Unique Geography Notes हिंदी में

Unique Geography Notes in Hindi (भूगोल नोट्स) वेबसाइट के माध्यम से दुनिया भर के उन छात्रों और अध्ययन प्रेमियों को काफी मदद मिलेगी, जिन्हें भूगोल के बारे में जानकारी और ज्ञान इकट्ठा करने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस वेबसाइट पर नियमित रूप से सभी प्रकार के नोट्स लगातार विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रकाशित करने का काम जारी है।

GENERAL COMPETITIONSComplete Geography MaterialNCERT CLASS 7Special Notes For UGC NET/JRF

NCERT CLASS- 7Th TOTAL OBJECTIVE  GEOGRAPHY  SOLUTIONS / वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर

 NCERT CLASS- 7Th TOTAL OBJECTIVE  GEOGRAPHY  SOLUTIONS

वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर (हिन्दी माध्यम)   


 NCERT CLASS- 7Th TOTAL OBJECTIVE     

वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर    

1. इनमें से कौन-सा प्राकृतिक परितंत्र नहीं है?
(i) मरुस्थल
(ii) ताल
(iii) वन
उत्तर – (ii) ताल

2. इनमें से कौन सा मानवीय पर्यावरण का घटक नहीं है?
(i) स्थल
(ii) धर्म
(iii) समुदाय
उत्तर – (i) स्थल

3. इनमें से कौन-सा मानव-निर्मित पर्यावरण है?
(i) पहाड़
(ii) पर्वत
(iii) सड़क
उत्तर – (iii) सड़क

4. इनमें से कौन-सा पर्यावरण के लिए खतरा है?
(i) पादप-वृद्धि
(ii) जनसंख्या वृद्धि
(iii) फसल वृद्धि
उत्तर –(ii) जनसंख्या वृद्धि

5. द्रवित मैग्मा से बने शैल-
(i) आग्नेय
(ii) अवसादी
(iii) कायांतरित
उत्तर – (i) आग्नेय

6. पृथ्वी की सबसे भीतरी परत-
(i) पर्पटी
(ii) क्रोड
(iii) मैंटल
उत्तर – (ii) क्रोड

7. सोना, पेट्रोलियम एवं कोयला किसके उदहारण है?
(i) शैल
(ii) खनिज
(iii) जीवाश्म
उत्तर – (ii) खनिज

8. शैल, जिसमें जीवाश्म होते हैं-
(i) अवसादी
(ii) कायांतरित
(iii) आग्नेय
उत्तर – (i) अवसादी

9. पृथ्वी की सबसे पतली परत हैं-
(i) पर्पटी
(ii) मैंटल
(iii) क्रोड
उत्तर – (i) पर्पटी

10. काई एवं लाइकेन पाए जाते हैं-
(i) रेगिस्तानी वनस्पति में
(ii) उष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन में
(iii) टुन्ड्रा वनस्पति में
उत्तर – (iii) टुन्ड्रा वनस्पति में

11. कांटेदार झाड़ियाँ मिलती हैं-
(i) गर्म एवं आद्र, उष्णकटिबंधीय जलवायु में
(ii) गर्म एवं शुष्क ,रेगिस्तानी जलवायु में
(iii) ठंडी ध्रुवीय जलवायु में
उत्तर – (ii) गर्म एवं शुष्क,रेगिस्तानी जलवायु में

12. उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन का एक सामान्य जानवर:
(i) बन्दर
(ii) जिराफ
(iii) ऊँट
उत्तर –(i) बन्दर

13. शंकुधारी वन की एक महत्वपूर्ण वृक्ष प्रजाति:
(i) रोजवुड
(ii) चीड़
(iii) सागवान
उत्तर –(ii) चीड़

14. स्टेपी घसस्थल पाए जाते हैं-
(i) दक्षिण अफ्रीका
(ii) आस्ट्रेलिया
(iii) मध्य एशिया
उत्तर – (iii) मध्य एशिया

15. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस हमें सूर्य की हनिकारक किरणों से बचाती है?
(i) कार्बन डाईऑकसाईड
(ii) नाईट्रोजन
(iii) ओजोन
उत्तर – (iii) ओजोन

16. वायुमंडल की सबसे महत्वपूर्ण परत है-
(i) क्षोभमंडल
(ii) बाह्य वायुमंडल
(iii) मध्यमंडल
उत्तर – (i) क्षोभमंडल

17. वायुमंडल की निन्म परतों में कौन सी बादल विहीन है?
(i) क्षोभमंडल
(ii) समतापमंडल
(iii) मध्यमंडल
उत्तर – (ii) समतापमंडल

18. वायुमंडल की परतों में जब हम ऊपर जातें हैं, तब वायुदाब-
(i) बढ़ता है
(ii) घटता है
(iii) समान रहता है
उत्तर –(ii) घटता है

19. जब वृष्टि तरल रूप में पृथ्वी पर आती है, उसे हम कहते हैं
(i) बादल
(ii) वर्षा
(iii) हिम
उत्तर –(ii) वर्षा

20. वह प्रक्रम जिस में जल लगातार अपने स्वरुप को बदलता रहता है और महासागर, वायुमंडल एवं स्थल के बीच चक्कर लगाता रहता है?
(i) जल चक्र
(ii) ज्वार भाटा
(iii) महासागरीय धाराएँ
उत्तर – (i) जल चक्र

21. सामान्यत: गर्म महासागरीय धाराएँ उत्पन्न होती है :
(i) ध्रुव के निकट
(ii) भूमध्य रेखा के निकट
(iii) दोनों में से कोई नहीं
उत्तर – (ii) भूमध्य रेखा के निकट

