following states is a coffee producer?

(A) Karnataka

(B) Kerala

(C) Tamil Nadu

(D) All of these

उत्तर- (D) इनमें से सभी

51. निम्नलिखित में कौन भू-उपयोग संवर्ग नहीं है?

(A) परती भूमि

(B) निवल बोया गया क्षेत्र

(C) सीमांत भूमि

(D) कृषि योग्य व्यर्थ भूमि

Which of the following is not a land use category?

(A) Fallow land

(B) Net sown area

(C) Marginal land

(D) Cultivable waste land

उत्तर(C) सीमांत भूमि

52. निम्नलिखित में कौन भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय महामार्ग है?

(A) एन०एच०-1

(B) एन०एच०-6

(C) एन०एच०-44

(D) इनमें से कोई नहीं

Which of the following is the longest National Highway of India?

(A) NH 1

(B) NH 6

(C) NH 44

(D) None of these

त्तर- (C) एन०एच०-44

Note NH-44 भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग है, जिसकी लंबाई 3745 किमी0 है जो उत्तर में श्रीनगर से दक्षिण में कन्याकुमारी तक जाती है।

53. जल है

(A) जैव संसाधन

(B) अजैव संसाधन

(C) अनवीकरणीय संसाधन

(D) इनमें से कोई नहीं

Water is

(B) Abiotic resource

(A) Biotic resource

(C) Non-renewable resource

(D) None of these

उत्तर- (B) अजैव संसाधन

54. निम्नलिखित नदियों में कौन पूर्व की ओर प्रवाहित नहीं होती है?

(A) कृष्णा

(B) कावेरी

(C) नर्मदा

(D) महानदी

Which of the following rivers does not flow towards the east?

(A) Krishna

(B) Kaveri

(C) Narmada

(D) Mahanadi

उत्तर- (C) नर्मदा

55. केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गई “हरियाली प्रोजेक्ट” सम्बंधित है-

(A) वायु संरक्षण से

(B) जल संरक्षण से

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Central Government’s “Hariyali Project” is associated with

(A) air conservation

(B) water conservation

(C) both (A) and (B)

(D) none of these

उत्तर- (C) (A) और (B) दोनों

56. निम्नलिखित में कौन परम्परागत ऊर्जा स्रोत है?

(A) कोयला

(B) पेट्रोलियम

(C) प्राकृतिक गैस

(D) इनमें से सभी

Which of the following is a conventional source of energy?

(A) Coal

(B) Petroleum

(C) Natural gas

(D) All of these

उत्तर– (D) इनमें से सभी

57. हीराकुड परियोजना अवस्थित है-

(A) ओडिशा में

(B) छत्तीसगढ़ में

(C) मध्य प्रदेश में

(D) झारखंड में

Hirakud project is located in

(A) Odisha

(B) Chhattisgarh

(C) Madhya Pradesh

(D) Jharkhand

त्तर- (A) ओडिशा में

Note :- हीराकुद बाँध ओड़िशा में महानदी पर निर्मित एक बाँध है।

58. भंडारा मैंगनीज क्षेत्र किस राज्य में स्थित है?

(A) महाराष्ट्र

(B) ओडिशा

(C) छत्तीसगढ़

(D) मध्य प्रदेश

In which state is Bhandara manganese area located?

(A) Maharashtra

(B) Odisha

(C) Chhattisgarh

(D) Madhya Pradesh

उत्तर- (A) महाराष्ट्र

59. भारत में प्रथम नाभिकीय ऊर्जा परियोजना स्थापित की गई थी-

(A) कलपक्कम में

(B) तारापुर में

(C) नरोरा में

(D) कैगा में

The first atomic power project was established in

(A) Kalpakkam

(B) Tarapur

(C) Narora

(D) Kaiga

उत्तर- (B) तारापुर में

60. निम्नलिखित राज्यों में किसमें काकरापार नाभिकीय ऊर्जा केन्द्र अवस्थित है?

(A) महाराष्ट्र

(B) कर्नाटक

(C) गुजरात

(D) राजस्थान

In which of the following states is Kakrapar atomic power centre located?

(A) Maharashtra

(B) Karnataka

(C) Gujarat

(D) Rajasthan

उत्तर- (C) गुजरात

61. विजयनगर लौह-इस्पात केन्द्र अवस्थित है-

(A) आन्ध्र प्रदेश में

(B) तमिलनाडु में

(C) कर्नाटक में

(D) छत्तीसगढ़ में

Vijayanagar iron and steel centre is located in

(A) Andhra Pradesh

(B) Tamil Nadu

(C) Karnataka

(D) Chhattisgarh

उत्तर- (C) कर्नाटक में

62. प्रमुख तेल क्षेत्र स्थित है-

(A) पश्चिम बंगाल में

(B) बिहार में

(C) असम में

(D) तमिलनाडु में

Major oil fields are located in

(A) West Bengal

(B) Bihar

(C) Assam

(D) Tamil Nadu

त्तर- (C) असम में

63. निम्नलिखित में कौन उत्तर-पूर्वी रेल मंडल का मुख्यालय है?

(A) हाजीपुर

(B) गोरखपुर

(C) इलाहाबाद

(D) कोलकाता

Which of the following is the headquarters of North-Eastern Railway zone?

(A) Hajipur

(B) Gorakhpur

(C) Allahabad

(D) Kolkata

उत्तर- (A) हाजीपुर

64. नई औद्योगिक नीति की घोषणा कब की गई?

(A) 1987

(B) 1991

(C) 1993

(D) इनमें से कोई नहीं

When was the new industrial policy announced?

(A) 1987

(B) 1991

(C) 1993

(D) None of these

उत्तर- (B) 1991

65. भारत में वायु परिवहन सेवा की शुरुआत हुई

(A) 1911 में

(B) 1948 में

(C) 1921 में

(D) 1925 में

Air transport in India was introduced in

(A) 1911

(B) 1948

(C) 1921

(D) 1925

त्तर- (A) 1911 में

66. उत्तर-दक्षिण गलियारा जोड़ता है-

(A) जम्मु को तिरुवनन्तपुरम से

(B) बारामुला को कन्याकुमारी से

(C) श्रीनगर को नागरकोइल से

(D) श्रीनगर को कन्याकुमारी से

North-South corridor connects

(A) Jammu with Thiruvananthapuram

(B) Baramula with Kanyakumari

(C) Srinagar with Nagercoil

(D) Srinagar with Kanyakumari

उत्तर- (D) श्रीनगर को कन्याकुमारी से

67. निम्नलिखित में से कौन स्थलबद्ध पोताश्रय है?

(A) हल्दिया

(C) विशाखापट्नम

(B) मुंबई

(D) एन्नोर

Which of the following is a landlocked harbour?

(A) Haldia

(C) Vishakhapatnam

(B) Mumbai

(D) Ennore

उत्तर- (C) विशाखापट्नम

68. कांदला पत्तन अवस्थित है-

(B) गुजरात में

(A) महाराष्ट्र में

(C) गोवा में

(D) कर्नाटक में

Kandla port is located in

(A) Maharashtra

(B) Gujarat

(C) Goa

(D) Karnataka

उत्तर- (B) गुजरात में

69. दो देशों के मध्य व्यापार कहलाता है

(A) अन्तरराज्यीय व्यापार

(B) स्थानीय व्यापार

(C) बाह्य व्यापार

(D) अंतरराष्ट्रीय व्यापार

Trade between two countries is termed as

(A) interstate trade

(B) local trade

(C) external trade

(D) international trade

उत्तर- (D) अंतरराष्ट्रीय व्यापार

70. ध्वनि प्रदूषण का प्रमुख स्रोत है

(A) उद्योग

(B) मोटर वाहन

(C) लाउडस्पीकर

(D) इनमें से सभी

The main source of noise pollution is

(A) industry

(B) motor vehicle

(C) loudspeaker

(D) all of these

उत्तर- (D) इनमें से सभी



खंड- ब /Section- B 

Short Answer Type 2uestions

लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर

प्रश्न संख्या 1 से 20 लघु उत्तरीय हैं । किन्हीं 10 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक के लिए 2 अंक निर्धारित हैं। 10 x 2 = 20

Question Nos. 1 to 20 are Short Answer Type. Answer any 10 questions. Each question carries 2 marks. 10 x 2 = 20

1. नवनिश्चयवाद क्या है?

What is neodeterminism?

उत्तर- नवनिश्चयवाद- नवनियतिवाद की संकल्पना में यह बताया गया कि प्रकृति एवं मानव दोनों श्रेष्ठ है और दोनों ही एक-दूसरे के पूरक है। मानव के बिना प्रकृति अपने आप में अर्थहीन है जबकि प्रकृति के बिना मानव का अस्तित्व संभव नहीं है। नवनियतिवाद संकल्पना को विकसित करने का श्रेय अमेरिकी भूगोलवेता ग्रिफिथ टेलर को जाता है।

2. प्रवास से सम्बन्धित किन्हीं दो अपकर्ष कारकों का उल्लेख करें।

Mention any two pull factors related to migration.

उत्तर- प्रवास के अपकर्ष कारक- वे सभी कारक जो किसी स्थान पर जनसंख्या को बसने के लिए आकर्षित करता हो उसे प्रवास के अपकर्ष कारक कहते है। जैसे – बेहतर रोजगार के अवसर, रहन-सहन की अच्छी दशाएं, शांति व स्थायित्व, जीवन व संपत्ति की सुरक्षा तथा अनुकूल जलवायु इत्यादि।

3. मानव विकास के चार प्रमुख घटकों के नाम लिखिए।

Name four main components of human development.