22. दिन में दो बार नियम से महासागरीय जल का उठना एवं गिरना कहलाता है?
(i) ज्वार-भाटा
(ii) महासागरीय धाराएँ
(iii) तरंगें
उत्तर –(i) ज्वार-भाटा

23. काई एवं लाइकेन पाए जाते हैं
(i) रेगिस्तानी वनस्पति में
(ii) उष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन में
(iii) टुन्ड्रा वनस्पति में
उत्तर – (iii) टुन्ड्रा वनस्पति में

24. कांटेदार झाड़ियाँ मिलती हैं
(i) गर्म एवं आर्द्र,उष्णकटिबंधीय जलवायु में
(ii) गर्म एवं शुष्क ,रेगिस्तानी जलवायु में
(iii) ठंडी ध्रुवीय जलवायु में
उत्तर – (ii) गर्म एवं शुष्क ,रेगिस्तानी जलवायु में

25. उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन का एक सामान्य जानवर:
(i) बन्दर
(ii) जिराफ
(iii) ऊँट
उत्तर –(i) बन्दर

26. शंकुधारी वन की एक महत्वपूर्ण वृक्ष प्रजाति:
(i) रोजवुड
(ii) चीड़
(iii) सागवान
उत्तर –(ii) चीड़

27. स्टेपी घसस्थल पाए जाते हैं-
(i) दक्षिण अफ्रीका
(ii) आस्ट्रेलिया
(iii) मध्य एशिया
उत्तर – (iii) मध्य एशिया

28. इनमें से कौन संचार के साधन नही है?
(i) टेलीफोन
(ii) पुष्तक
(iii) मेज
उत्तर – (iii) मेज

29. इनमें से कौन-सा सड़क का भूमिगत निर्माण हैं?
(i) फ्लाईओवर
(ii) एक्सप्रेस वे
(iii) सब वे
उत्तर – (iii) सब वे

30. किसी द्वीप पर पहुँचने के लीए, निम्न में से कौन-सा यातायात साधन उपयुक है?
(i) जहाज
(ii) रेलगाड़ी
(iii) कार
उत्तर – (i) जहाज

31. यातायात का कौन-सा साधन पर्यावरण को प्रदूषित नहीं करता?
(i) साईकिल
(ii) बस
(iii) हवाईजहाज
उत्तर –(i) साईकिल

32. टूकन क्या है
(i) पक्षी
(ii) पशु
(iii) फसलें
उत्तर –(i) पक्षी

33.मैनियॉक कहाँ का प्रमुख भोजन है?
(i) गंगा बेसिन
(ii) अफ्रीका
(iii) अमेजन
उत्तर – (iii) अमेजन

34. कोलकाता किस नदी के तट पर स्थित है?
(i) औरेंज
(ii) हुगली
(iii) भागीरथी
उत्तर – (ii) हुगली

35. देवदार एवं फर किसके प्रकार है?
(i) शंकुधारी वृक्ष
(ii) पर्णपाती वृक्ष
(iii) क्षुप
उत्तर –(i) शंकुधारी वृक्ष

36. बंगाल टाईगर कहाँ मिलते है?
(i) पर्वतों में
(ii) डेल्टा क्षेत्रों में
(iii) अमेजन में
उत्तर –(ii) डेल्टा क्षेत्रों में

37. मिसीसिपी नदी अपवाहित करती है-
(i) कनाडा
(ii) अफ्रीका
(iii) संयुक्त राज्य अमेरिका
उत्तर – (iii) संयुक्त राज्य अमेरिका

38. ड्रेकेंन्सवर्ग पर्वत किसके पश्चिम में स्थित हैं?
(i) प्रेअरी
(ii) वेल्ड
(iii) पंपास
उत्तर – (ii) वेल्ड

39. मोरिनो प्रजाति है?
(i) मछली
(ii) हाथी
(iii) भेड़
उत्तर – (iii) भेड़

40. किम्बरले किसके लिए प्रसिद्ध है?
(i) हीरा
(ii) चाँदी
(iii) प्लैटिनम
उत्तर –(i) हीरा

41. सहारा अफ्रीका के किस भाग में स्थित हैं?
(i) दक्षिणी
(ii) उत्तरी
(iii) पश्चिमी
उत्तर – (ii) उत्तरी

42. सहारा किस प्रकार का रेगिस्तान है?
(i) ठंडा
(ii) गर्म
(iii) मृदु
उत्तर –(ii) गर्म

43. लद्धाख रेगिस्तान के अधिकांश निवासी है-
(i) ईसाई एवं मुसलमान
(ii) बौद्ध एवं मुसलमान
(iii) ईसाई एवं बौद्ध
उत्तर –(ii) बौद्ध एवं मुसलमान

44. रेगिस्तान की विशेषता है-
(i) विरल वनस्पति
(ii) अधिक वर्षण
(iii) अल्प जलवाष्पण
उत्तर – (i) विरल वनस्पति

45. लद्धाख में ‘हेमिस’ प्रसिद्ध है-
(i) मंदिर
(ii) चर्च
(iii) बौद्ध मठ
उत्तर – (iii) बौद्ध मठ

46. मिस्र निम्नलिखित फस के लिए प्रसिद्ध है-
(i) गेहूँ
(ii) मकई
(iii) कपास
उत्तर –(iii) कपास

7Th TOTAL OBJECTIVE
कपास की खेती

7Th TOTAL OBJECTIVE


Read More:

Tagged:
I ‘Dr. Amar Kumar’ am working as an Assistant Professor in The Department Of Geography in PPU, Patna (Bihar) India. I want to help the students and study lovers across the world who face difficulties to gather the information and knowledge about Geography. I think my latest UNIQUE GEOGRAPHY NOTES are more useful for them and I publish all types of notes regularly.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

error:
Home