उत्तर- मानव विकास के चार प्रमुख घटक समता, सतत पोषणीयता, उत्पादकता और सशक्तिकरण है। जिस प्रकार किसी इमारत को स्तंभों का सहारा होता है ठीक उसी प्रकार मानव विकास के लिए भी ये सभी घटकों काफी महत्वपूर्ण होते हैं।

4. आयु-संरचना का क्या महत्व है?

What is the significance of age-structure?

उत्तर- आयु-संरचना का महत्व- आयु संरचना के द्वारा किसी भी देश में निवास करने वाले  विभिन्न आयु वर्ग के लोगों की संख्या को प्रदर्शित किया जाता है। जनसंख्या संघटन का यह एक महत्वपूर्ण सूचक है, क्योंकि 15 से 59 आयु वर्ग के बीच जनसंख्या का बड़ा आकार एक विशाल कार्यशील जनसंख्या को इंगित करता है। 

5. मिश्रित कृषि की किन्हीं चार फसलों के नाम लिखिए।

Name any four crops of mixed farming.

उत्तर- मिश्रित कृषि की किन्हीं चार फसलों के नाम- 

(i) गेहूँ + सरसों,

(ii) मूंगफली + सूरजमुखी,

(iii) अरहर + मूंगफली,

(iv) बाजरा + उड़द

6.सामूहिक कृषि क्या है?

What is collective farming?

उत्तर- सामूहिक कृषि- वैसी कृषि प्रणाली जिसमें दो या दो से अधिक किसान परिवार के सदस्य मिल-जुलकर खेती या खेती संबंधित उद्योग व्यवसाय करते है ऐसी कृषि प्रणाली को सामूहिक खेती या सामूहिक कृषि कहा जाता है।

7. कुटीर उद्योग एवं लघु उद्योग में अन्तर स्पष्ट कीजिए।

Distinguish between cottage industry and small scale industry.

उत्तर- कुटीर उद्योग- इस उद्योग में वस्तुओं का निर्माण स्थानीय कच्चे माले का प्रयोग करके घरों में किया जाता है। इसमें कम पूँजी की आवश्यकता होती है। इस उद्योग में गाँव में विकसित विविध शिल्प रंगाईछपाई, चटाइयाँमिट्टी के बर्तनईंटे, सोना, चाँदी के आभूषण बनाए जाते हैं। 

लघु उद्योग- इस उद्योग में थोड़ी-सी पूँजी द्वारा छोटी-छोटी मशीनों की सहायता से वस्तुओं का निर्माण किया जाता है। इस उद्योग में खिलौनेजूते, रेडियोटी. वी., घड़ी के पूर्जे आदि का निर्माण होता है।

8. कच्चे मालों के आधार पर उद्योगों को वर्गीकृत कीजिए।

Classify industries on the basis of raw materials.

उत्तर- कच्चे मालों के आधार पर उद्योगों का वर्गीकरण-

(i) कृषि आधारित उद्योग- इसमें कच्चा माल कृषि उत्पाद से प्राप्त होता है, जैसे- सूती वस्त्र उद्योग।

(ii) खनिज आधारित उद्योग- इसमें कच्चा माल खनिजों से प्राप्त होता है, जैसे- लोह-इस्पात उद्योग।

(iii) वन आधारित उद्योग- इसमें कच्चा माल वनों से प्राप्त होता है, जैसे- कागज उद्योग।

9. चार तृतीयक आर्थिक क्रियाकलापों का उल्लेख कीजिए।

Mention four tertiary economic activities.

उत्तर- चार तृतीयक आर्थिक क्रियाकलापों का नाम- व्यापार, परिवहन, संचार और सेवाएँ

10. राइन जलमार्ग के किन्हीं चार महत्व का उल्लेख करें।

Mention any four importances of the Rhine waterways.

उत्तर- राइन जलमार्ग के चार महत्व-

(i) राईन नदी स्विट्जरलैंड से फ्रांस की पूर्वी सीमा होती हुई जर्मनी और नीदरलैंड्स तक बहती है।

(ii) राईन जलमार्ग के कारण फ्रांस, बेल्जियम और नीदरलैंड जैसे कई अन्य औद्योगिक एवं व्यापारिक देशों का सम्पर्क अटलांटिक से सीधे हो गया है।

(iii) बेसल से रोटरडम तक इसकी लंबाई 700 किलोमीटर है।

(iv) यह पूरा बेसिन आर्थिक रूप से समृद्ध है, राईन के तट पर ड्यूसेलडर्फ क्षेत्र की औद्योगिक एवं व्यापारिक गतिविधियों की जान है।

11. भारत के किन्हीं दो व्यावसायिक संवर्गों का उल्लेख करें।

Mention any two occupational categories of India.

उत्तर- दो व्यावसायिक संवर्गों- बैंकिंग, बीमा, परिवहन, भण्डारण एवं संप्रेषण सेवाएँ। (कोई दो) 

12. कायिक घनत्व क्या है?

What is physiological density?

उत्तर- कायिक घनत्व- किसी क्षेत्र के कुल जनसंख्या तथा उसी क्षेत्र के निवल कृषित क्षेत्र के अनुपात को कायिक घनत्व कहा जाता है।

13. भारत के चार प्रमुख लौह-इस्पात उद्योग केन्द्रों के नाम लिखें।

Name four important centres of iron and steel industry of India.

उत्तर- भारत के चार प्रमुख लौह-इस्पात उद्योग केन्द्रों के नाम-

(i) भिलाई इस्पात कारखाना- छत्तीसगढ़

(ii) दुर्गापुर इस्पात कारखाना- पश्चिम बंगाल

(iii) राउरकेला इस्पात कारखाना- ओड़िसा

(iv) बोकारो इस्पात कारखाना- झारखंड

14. भारत के चार प्रमुख नाभिकीय ऊर्जा केन्द्रों के नाम लिखिए।

Name four important nuclear power centres of India.

उत्तर- भारत के चार प्रमुख नाभिकीय ऊर्जा केन्द्रों के नाम-

(i) तारापुर (महाराष्ट्र)

(ii) रावतभाटा (राजस्थान)

(iii) कलपक्कम (तमिलनाडु)

(iv) नरोरा (उत्तर प्रदेश)

15. सतत् पोषणीय विकास की संकल्पना को परिभाषित कीजिए।

Define the concept of sustainable development.

उत्तर- सतत्पोपणीय विकास का तात्पर्य ऐसा विकास से है जिसमें भविष्य में आने वाली पीढ़ियाँ की आवश्यकता पूर्ति को प्रभावित किए बिना वर्तमान पीढ़ी द्वारा अपनी आवश्यकता की पूर्ति की जाती है। अर्थात सतत्पोपणीय विकास एक बहुआयामी संकल्पना है और अर्थव्यवस्था, समाज तथा पर्यावरण में सकारात्मक व अनुत्क्रमीय परिवर्तन का द्योतक है।

16.  सूखा संभावी क्षेत्र कार्यक्रम पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।

Write a short note on drought-prone area programme.

उत्तर- सूखा संभावी क्षेत्र कार्यक्रम-

        यह कार्यक्रम चौथी पंचवर्षीय योजना में शुरू किया गया था। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सूखा प्रवण क्षेत्रों में गरीब ग्रामीण लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना तथा सूखे के प्रभाव को कम करना था। इसमें समन्वित विकास पर विशेष जोर दिया गया था। ये कार्यक्रम सिंचाई परियोजनाओं, भूमि विकास कार्यक्रम, वनारोपण, घास भूमि विकास, ग्रामीण क्षेत्रों के विद्युतीकरण और अवसंरचनात्मक विकास कार्यक्रम से सम्बन्धित थे।

17. भारत के पश्चिमी तट पर स्थित चार समुद्री पत्तनों के नाम लिखिए।

Name four seaports situated on the western coast of India.

उत्तर- भारत के पश्चिमी तट पर स्थित चार समुद्री पत्तनों के नाम-

(i) कांडला पोर्ट

(ii) जवाहरलाल नेहरू पोर्ट

(iii) मुंबई पोर्ट

(iv) मोरमुगाओ पोर्ट

18. स्वर्णिम चतुर्भुज राजमार्ग पर टिप्पणी लिखिए।

Write a note on Golden Quadrilateral Highway.

उत्तर- वर्ष 1995 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देश के चार बड़े महानगरों अर्थात् दिल्ली, मुंबई, कोलकाता तथा चेन्नई को चार से छह लेन वाले राजमार्गों के नेटवर्क से जोड़ने की एक योजना बनाई। चूँकि यह राजमार्ग मानचित्र पर देखे जाने पर चतुर्भुज आकार का दिखता है, इसी कारण से इस राजमार्ग को स्वर्णिम चतुर्भुज कहा जाता है

19. पाइप लाइन परिवहन के लाभ का उल्लेख कीजिए।

Mention the advantage of pipeline transportation.

उत्तर- लाभ-

(i) पाइप लाइनों गैसों एवं तरल पदार्थों के लंबी दूरी तक परिवहन हेतु अत्यधिक सुविधाजनक एवं सक्षम परिवहन प्रणाली है।

(ii) इनके द्वारा ठोस पदार्थों को भी घोल या गारा में बदल कर परिवहित किया जा सकता है।

20. भू-निम्नीकरण से आप क्या समझते हैं?

What do you mean by land degradation?

उत्तर- भूमि निम्नीकरण- भूमि निम्नीकरण से तात्पर्य मानव प्रेरित या प्राकृतिक प्रक्रिया से है, जो किसी भी पारितंत्र में भूमि को प्रभावशाली ढंग से कार्य करने की क्षमता को घटा देती है अर्थात् भूमि की उत्पादकता में कमी आ जाती है। फसलों का प्रति हेक्टेयर उत्पादन घट जाता है। किसानों को इससे काफी आर्थिक हानि उठानी पड़ती है। वनों और चरागाहों की उत्पादकता भी काफी घट जाती है।



दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 

Long Answer Type Questions

प्रश्न संख्या 21 से 26 दीर्घ उत्तरीय हैं। किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दें । प्रत्येक के लिए 5 अंक निर्धारित हैं। 3 x 5 = 15

Question Nos. 21 to 26 are Long Answer Type. Answer any three questions. Each question carries 5 marks. 3 x 5-15

21. विस्तृत वाणिज्यिक कृषि की विशेषताओं का वर्णन कीजिए।

Describe the characteristics of extensive commercial farming.

उत्तर- विस्तृत वाणिज्यिक कृषि की निम्नलिखित विशेषताएँ हैं-

(i) इस प्रकार की कृषि विस्तृत भू-जोतों पर की जाती है।

(ii) इनका क्षेत्रफल प्राय: 240 से 1600 हैक्टेयर तक होता है।

(iii) इस कृषि में खेत तैयार करने से फसल काटने तक का सभी कार्य मशीनों के द्वारा किया जाता है।

(iv) इस प्रकार की खेती के लिए ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, श्रेसर, कम्बाईन, विनोअर आदि मुख्य यंत्र हैं।

(v) इस प्रकार की कृषि की मुख्य फसलें गेहूँ, जौ, जई, राई, तिलहन आदि बोई जाती है।

(vi) खाद्यान्नों को सुरक्षित रखने के लिए बड़े-बड़े माल गोदाम बनाए जाते हैं।

(vii) इस कृषि में मानवीय श्रम का उपयोग न्यूनतम होता है।

(viii) इस कृषि में प्रति हेक्टेयर उपज कम तथा प्रति व्यक्ति उपज अधिक होती है।

(ix) इस प्रकार की कृषि शीतोष्ण कटिबन्धीय घास के मैदानों में की जाती है।

(x) यूरेशिया के स्टेपीज, उत्तरी अमेरिका के प्रेयरीज, अर्जेन्टाइना के पम्पास, दक्षिणी अफ्रीका के वेल्डस, आस्ट्रेलिया के डाउन्स तथा न्यूजीलैंड के कैंटरबरी के मैदानों में इस प्रकार की कृषि की जाती है।

(xi) इस कृषि के क्षेत्रों में निरन्तर जनसंख्या वृद्धि के कारण कृषि क्षेत्र निरन्तर घटता जा रहा है।

(xii) इस प्रकार की कृषि करने वाले सभी देश विकसित हैं।

(xiii) यह कृषि यंत्रीकृत व उच्च तकनीक पर आधारित कृषि है।

22. विश्व में जनसंख्या के वितरण को प्रभावित करने वाले भौगोलिक कारकों की विवेचना कीजिए। 

Discuss the geographical factors influencing the distribution of population in the world.

उत्तर- जनसंख्या वितरण एवं घनत्व को प्रभावित करने वाले कारक निम्नलिखित है:-

(A) भौगोलिक कारक-
(i) जल की उपलब्धता-
      जल जीवन का सर्वाधिक महत्वपूर्ण कारक है। अतः लोग उन क्षेत्रों में बसने को प्राथमिकता देते हैं जहाँ जल आसानी से उपलब्ध होता है। यही कारण है कि नदी-घाटियाँ विश्व के सबसे सघन घने बसे हुए क्षेत्र हैं।
(ii) भू-आकृति- 
    लोग समतल मैदानों और मंद ढालों पर बसने को वरीयता देते हैं क्योंकि ऐसे क्षेत्र फसलों के उत्पादन सड़क, निर्माण और उद्योगों के लिए अनुकूल होते हैं। गंगा का मैदान विश्व के सर्वाधिक सघन जनसंख्या वाले क्षेत्रों में से एक है जबकि हिमालय के पर्वतीय भाग विरल जनसंख्या वाले क्षेत्र हैं।
(iii) जलवायु-     
      अति उष्ण अथवा ठंडे मरुस्थलों की विषम जलवायु मानव बसाव के लिए सुविधाजनक नहीं होती है अर्थात सुविधाजनक जलवायु वाले क्षेत्र जिनमें अधिक मौसमी परिवर्तन नहीं होते वहाँ अधिक लोगों का बसाव होता है।
(iv) मृदाएँ-
      कृषि तथा इससे संबंधित क्रियाओं के लिए उपजाऊ मृदाओं का महत्वपूर्ण है इसीलिए उपजाऊ दोमट मिट्टी वाले प्रदेशों में अधिक लोगों का निवास होता है क्योंकि यह मृदाएँ गहन कृषि का कार्य के लिए उपयुक्त होती है।
(B) आर्थिक कारक-
(i) खनिजों की उपस्थिति-
      खनिजों से युक्त क्षेत्र उद्योगों को आकृष्ट करते हैं क्योंकि खनन और औद्योगिक गतिविधियाँ रोजगार उत्पन्न करते हैं। अतः कुशल एवं अर्ध कुशल कर्मी इन क्षेत्रों में पहुँचते हैं और जनसंख्या को सघन बना देते हैं।
(ii) नगरीकरण-
      नगर रोजगार के बेहतर अवसर, शैक्षणिक व चिकित्सा संबंधी सुविधाएँ तथा परिवहन और संचार के बेहतर साधन प्रस्तुत करते हैं। इस कारण ग्रामीण क्षेत्रों से नगरीय क्षेत्रों में प्रवास होता है। इस प्रकार नगर के आकार में वृद्धि होती है।
(iii) औधोगिकरण-
       औद्योगिक पेटियाँ रोजगार के अवसर उपलब्ध कराती है और बड़ी संख्या में लोगों को आकर्षित करती है। इनमें केवल कारखानों के श्रमिक ही नहीं होते बल्कि परिवहन परिचालक, दुकानदार, बैंक कर्मी, डॉक्टर, अध्यापक तथा अन्य सेवाएँ उपलब्ध कराने वाले भी होते हैं।
(C) सामाजिक एवं सांस्कृतिक कारक-      
        कुछ स्थान धार्मिक अथवा सांस्कृतिक महत्व के कारण अधिक लोगों को आकर्षित करते हैं। ठीक इसी प्रकार लोग उन क्षेत्रों को छोड़कर चले जाते हैं जहाँ सामाजिक और राजनीतिक अशांति होती है। कई बार सरकारें लोगों को विरल जनसंख्या वाले क्षेत्रों में बसने अथवा भीड़-भाड़ वाले स्थानों से चले जाने के लिए प्रोत्साहित करती है।

23. अन्तरराष्ट्रीय व्यापार में पनामा नहर मार्ग के महत्त्व का वर्णन कीजिए।

Describe the importance of the Panama canal route in international trade.

उत्तर- अन्तरराष्ट्रीय व्यापार में पनामा नहर मार्ग के महत्त्व-

          पनामा नहर को विस्तार के बाद 26 जून 2016 को विशाल जहाजों के लिए खोल दिया गया। इसके विस्तार पर करीब 5.4 अरब डॉलर खर्च हुए। चीन के एक विशाल जहाज का कास्को शिपिंग पनामा ने इस विस्तारित नहर का उ‌द्घाटन किया। करीब 9000 कंटेनरों के साथ जहाज ने नहर में प्रवेश किया। नहर में पहले की तुलना में 3 गुना ज्यादा बड़े जहाज गुजर सकेंगे। इससे पनामा नहर प्राधिकरण को 2021 तक सालाना लगभग 2.1 अरब डॉलर का राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है।

      अमेरिका के पूर्वी और पश्चिमी तटों के बीच की दूरी इस नहर से होकर गुजरने पर तकरीबन 8,000 मील घट जाती है क्योंकि इसके ना होने की स्थिति में जलयानों को दक्षिण अमेरिका के दक्षिणी छोर केप हॉर्न अंतरीप से होकर चक्कर लगाते हुए जाना पड़ता था। पनामा नहर को पार करने में जलयानों को 8 घंटे का समय लगता है।

Panama Canal

       इस नहर के द्वारा समुद्री मार्ग से न्यूयॉर्क एवं सैन फ्रांसिस्को के मध्य लगभग 13000 किलोमीटर की दूरी कम हो गई है। इसी प्रकार पश्चिमी यूरोप और संयुक्त राज्य अमेरिका के पश्चिमी तट, उत्तर पूर्वी और मध्य संयुक्त राज्य अमेरिका और पूर्वी तथा दक्षिण पूर्वी एशिया के मध्य की दूरी बेहद कम हो गई है।

      पनामा नहर जल मार्ग से होकर विश्व के लगभग 5% से अधिक जहाज गुजरते हैं। इस नहर द्वारा अमेरिका, कनाडा, पश्चिमी यूरोप, चीन, कोरिया, और दक्षिण अमेरिका के अन्य देशों की कंपनियों द्वारा ऑटोमोबाइल, खाद्य पदार्थ, वस्त्र, दवाइयाँ, रसायन, मशीनरी, कोयला, पेट्रोलियम आदि विभिन्न उत्पादों का परिवहन किया जाता है। इस नहर का अधिकतम उपयोग अमेरिकी जलयान करते हैं जो चीन, जापान, कोलंबिया तथा साउथ कोरिया को जाते हैं।

24. भारतीय कृषि की समस्याओं की विवेचना कीजिए।

Discuss the problems of Indian agriculture.

उत्तर- भारत एक कृषि प्रधान देश है, परन्तु यहाँ कृषि की दशा संतोषजनक नहीं है। भारत की जनसंख्या का लगभग 70% भाग कृषि कार्य में लगा हुआ है लेकिन इसके उपरान्त भी भारतीय कृषक की दशा अच्छी नहीं है। 

        भारतीय किसान कृषि कार्य को एक व्यवसाय के रूप में नहीं करता है, बल्कि जीविकोपार्जन के लिए करता है। कृषि की पुरानी विधियों, पूँजी की कमी, भूमि सुधार की कमी, विपणन एवं वित्त सम्बन्धी कठिनाइयों आदि के कारण भारतीय कृषि की उत्पादकता अत्यन्त न्यून है। भारतीय कृषि की कुछ प्रमुख समस्याएँ निम्नलिखित हैं-

(i) भूमि पर जनसंख्या का निरन्तर बढ़ता हुआ भार:-

 भारत में जनसंख्या तीव्र गति से बढ़ रही है, अतः भूमि पर जनसंख्या का भार निरन्तर बढ़ता जा रहा है। जनसंख्या वृद्धि के कारण प्रतिव्यक्ति उपलब्ध भूमि का औसत कम होता जा रहा है।

(ii) भूमि का असमान वितरण:-

       भारत में भूमि का वितरण बहुत ही असमान एवं असन्तुलित है। देश में आज भी 62 प्रतिशत कृषि भूमि केवल 10 प्रतिशत किसानों के पास है तथा शेष 38 प्रतिशत भाग ही 90 प्रतिशत किसानों के पास है। 

(iii) कृषि जोतों का बिखराव एवं भूमि का विभाजन:-

         भारत में उत्तराधिकार के नियमों के कारण भूमि का बंटवारा होता रहता है। इस कारण खेतों का आकार बहुत छोटा हो गया है। छोटे-छोटे खेत एक स्थान पर न होकर अनेक स्थानों पर बिखरे हुए रहते हैं। इस कारण आधुनिक यंत्रों के द्वारा उन्नत कृषि नहीं की जा सकती है।

(iv) कृषि की न्यून उत्पादकता:-

        1970 तक देश के अधिकांश भागों में औसत उत्पादन स्तर अधिकांश विकसित व कई विकासशील देशों (मैक्सिको, ब्राजील, फिलीपीन्स) से भी काफी कम रहा, लेकिन अब हरित क्रांति एवं सरकारी प्रयत्नों से स्थिति में कुछ सुधार अवश्य हुआ है।

(v) सिंचाई के साधनों की कमी:-

       भारतीय कृषि अधिकतर मानसूनी वर्षा पर ही निर्भर है और मानसून हमेशा अनियमित बना रहता है।

(vi) कृषि आदानों का अभाव:-

       भारतीय कृषकों के पास कृषि आदानों (कृषि सामाग्रियों) का हमेशा अभाव बना रहता है, जिससे वे अच्छे बीज, खाद, सिंचाई, कृषि यंत्र आदि का उपयोग नहीं कर पाते हैं। 

(vii) साख सुविधाओं की कमी:-

        भारतीय कृषकों की आर्थिक स्थिति कमजोर है, इस कारण उनके सामने हमेशा आर्थिक संकट बना रहता है। ग्रामीण क्षेत्रों में साख-सुविधाओं का आज भी अभाव है। अतः कृषकों को वित्त पूर्ति के लिए गांव के महाजन एवं साहूकारों पर ही निर्भर रहना पड़ता है। 

(viii) मृदा अपरदन:-

        मृदा अपरदन के कारण कृषि भूमि को क्षति पहुंचती है, जिससे भूमि की उपजाऊ शक्ति कम हो जाती है। 

(ix) धार्मिक एवं सामाजिक कारण:-

      भारतीय कृषक भाग्यवादी एवं अंधविश्वासी होता है। वह कृषि के विकास पर व्यय करने की अपेक्षा शादी, मृत्यु-भोज, सामाजिक रीति-रिवाजों व त्योहारों पर अपनी क्षमता से अधिक खर्च करता है। 

(x) कृषि बीमा का अभाव:-

        भारत में कृषि बीमा का अभाव है। किसानों को किसी-किसी वर्ष बाढ़, सूखा एवं विभिन्न प्रकार के कृषि रोगों से कृषि उत्पादन में भारी क्षति उठानी पड़ती है, यहाँ तक कि उस आय से वह उत्पादन का खर्च भी प्राप्त नहीं कर पाता और उनकी स्थिति इतनी दयनीय हो जाती है कि वे आत्महत्या तक के लिए विवश हो जाते हैं। 

(xi) विपणन व्यवस्था का अभाव:-

         विपणन व्यवस्था का अभाव भारतीय किसान की एक महत्वपूर्ण समस्या है, क्योंकि इसके अभाव में किसान को अपने फसल उत्पादों का उचित मूल्य प्राप्त नहीं हो पाता है। 

25. भारत में लौह अयस्क के वितरण का विवरण दीजिए।

Give an account of the distribution of iron ore in India.

उत्तर- भारत में लौह अयस्क प्रायः सभी राज्यों में पाया जाता है परन्तु यहाँ के कुल भण्डार का 96% कर्नाटक, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, गोवा, झारखण्ड, राज्यों में सीमित है। शेष भण्डार तमिलनाडु, आन्ध्रप्रदेश, महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यों में अवस्थित है। भारत में 1950-51 में 42 लाख टन लोहे का उत्पादन हुआ जो 2004-05 में बढ़कर 1427.1 लाख टन हो गया। अतः लोहे के उत्पादन में भारी विकास हुआ है।

        कर्नाटक राज्य भारत का लगभग एक-चौथाई लोहा उत्पादन करता है। यहाँ बेल्लारी, हास्पेट, सुदूर क्षेत्रों में लौह अयस्क की खानें हैं।
         
      छत्तीसगढ़ देश का दूसरा उत्पादन राज्य है जो देश का करीब 20 प्रतिशत लोहा उत्पन्न करता है। दाँतेवाड़ा जिले का बैलाडिला तथा दुर्गा जिले के डल्ली एवं राजहरा प्रमुख उत्पादक हैं। रायगढ़, विलासपुर तथा सरगुजा अन्य उत्पादक जिले हैं। यहाँ का अधिकांश लोहा विशाखापट्नम बंदरगाह से जापान को निर्यात किया जाता है।
           
        उड़ीसा देश का 19 प्रतिशत लोहा उत्पादन करता है। यहाँ की प्रमुख खानें गुरु माहिषानी, बादम पहाड़ (मगूरगंज) एवं किरिबुरू हैं।
         
        गोवा देश का चौथा बड़ा लोहा उत्पादक राज्य है तथा 16 प्रतिशत देश का लोहा यहीं से प्राप्त होता है। यहाँ की प्रमुख खाने साहक्वालिम, संग्यूम, क्यूपेम, सतारी, पौडा एवं वियोलिम में स्थित हैं। यहाँ के मर्मागांव पतन से लोहा निर्यात किया जाता है।
           
      झारखण्ड देश का पांचवां बड़ा अयस्क उत्पादक राज्य है और 15 प्रतिशत से अधिक लोहे का उत्पादन करता है। यहाँ के सिंहभूम, पलामू, धनबाद, हजारीबाग, लोहरदगा तथा राँची मुख्य उत्पादक जिले हैं।
   
       महाराष्ट्र में लौह अयस्क की खाने चन्द्रपुर, रत्नागिरि और भण्डारा जिलों में स्थित हैं।
             
      आन्ध्रप्रदेश के कसीमनगर, बारंगल, कुर्नुल, कड़प्पा आदि जिले लौह अयस्क उत्पादक हैं जबकि तमिलनाडु के तीर्थ मल्लाई पहाड़ियों (सलेम) एवं यादपल्ली (नीलगिरी) क्षेत्र में लोहे के भण्डार हैं।
Geography Model Paper 2025

26. भारत का मानचित्र बनाइए और निम्नलिखित को प्रदर्शित कीजिए:

(A) कांडला

(B) राँची

(C) चेन्नई

(D) कोच्चि

(E) शिमला।

Draw a map of India and show the following:

(A) Kandla

(B) Ranchi

(C) Chennai

(D) Kochi

(E) Shimla

उत्तर-

 



Read More:-

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के भूगोल का सम्पूर्ण प्रश्नोत्तर

(खण्ड 1: मानव भूगोल के मूल सिद्धांत)

Part 1: Principal of Human Geography
बिहा बोर्ड कक्षा 12वीं के भूगोल का सम्पूर्ण प्रश्नोत्तर
(खण्ड 2: भारत- लोग और अर्थव्यवस्था)
Part 2: India- People and Economy

PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER सम्पूर्ण हल सहित (बिहार बोर्ड भूगोल 12वीं कक्षा)

I ‘Dr. Amar Kumar’ am working as an Assistant Professor in The Department Of Geography in PPU, Patna (Bihar) India. I want to help the students and study lovers across the world who face difficulties to gather the information and knowledge about Geography. I think my latest UNIQUE GEOGRAPHY NOTES are more useful for them and I publish all types of notes regularly.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

error:
Home